सरकारी योजनाओं की सूची
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भारत सरकार योजनाओं के तहत साल 2014 से 2017 तक बहुत सारी नई योजनाएं शामिल हुई हैं जिनका लाभ बहुत से लोगों ने उठाया है। 100 से अधिक योजनाएं शुरू की गईं और पुरानी योजनाओं को भी फिर से शुरू किया गया । इनमे से कुछ योजनाएं सामजिक कल्याण के लिए भी शुरू की गईं हैं।
- अटल जन आहार योजन – इस योजना के तहत दिल्ली के गरीबों को 10 रूपये में भोजन।
- कृषक सहकारी ऋण मित्र योजना – यह योजना किसानों के ऋण वापस वाली योजना है।
- भावान्तर भरपाई योजना – किसानों की सब्जियों का निर्धार मूल्य करने के लिए ।
- किसान उदय योजना – इस योजना के तहत किसानो को नए कुशल ऊर्जा पंप सेट मिलेंगे।
- दीन दयाल स्पर्श योजना – इस योजना के द्वारा फिलेटली को बढ़ावा दिया जायगा।
- शादी शगुन योजना – इस योजना के तहत मुस्लिम लड़कियो को 51000 रुपयों की मदद मिलेगी।
- मंत्री सहज बिजली – इस योजना के तहत 2019 में हर घर में बिजली होगी।
- मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना – इससे नवविवाहित जोड़ो को 35000 रुपयों की सहायता मिलेगी।
- उच्च शिक्षा ऋण योजना – इसके तहत गरीब लड़कियों की आर्थिक सहायता की जायगी।
- संचार क्रांति योजना – इसके तहत 55 लाख स्मार्ट फ़ोन बांटे जाएंगे ।
- पंजाब शहरी आवास योजना 2017 – इस योजना के तहत SC / BC परिवारों को मुफ्त में घर मिलेंगे।
- प्रधान मंत्री वाया वंदना योजना – यह वरिष्ठ लोगों को पेंशन देने की योजना है।
- प्रधानमंत्री ग्राम परिवहन योजना – इस योजना से महिलाओं को ब्याज के बिना वाहन लोन मिलेगा।
- प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना – इससे गर्भवती और स्तनपान कराने वाली माताओं को 6000 रुपयों की मदद दी जाएगी।
- कर्मचारी भविष्य निधि संगठन – इसके तहत अगले 2 सालों में 10 लाख घरों का निर्माण किया जाएगा।
- भारत के वीर वेब पोर्टल ऐप – इस योजना के तहत वीर शहीदों के परिवारों की ऑनलाइन मदद की जा सकती है।
- पत्रकार सम्मान योजना – यह योजना बिहार के पत्रकारों की पेंशन योजना है।
- निःशुल्क लैपटॉप योजना – इसके तहत बिहार के कॉलेज के छात्रों को मुफ्त लैपटॉप दिया जाएगा ।
- राष्ट्रीय वयोश्री योजना – यह योजना वरिष्ठ लोगों के लिए जीवन सहायक योजना है।
- विधुर पेंशन योजना हरियाणा – इस योजना के तहत विधुर को 1600 रुपये मासिक पेंशन दी जाएगी।
- मुफ्त मोबाइल योजना – झारखंड राज्य सरकार के द्वारा महिलाओं को मुफ्त मोबाइल दिए जाएंगे ।
- प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान – इसका उद्देश्य भारत को डिजिटल रूप से साक्षर करना है।
- प्रधानमंत्री आवास योजना होम लोन 2017 – इस योजना के तहत अवधि 15 से बढाकर 20 तक साल की गई।
- मिड-डे मील योजना – मदरसों के लिए यह योजना जल्द ही शुरू की जाएगी।
उत्तर प्रदेश सरकार की योजना 2017
उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा शुरू की गई सारी योजनाएं की सूची –
1.उत्तर प्रदेश किसान उदय योजना – इस योजना के तहत किसानो को ऊर्जा पंप दिए जाएंगे ।
2. मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना उत्तर प्रदेश – इस योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा हर नवविवाहित को 35000 रुपयों की मदद देगी।
3. प्रधान मंत्री मातृत्व वंदना योजना – इस योजना के तहत माँ बनने वाली औरत को उसके बच्चा पैदा होने पर 5000 रुपयों की सहायता मिलेगी जो उनके खाते में जमा होगी।
4. मुख्यमंत्री किसान एवं सर्वहित बीमा योजना- इस योजना से किसानों और कमजोर वर्ग के लोगों को सामाजिक मदद दी जायगी।
5. उत्तर प्रदेश फसल ऋण मोचन योजना – योग्य इच्छुक किसान कृषि लोन में छूठ का फायदा लेने के लिए खुद को इस योजना की वेबसाइटupsdc.gov.in पर रजिस्टर कर सकते है।
6. 10वीं पास लड़कियो के लिए 10,000 रुपये ईनाम – 10वीं कक्षा पास करने वाली हर लड़की को 10000 रूपये ईनाम मिलेगा।
7. स्वास्थ्य कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन – इस योजना के द्वारा राज्य स्वास्थ्य कार्ड पाने के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म upsects.in पर भरे जा सकते है ।
8. भाग्य लक्ष्मी योजना – इस योजना के द्वारा जन्मे बच्चे की माँ को 50,000 रूपये का बांड दिया जाएगा तथा 5100 रूपये नकद में मिलेंगे जो की खाते में जमा किये जाएंगे ।
9. अन्नपूर्णा भोजनालय योजना – इस भोजन के तहत अन्नपूर्णा भोजनालय के द्वारा सुबह, दोपहर और रात का खाना बहुत ही कम कीमत पर मिलेगा।
10. मुफ्त आवास योजना – इस योजना के तहत राज्य के बेघर गरीबो को मुफ्त आवास दिलवाए जाएंगे।
इन योजनाओं के तहत हर कोई इंसान लाभ उठा सकता है।
आप को ये लेख कैसा लगा…कमेंट बॉक्स में अपना बहुमूल्य सुझाव अवस्य दें….