विद्यार्थियों के लिए सद्विचार Thoughts for Students in Hindi
• कोई फर्क नहीं पड़ता की लोग आपके बारे में क्या सोचते है फर्क तो इससे पड़ता है की आप अपने बारे में क्या सोचते है ।
• बिना एकाग्र दिमाग के आप महान कार्य नहीं कर सकते. बिल गेट्स
• अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित करो और सभी दूसरे विचार को अपने दिमाग से निकाल दो यही सफलता की पूंजी है. स्वामी विवेकानन्द
• जैसा तुम सोचते हो वैसे ही बन जाते हो. गौतम बुद्ध
• सफलता पाने के लिए हमें पहले विश्वास करना होगा की हम कर सकते हैं. निकोस
Motivational Thoughts in Hindi for Student
• असफलता मुझे तब तक नहीं मिल सकती जब तक मेरी सफलता पाने की इच्छा मजबूत है. मन्दिनो
• एक नया दिन एक नयी ताकत और नए विचार के साथ आता है. एलेनोर रोसवैल्ट
• हमारी सबसे बढ़ी कमज़ोरी है की हम छोड़ देते हैं सफलता का एक रास्ता है की एक बार और प्रयास किया जाये. थॉमस एडिसन
• आपके पास सिमित समय है उसे दूसरे की ज़िंदगी जीने में बेकार मत करो। स्टीव जॉब्स
• में असफल नहीं हुआए मैंने सीखा की यह १०००० तरीके से काम नहीं करता । थॉमस एडिसन
• अगर आज का दिन आपकी ज़िंदगी का आखिरी दिन होगा तो क्या आप वही करोगे जो आप आज करने वाले हैं । स्टीव जॉब्स
• एक सकारात्मक क्रिया करने के लिए तुम्हे एक सकारात्मक दृष्ठि रखनी होगी। दलाई लामा
• आप तब तक नहीं हार सकते जब तक आप प्रयास करना नहीं छोड़ देते। अल्बर्ट आइंस्टीन
• अहंकार ज्ञान का उल्टा है द्य जितना ज्ञान होगा उतना कम अहंकार होगा। अल्बर्ट आइंस्टीन
• जब तक किसी काम को किया नहीं जाता तब तक वह असंभव लगता है। नेल्सन मंडेला
• कमजोर कभी माफ़ नहीं कर सकता माफ़ करने के लिए बहुत ताकत की ज़रूरत है कमज़ोर लोग माफ़ नहीं कर सकतेण। महात्मा गांधी
• सभी चिड़िया को बरसात में छाव मिल जाती है केवल बाज़ ही बदलो से ऊपर उठ पता है। अब्दुल् कलाम
• सपनें देखो सपनें विचारों में बदलते हैं और विचार क्रिया में । अब्दुल् कलाम
• तुम कभी नहीं जीत सकते जब तक तुम शुरू नहीं करते। हेलेन रोलैंड
• इस बात से फर्क नहीं पड़ता तुम कितनी गलती करते हो या कितनी धीरे बढ़ रहे होए उन लोगो से बहुत आगे हो जो जतल ही नहीं करते। टाॅनी रोबिस
Hindi Thoughts for School Students
• यदि आप वही करते हैं जो आप हमेशा से करते आये हैंए तो आपको उतना ही मिलेगा जो हमेशा से मिलता आया है। टोनी रॉबिंस
• मेरी कोई policy नहीं है मैं हर दिन अपना बेस्ट करता हु। अब्राहमलिंकन
• जब समय हमारा इंतजार नहीं करता हैए तो हम समय का इंतजार करने में अपना समय क्यों बर्बाद करें।
Thoughts in Hindi for Students
• इससे पहले की परिस्थितियां तुम्हारी जिंदगी की दिशा बदले उठोंए साहस दिखाओ और अपनी परिस्थितियों को ही बदल डालों।
• हमारे पास दो विकल्प है जीवन के अंतिम क्षणों में अफ़सोस करने का और वर्तमान को खुलकर जीने कर जीने का फैसला हमें ही करना है ।
• मुश्किलों में हिम्मत नहीं हारना चाहिए बल्कि मुश्किलों पर पलटकर वार करना चाहिए।
• सपनों को पूरा करने के लिए काबिल बनना पड़ता है वरना सपने जिंदगी बर्बाद कर देते हैं।
• हमारा मकसद अपने बच्चें को एक अच्छा इंसान बनाना होना चाहिए सफल तो वह स्वंय हो जायेगा ।