आप up police में ऑनलाइन FIR कैसे दर्ज करें CCTNS( CRIME & CRIMINAL TRACKING NETWORK SYSTEM) ऑनलाइन FIR UP में अपनी शिकायत कैसे दर्ज करे
आएये दोस्तों आज हम आपको janhitmejaari.com के माध्यम से बताते हैं की कैसे आप CCTNS( CRIME & CRIMINAL TRACKING NETWORK SYSTEM) UP की वेबसाइट पर अपनी FIR online दर्ज करा सकते हैं :
- सबसे पहले आप CCTNS( CRIME & CRIMINAL TRACKING NETWORK SYSTEM) UP( UTTAR PRADESH) की वेबसाइट cctnsup.gov.in/citizen/login.aspx पर जाकर रजिस्ट्रेशन करे .रजिस्ट्रेशन के लिए सबसे पहले वेबसाइट पर “ CREATE CITIZEN LOGIN “ पर क्लिक करे .उसमे सबसे पहले अपना नाम और लिंग को दर्ज करे .उसके बाद अपनी जन्म की तारीख का चुनाव कर दर्ज करे .उसके बाद अपनी ईमेल id को दर्ज करे .
- उसके बाद अपनी id टाइप का चयन करे . उदाहरण के लिए : PAN CARD , VOTER ID CARD , AADHAR CARD. उसके बाद अपनी id कार्ड नंबर को दर्ज करे जिसका आपने चयन किया है .
- उसके बाद अपना पता को दर्ज कर अपने राज्य का चयन करे फिर उसके अंतर्गत जिले का चयन करे .उसके बाद अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन का चुनाव करे .उसके बाद अपने जगह जहाँ अआप निवास करते है उसका डालकर दर्ज करे .
- उसके बाद अपनी “LOGIN DETAIL” में अपना मोबाइल नंबर दर्ज करे . उसके बाद अपना PASSWORD बनाकर “ PASSWORD “ में दर्ज करे और फिर “ CONFIRM PASSWORD “ में उसी PASSWORD को दर्ज करे . उसके बाद “ SUBMIT” पर क्लिक करे .
- उसके बाद दुबारा CCTNS( CRIME & CRIMINAL TRACKING NETWORK SYSTEM) UP की वेबसाइट पर जाकर अपने द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर और PASSWORD से LOG IN करे .
-
उसके बाद एक नया पेज खुलकर आएगा , उसमे “ शिकायत “ का चयन कर उसमे “ नयी शिकायत का पंजीकरण” पर क्लिक करे. उसके बाद सबसे पहले अपनी “ शिकायत की प्रकृति” का चयन करे . उदाहरण के लिए : जन विरोधी शिकायत , संगठन या विभाग के खिलाफ शिकायत , पुलिस अधिकारी के खिलाफ शिकायत , लोक सेवक (CIVIL) के खिलाफ शिकायत .
- उसके बाद “ घटना “ पर क्लिक कर सबसे पहले “ घटना की जगह “ में जिस जगह घटना घटी है उस जगह का नाम दर्ज करे . उसके बाद “ घटना के प्रकार “ में प्रकार को दर्ज करे .
- उसके बाद “ शिकायत प्रविष्टि विवरण “ पर क्लिक करे . इसमें जिस जगह घटना घटी हो यदि उस जगह के नजदीकी पुलिस स्टेशन जानते हो तो “ हां “ का चयन करे और पुलिस स्टेशन का नाम दर्ज करे .अन्यथा “ ना” का चयन करे .
- उसके बाद घटना के अंतर्गत जिले का चयन करे .उसके बाद आप जिस कार्यालय अपनी शिकायत दर्ज करवाना चाहते हो उसका चयन करे . उदाहरण के लिए : SSP OFFICE , SP CITY OFFICE , SHO OFFICE
- उसके बाद “ शिकायत विवरण “ में अपनी शिकायत का सम्पूर्ण विवरण ८००० characters में दर्ज करे .यदि कोई टिपण्णी करना चाहते हो तो “ टिपण्णी “ में अपनी टिपण्णी दर्ज करे .
-
यदि आपके पास कोई document है उसे “ UPLOAD “ में क्लिक कर अपलोड करे . अन्यथा फॉर्म सबमिट कर दे . आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और दिए गए ईमेल पर की तरफ से आपको “ पंजीकरण नंबर “ प्राप्त होगा . आप CCTNS( CRIME & CRIMINAL TRACKING NETWORK SYSTEM) UP की वेबसाइट पर जाकर दुबारा लोग इन कर उसमे “ पंजीकरण स्थिति “ पर क्लिक कर अपनी शिकात्यत की स्थिति जान सकते हैं
ध्यान रखें कि Online FIR दर्ज करवाने में आपको पुलिस अधिकारी की Help नहीं मिलेगी, इसलिए ज़्यादा से ज़्यादा जानकारी आप अपनी Online FIR में डालें. ये न हो कि पुलिस वाले ये कह कर पल्ला झाड़ लें कि आपने FIR में पूरी जानकारी नहीं दी.Online FIR का ये विकल्प बहुत सहायक है, इसलिए इसका उपयोग अपनी सुविधा के लिए ज़रूर करें.
[…] UP Police में ऑनलाइन FIR कैसे दर्ज करें – How to Regist… […]