आएये दोस्तों आज हम आपको अपनी वेबसाइट के माध्यम से बताते हैं की कैसे आप महाराष्ट्र सरकार वेबसाइट पर अपनी शिकायत online दर्ज करा सकते हैं :
१ सबसे पहले आप महाराष्ट्र सरकार की वेबसाइट “ grievances.maharashtra.gov.in/en ” पर जाएं .उसके बाद “ POST GRIEVANCE ” पर क्लिक करें .उसके बाद एक नया पेज खुलकर आएगा उसमे अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दर्ज करें .उसके बाद आपके द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर आपको “ OTP ”(ONE TIME PASSWORD) प्राप्त होगा . OTP को दर्ज कर सबमिट करें .
2 उसके बाद एक नया फॉर्म खुलकर आएगा उसमे सबसे पहले अपना नाम दर्ज करे .यदि आपकी शिकायत जिले के अंतर्गत OFFICE से जुड़े अधिकारी के खिलाफ है तो “ LEVEL OF ADMINISTRATION ” में “ DISTRICT ” का चुनाव करे उसके बाद अपने जिले तथा तालुका का चयन करे .उसके बाद “TYPE OF ADMINISTRATION” में जिसके खिलाफ शिकायत दर्ज करनी है उसका चयन करे . उदाहरण के लिए: COLLECTOR , ZILLA PARISHAD , MUNICIPAL CORPORATION , POLICE
3. यदि आपकी शिकायत मंत्रालय में काम कर रहे अधिकारी या फिर विभाग से जुडी है तो में “ MANTRALAYA ” का चयन करे .उसके बाद “ SELECT DEPARTMENT ” में जाकर “ DEPARTMENT” का चयन करे उदाहरण के लिए : FINANCE , REVENUE , AGRICULTURE , EDUCATION , MEDICAL
4. उसके बाद में जाकर अपनी शिकायत की प्रवृति “ NATURE OF GRIEVANCE ”का चयन करे . उदाहरण के लिए जिस विभाग के अंतर्गत आप शिकायत करना कहते है उसका विवरण
5. इसके बाद २००० कराक्टेर्स में अपनी शिकायत का सम्पूर्ण विवरण दर्ज करे .यदि आपके पास शिकायत से सम्बंधित कोई तस्वीर हो तो “ UPLOAD IMAGE FILE “ में जाकर UPLOAD करे .ध्यान रहे IMAGE की साइज़ २ MB से ज्यादा नहीं होनी चाहिए और FILE PNG,JPEG में ही होना चाहिए .यदि आपके पास कोई दस्तावेज हो तो “ UPLOAD DOC ” में जाकर UPLOAD करे .ध्यान रहे FILE का FORMAT PDF में होना चाहिये और FILE की साइज़ २ MB से ज्यादा नहीं होनी चाहिए .
6. उसके बाद निचे दिए हुए कोड को डालकर “ PREVIEW ” पर क्लिक करे .यदि कोड पढने में असमर्थ हो तो REFRESH पर क्लिक कर नए कोड को दर्ज करे .” PREVIEW” के बाद आपका फॉर्म खुलकर आ जाएगा , यदि कोई त्रुटी हो तो “EDIT” पर क्लिक करे अन्यथा पर “SUBMIT “क्लिक करे .
7. सबमिट करने के पश्चात आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर आपको “ TOKEN NUMBER “ प्राप्त होगा . यदि आप अपनी शिकायत की STATUS अवगत होना चाहते हैं तो महारष्ट्र सरकार की वेबसाइट पर जाकर “ TRACK GRIEVANCE “ पर क्लिक करे . उसके बाद अपना “ TOKEN NO. “ दर्ज कर आप अपनी शिकायत की स्थिति के बारे में जान सकते हैं .
महाराष्ट्र में विमल मानिकचंद रजनीगंधा गैरकानूनी तरीके से बिक रहा है करोड़ों का रोज टर्नओवर है इसमें पुलिस वाले को हफ्ता लाखों में मिलता है फिर इसे बैंड करना सरकार महाराष्ट्र के हर कोने में विमल गुटका मिलता है मुंबई पुणे करोड़ों का विमल गुटका पर व्यापार होता है इसमें पुलिस वालों की बहुत बड़ी भूमिका है रोज का करोड़ों का हफ्ता होता है जब सरकार ने बैंड करने के बाद भी महाराष्ट्र में खुलेआम गुटका मिलता है तो पुलिस क्या सो रही हैं क्योंकि पुलिस वाले हफ्ता खाते हैं श्री उदय ठाकरे जी इस पर एक्शन लेकर तुरंत प्रभाव से बंद करवाएं आज के बच्चों के गुटके की लत लगने से कैंसर की बीमारी महाराष्ट्र में बहुत ज्यादा फैल रही है यह गुटके कर्नाटक से और गुजरात से एक घुट के आते हैं बॉर्डर पर सरल से पैसा देकर जाने देते हैं आप इसकी तो पास करा सकते हैं इनके लिए आप अलग से विभाग तो पास के लिए भेज सकते हैं
(1)सेवा में। श्रीमान रेलवे ट्रेन सबसे बड़े अधिकारी महोदय जी नई दिल्ली विषय DL1बोगी याअचानक नीचे उतार दिया किसी प्रकार की बिना सूचना दिए हो समय पर फिर पीछे का जनरल डिब्बे तक नहीं पहुंच पाया गाड़ी चल दी दोषियों पर उचित कार्रवाई हेतु संबंध में महोदय जी। निवेदन है मैं महेंद्र पटेल उम्र 3 7 दमोह मध्य प्रदेश का निवास हू दिनांक 30 /9/ 2021 को ट्रेन करीब 2 घंटे लेट थी जनरल बोगी dl1 सीट नंबर दो पीएनआर नंबर6818895729 है durg से कामटी स्टेशन तक कोई समस्या नहीं कामटी में बिना सूचना दिए बगैर किसी कार्य से बोगी को खाली करवा दिया गया कुछ लोग तो नजदीकी बोगी मैं चढ गए अंदर से दरवाजा बंद कर लिया इस करण इंजन से सबसे पीछे की जनरल बोगी तक समय पर नहीं पहुंच पाए हम पांच लोग गाड़ी पर नहीं चढ पाए गाड़ी निकल गई रात के समय बस सेवा भी उपलब्ध नहीं थी इस कारण बस स्टैंड पर काफी समस्याओं का सामना करते हुए रात बितानी पड़ी मुझे न्यायालय की पेसी पर अहमदाबाद हाई कोर्ट में उपस्थित होना था साधन न मिलने के कारण रेलवे के कर्मचारी की गलती के कारण नहीं पहुंच पाया उपस्थित ही नहीं हुई महोदय जी अगर मेरे ऊपर न्यायालय की कोई कार्रवाई होती है तो इसका जिम्मेदार रेल प्रशासन होगामहोदय जीआपसे निवेदन है दोषियों को उचित करवाई करने कि कृपया करेंआपसे आपका सदा आभारी रहूंगा नमस्कार जय हिंद जय भारतआवेदक महेंद्र पटेल। (1)एड्रेस पॉलिटेक्निक कॉलेज के पीछे जबलपुर नाका दमोह मध्य प्रदेश स्थाई निवासी हूं। (1)गुजरात गांधीनगर का एड्रेस यहां पर मैं काम करता हूं एड्रेस करसन भाई के मकान में एमटीएस बस स्टैंड के पास पोस्ट गांव खात्राज तहसील कलोल जिला गांधीनगर राज्य गुजरात पिन नंबर 382721। मोबाइल नंबर 99 74 74 63 80। PNR-6818895729
Trn:02834
Dt:30-09-21
Frm DURG to ADI
Cls:2S
P1-DL 1,2
Chart Prepared
For Enquiry/Complaint/Assistance,please dial 139
Indian Railway
एक आदमी हमसे मगवाऐ
माननीय मुख्यमंत्री आदरणीय श्री एकनाथजी शिंदे साहेब यांना नमस्कार। ।। मी जयप्रकाश सावंत संकेश्वर जिल्हा बेळगांव कर्नाटक सर्वप्रथम आपण मुख्यमंत्री पदी विराजमान झालात त्याबद्दल आपले हार्दिक अभिनंदन जे महाराष्ट ला हवं होतं ते तुमच्या मुळे झालं लवकर झालं ते बर झालं। मला आपणास विनंती करायची आहे की श्री छत्रपती शिवाजी महाराजांच्या नावाने किसन सन्मान निधी योजना आदींच्या काळात होती आता ठाकरे साहेब आल्यानंतर बदल झाला के हरकत नाही पण महाराजांच्या नावाने एक चांगली योजना आमलात आणावी जेणेकरून सर्व ग्रामीण भागापर्यंत त्या योजनेचा लाभ व्हावा व राष्टीय पातळीवर सुध्दा महाराजांच्या नावाने एखादी योजना चालू व्हावी यासाठी आपण प्रयत्न करावेत व सर्व न्यालायमध्ये व शासकीय कार्यालयांमध्ये महाराजांचं फोटो लावणेत यावा ही आपणास विनंती सीमा भागातील मी एक शिवभक्त जयप्रकाश सावंत संकेश्वर जिल्हा बेळगांव कर्नाटक
Sir plz it’s really very emergency needed 1 lakh rupees for wife’s operation can u help me plz emergency needed 1 lakh rupees for wife’s operation I am a small auto rikhsha walla wife is serious can u help 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏