अगर आप भी दिल्ली NCR से नोएडा अपने वाहन के जरिये आ रहे हैं तो आपको संतर्क होना जरूरी है क्योंकि अब दिल्ली, गाजियाबाद, सोनीपत, गुरुग्राम, फरीदाबाद या फिर एनसीआर के किसी शहर से अपने वाहन के जरिये नोएडा आ रहे हैं तो आपकी एक गलती की वजह से आपको 2500 रुपये का जुर्माना भुगतना पड़ सकता है।
नोएड़ा में सड़क किनारे, सार्वजनिक स्थल और गैर चिह्नित जगहों पर गाड़ी खड़ी करने पर 2500 रुपये फाइन देना होगा। अब ट्रैफिक यातायात सिपाही के साथ जनता भी अवैध पार्किंग पर नजर रखेगी। पुलिस की नजर से बच भी गए तो अब जनता भी इस बात की शिकायत कर सकेगी और बात सच निकलेगी तो हर हाल में आपको 2500 रुपये जुर्माना देना होगा। यह व्यवस्था नोएडा, ग्रेटर नोएडा और दादरी शहर समेत पूरे जिले में लागू होगी।
डीएम के मुताबित नो पार्किंग में खड़ी गाड़ी का 2500 रुपये का चालान होगा साथ ही पूरा ब्योरा विभाग के ऐप पर भी अपलोड किया जाएगा।
इस नियम के अनुसार अगर नो पार्किंग में गाड़ी खड़ी होते ही तो आम जनता थानों में सूचना देगी और सूचना मिलते ही तत्काल पुलिसवालें मौके पर जाकर वाहन के मालिक का चालान करेंगे। नियम के लागू होने के बाद जिलाधिकारी डीएम बीएम सिंह ने लोगों से यह गुजारिश की है कि शहर में नो पार्किंग में खड़े वाहनों की जानकीर नजदीक के थानों में दें। सूचना के बावजूद पुलिस अगर अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाते हुए गलत जगह पार्क करने वाली गाड़ी का चालान नहीं किया तो संबंधित पुलिसवालों के खिलाफ कार्रवाई होगी।