आधार कार्ड हमारे लिए भारतीय होने का पहचान होता हैं, जिससे अब हर जगर प्रारंभिक पहचान पत्र के रूप में इस्तेमाल किया जाता हैं। यह इतना जरूरी है कि इसका इस्तेमाल आपको Pan Card बनवाते वक्त, Gas Subsidy लेना हो या फिर कोई और सरकारी लाभ का फायदा उठाना हो। आपको हर जगह आधार कार्ड की आवश्यकता होती हैं।
जैसे की हम जानते है आधार कार्ड में नाम, पता, लिंग, पिता/पति का नाम होता हैं। लेकिन कुछ लोगों के आधार कार्ड में गलती के कारण जैसे उनका नाम, एड्रेस या कोई स्पेलिंग या अन्य जानकारी आधार कार्ड में गलत हैं जिसकी वजह से उन्हें आगे चलकर कई परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं।
आधार कार्ड में नाम पता या कुछ और बदलाव हम Online और Offline दोनों तरह से कर सकते हैं। ऑनलाइन आधार कार्ड में बदलाव का तरीका बेहद सरल और फास्ट हैं। इसमें जो सबसे ज़रुरी हैं वो है आपका Registered Mobile Number जो आपने आधार कार्ड में अंकित होगा।
सबसे पहले आपको आधार कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट में प्रवेश करना होगा इस लिंक के जरिए: https://resident.uidai.gov.in/
अब आपके सामने Aadhaar का Official Portal का पेज खुले गा। जहां आपको My Aadhaar में जाकर Update Your Address Online पर किंल्क करना होगा।
अब आपके सामने Update Your Address Online और Do not have address proof? Request a validation letter का ऑपसन होगा जिसके जरिए आप कोई जानकारी प्राप्त भी कर सकते है और अपना Aadhaar Address भी ठीक कर सकते हैं।
आधार कार्ड नंबर, मोबाइल या ईमेल डालने के बाद आप SEND OTP पर किल्क करे। इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा जो आपको डालना है और Login करना होगा।
Login करने के बाद आप अपने आधार कार्ड में Address में जो भी Change करना हैं वो आप कर पांएगे। लेकिन कुछ भी बदलाव के लिए आपको उसको Verify करने के लिए जरूरी Document जरूर देना होगा। जिसे आप स्कैन करा कर अपलोड कर सकेंगे।