अगर आपका वोटर आईडी कार्ड नहीं बना है, तो यह लेख आपके लिए काफी फायदेमंद होने वाले है। क्योंकि हम आपको बताएंगे कि कैसे आप घर पर बैठकर आराम से Voter ID Card बना सकते हैं। जैसे कि आप सभी को मालूम है कि पहले के समय में वोटर कार्ड बनने में साल से 6 महीने तक का समय लग जाता था और कुछ व्यक्तियों का तो वोटर आइडी कार्ड बनता ही नहीं था। लेकिन चुनाव आयोग Election Commission Of India (ECI) ने वोटर आईडी बनाने की सारी मुश्किलें आसान कर दी हैं।
चुनाव आयोग ने अपनी अधिकारिक वेबसाइट पर एक नया पोर्टल उपलब्ध कराया है, जिसके माध्यम से अब केवल तीन महीने के अंदर-अंदर वोटर कार्ड बनकर आपके घर पहुंच जाएगा या फिर आप खुद BLO (Booth Level Officer) के पास जाकर अपना कार्ड ले सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें कि वोटर आईडी के लिए ऑनलाइन एप्लाई करने की सुविधा उपलब्ध है, लेकिन आप वोटर आईडी को ऑनलाइन डाउनलोड नहीं कर सकते हैं।
चलिए जानते हैं कि कैसे आप चुनाव आयोग की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर वोटर आईडी कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं-
Step 1- सबसे पहले आपको चुनाव आयोग की अधिकारिक वेबसाइट https://eci.gov.in/ पर जाना होगा।
Step 2- जिसके बाद आवेदक को भारत निर्वाचन आयोग के होमपेज पर दिए गए Register Now To Vote वाले विकल्प पर क्लिक करना है।
Step 3- क्लिक करते ही आपके सामने National voter’s Service Portal का होमपेज खुलेगा, यहां आपको पहले एक एकाउंट बनाना होगा, जिसके लिए आपको दिए गए login/Register वाले ऑपशन को दबाना है।
Step 4- जिसके बाद आपको लॉगइन करना होगा, लेकिन उससे पहले आपको यहां दिए हुए Don’t Have Account. Register as a new user पर क्लिक करना है।
Step 5- उसके बाद एक टैब खुलेगा, जहां आपको अपना चालू मोबाइल नंबर डालना है, जिस पर एक OTP आएगे। उसके बाद captcha भरना है और send OTP पर क्लिक कर देना है। फिर आपके मोबइल पर एक OTP आएगा, जिसे आपको भरना है। उसके बाद आपको Verify पर क्लिक करना है, ऐसे करते ही आपको मोबइल नंबर Verify हो जाएगा।
Step 6- उसके बाद आपके सामने दो विकल्प होंगे।
पहला- I have EPIC number- इसका चुनाव तब करें, जब आपको नया वोटर कार्ड बनवाना हो।
दूसरा- I don’t have EPIC number- यदि आपको नया वोटर आईडी कार्ड बनाना है, तो इस विकल्प का चुनाव करें।
Step 7- I don’t have EPIC number ऑपशन पर क्लिक करते ही आपको पूछी गयी निजी जानकारियां जैसे नाम, एक ईमेल आईडी, एक पासर्वड डालना है। उसके बाद आपको रजिस्टर विकल्प पर क्लिक करना है।
Step 8- रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको लॉगइन करना है, जिसके लिए आपको अपनी रजिस्टर की हुई ईमेल आईडी, पासवर्ड समेत Captcha डालना है और लागइन विकल्प पर क्लिक करना है।
Step 9- अब आप National Voter’s Service Portal पर लागइन हो जाएंगा, जहां पर आप अपना नया वोटर कार्ड बनवा भी सकते हैं और पुराने कार्ड में सुधार भी करा सकते हैं।
Step 10- नया वोटर कार्ड बनाने के लिए आपको National Voter’s Service Portal के होम पेज पर दिए गए fresh Inclusion/Enrollment ऑपशन पर क्लिक करना है।
Step 11- क्लिक करते ही आपके सामने एक टैब खुलेगा, जहां पर पूछी गयी डिटेल यानी आपकी citizenship (नागरिकता) और State (राज्य) का चुनाव करना है। फिर आपको Next वाले ऑपशन पर क्लिक करना है।
Step 12- आपके सामने address वाला टैब खुलागा, जहां पर आपको अपने घर (जहां आप रहते हो) के पता से जुड़ी पूछी गयी सारी डिटेल भरनी है। इसके अलावा आपको यहां एक address proof भी जोड़ना होगा। आप address proof के तौर पर कौन से Document जमा कर सकते हैं, जिसकी लिस्ट दी होगी। अगर आप चाहें तो यहां पर आप अपने किसी पड़ोसी या रिश्तेदार का EPIC Number (वोटर आईडी नंबर) डाल सकते हैं, लेकिन इस विकल्प को भरना इतना जरूरी नहीं है। डिटेल भरने के बाद आपको Next वाले ऑपशन पर क्लिक करना है।
Step 13- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर Date of birth का टैब ऑपन होगा, जिसमें आपको पूछी गयी अपनी सभी बर्थ डिटेल डालनी होंगी। मतलब आप कब और कहां पैदा हुए हो। इसके अलावा आपको यहां age proof भी देना होगा, इसके लिए आप कौन से documents दे सकतें हैं, इसकी लिस्ट आपको दी हुई होगी। आपको Age Decelaration देना होगा, लेकिन आपको यह तभी देना है, जब आप की आयु 21 साल से अधिक हो और आप पहली बार वोटर आईडी कार्ड बना रहे हों। 21 साल से कम उम्र के लोगों को Age Decelaration देना होता है।
Step 14- Age Decelaration देने के लिए आप Download Age Decelaration Form पर क्लिक करके इस फॉर्म को डाउनलोड कर सकते हैं। जिसके बाद इसका प्रिंट निकलवा लें। फिर इस फॉर्म को भरने के बाद स्कैन कर लें। फिर इस फॉर्म की स्कैन कॉपी को choose file में जाकर attach कर दें। डिटेल भरने के बाद आपको Next वाले ऑपशन पर क्लिक करना है।
Step 15– उसके बाद आपके सामने your assembly constituency वाला टैब खुलेगा, जहां पर आपको अपनी विधानसभा का चुनाव करना है। जिसके बाद आपको Next वाले ऑपशन पर क्लिक करना है।
Step 16– उसके बाद आपके सामने personal details वाला टैब खुलेगा, जहां पर आपको पूछी गयी अपनी निजी जानकारियां भरनी हैं, जैसा अपना नाम, पति का नाम, लिंग, पिता- माता का नाम आदि। यह सभी डिटेल भरने के बाद आपको अपनी फोटो अपलोड करनी है। सभी पूछी गयी information भरने के बाद आपको Next वाले ऑपशन पर क्लिक करना है।
Step 17– उसके बाद आपके सामने additional information वाला टैब खुलेगा, जहां आपसे कुछ प्रश्न पूछे जाएंगे जैसे आपको किसी प्रकार की कोई disability है या फिर आप कौन सा फोन प्रयोग करते हैं आदि। इन सभी प्रश्नों का उत्तर भरने के बाद आपको next वाले ऑपशन पर क्लिक करना है।
Step 18– उसके बाद आपके सामने declaration वाला टैब खुलेगा। यहां पर आपको जगह (place) का नाम भरना है, जहां से आप फॉर्म भर रहे हैं या फिर अपने कसबे का नाम भी भर सकते हैं। फिर आपको Next वाले ऑपशन पर क्लिक करना है।
Step 19- उसके बाद आपके सामने preview वाला टैब खुलेगा। जहां पर आप आप द्वारा भरा गया Application Form आ जाएगा। आप इस फॉर्म में भरी गयी सारी डिटेल एक बार ध्यान से जरूर चेक कर लें। यदि कोई गलती हो तो आप back जाकर उसे सही कर सकते हैं।
Step 20- उसके बाद आप इस फॉर्म का प्रिंट निकलवा सकते हैं या फिर PDF के रूप में इसको अपने कंप्यूटर में भी सेव भी करके रख सकते हैं।
Step 21- जैसे ही आप submit का विकल्प दबाएंगे, आपका फार्म जमा हो जाएगा। फिर आपको एक Referrence Number दिया जाएगा। इस नंबर को आप संभाल कर रख लें, क्योंकि इस नंबर द्वारा आप फॉर्म एप्लीकेशन का स्टेट्स देख सकते हैं।
आवेदन करने के बाद 3 महीने के अंदर ही आपका वोटर आइडी कार्ड बनकर आपके पास पहुंच जाएगा।
[…] अगर आपको वोटर कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करना है, तो यहां क्लिक करें – वोटर कार्ड ऑनलाइन आवेदन के आसान steps […]