फ्लिपकार्ट पर धोखाधड़ी होने पर करें ऑनलाइन शिकायत-Complain online for fraud on Flipkart

9
फ्लिपकार्ट पर धोखाधड़ी होने पर करें ऑनलाइन शिकायत-Complain online for fraud on Flipkart

दोस्तों हम सभी लोग शॉपिंग करते  हैं। बहुत से लोग सामान खरीदने के लिए बाजार जाते है, तो कुछ घर पर बैठकर ही शॉपिंग कर लेते हैं, जिसे ऑनलाइन शॉपिंग भी कहा जाता है। आपको बता दें कि मौजूदा समय में बहुत सी ऑनलाइऩ शॉपिंग वेबसाइट शुरू कर दी गयी है, जिनके माध्यम से आप कभी भी अपना मनचाहा सामान मंगवा सकते हैं।

लेकिन कभी-कभी ऑनलाइन खरीदारी करते समय आपके साथ धोखाधड़ी हो जाती है, जैसे कि आपको कोई गलत प्रोडक्ट मिल जाता है या फिर आपने जैसा प्रोड्क्ट मंगवाया है वैसा आपको प्राप्त न हुआ हो। अगर आप इस प्रकार के किसी फ्रॉड के शिकार हुए हैं, तो घबराइए नहीं क्योंकि मैं आप आपको बताउंगी कि कैसे आप ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर जाकर उस फेक प्रोडक्ट के खिलाफ शिकायत दर्ज करवा सकते है और  उसको रिफंड करा सकते हैं।

ऑनलाइन कंप्लेन (Online Complain)करने से इन पहलूओं पर करें गौर-

  • जो भी सामान आप खरीद रहें हैं, उसके रिव्यू कैसे हैं यह जरूर चेक करें। उस सामान को लेकर लोगों के कमेंट क्या है ये भी देख लें।
  • प्रोडक्ट खोलने से पहले ये जानकारी जरूर रखें कि वह सामान कहां से आ रहा है और डिलीवरी बॉय वेरिफाइड है या नहीं।
  • कोशिश करें कि आप प्रोडक्ट को डिलीवरी बॉय के सामने ही खोलें साथ ही प्रोडक्ट को खोलते समय उसका वीडियो जरूर बना लें। ताकि आप फ्रॉड के शिकार हों, तो उस वीडियो  को कंपनी में शिकायत कराते समय प्रूफ के तौर पर दिखा सकें।

Flipkart पर कैसे करें ऑनलाइन कंप्लेन-

आप प्रश्नों को हल करने के लिए सोमवार से रविवार तक फ्लिपकार्ट टोल फ्री नंबर डायल कर सकते हैं या फ्लिपकार्ट ऑनलाइन शिकायत दर्ज कर सकते हैं। यहाँ जानिए फ्लिपकार्ट ऑनलाइन शिकायत दर्ज करने की पूरी प्रक्रिया –

  • Flipkart.com पर जाएं और अपने अकाउंट में यूजरनेम और पासवर्ड या मोबाइल नंबर और ओटीपी डालकर लॉगइन करें।
  • अब “More” Menu पर जाएं और “24 × 7 Customer Care” चुनें।
  • आप अपने सभी हाल के Orders की पूरी सूची देखेंगे,  जिस ऑर्डर से संबंधित शिकायत है उसका चयन करें और शिकायत पंजीकरण करें।
  • यदि आपकी सटीक शिकायत उन दिए गए विकल्पों में है, तो उसका चयन करें और समाधान देखें।

ईमेल या कॉल के जरिए ऐसे करें कंप्लेन-

  • लेकिन अगर आप या तो कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव से बात करना चाहते हैं या फ्लिपकार्ट को ईमेल करना चाहते हैं, तो कृपया नीचे स्क्रॉल करें और आप देखेंगे कि ” Issue still not resolved ?” का ऑपशन होगा।
  • यहां पर आप फ्लिपकार्ट कंपनी से संपर्क करें या तो यहां उपलब्ध टोल फ्री नंबर पर संपर्क करें
  • इसके अलावा आप ” Email Us” का चयन करें और प्रोडक्ट से जुड़ी सारी शिकायत का पूरा ब्योरा कंपनी को भेज दें।

नोट– Flipkart कंपनी में शिकायत दर्ज कराने के बाद करीब दस दिन के अंदर आपका सामान रिफंड हो जाएगा। आपकी समस्या हल कर दी जाएगी।

FlipKart Customer Care Number

फ्लिपकार्ट कंपनी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के लिए आप कस्टमर केयर नंबर पर भी कॉल कर सकते हैं और अपनी समस्या का सारा विवरण दे सकते हैं।

Customer Care Number 1800 208 9898

यदि आप किसी प्रकार की समस्या का सामना कर रहे है तो हमें कमेंट के द्वारा अवश्य बताएं। हम आशा करते है कि आपको इन आसान चरणों से आपकी समस्या को सुलझाने में सहायता मिली होगी।

YOU MAY ALSO LIKE THIS-

Amazon में Online Complaint करने के लिए ये Steps करें फॉलो

Comments

comments

9 COMMENTS

  1. मैने एक पावर बैक खरीदा था फिलपकाऱट से iPro का14/01/2020को599रुपये का कैश एन डिलेवरी केदवारा लेकिन वह खराब आया माने फोन करके भी सुचना दी लेकिन आप लोगो ने कोई जवाब नहीं दिया मुझे मजबूरन उप भोगते मंच की सहायता लेनी पड़ती मै पेशे से वकील हु मुझे बहुत परेशानी उठाना पड रही है

  2. Manager product mar gaya tha uski quality mujhe acchi nahin lagi main usko return Kiya return complete ho gaya lekin abhi tak mere par Kaun mere pass nahin aaya 7 days Ho chuke hain company se baat kar raha hun to company wale kahate bank statement karva Lo tab ki mere Pak mein abhi tak koi Paisa nahin aaya hai

  3. Mane ek apple buds Rs 9000 ki mngaye or wo mera pass old product aaya us ki complaint same time pe he Dade the flipkart customer care pe abhe tak koi solution nhe hua ha or mera flipkart account bhe block kr diya parmanent.
    Or customer care wale bol rhe h hum kuch nhe kr skte is me.please koi to help kro.

    My Contact: 9728997542

  4. Flipkart se ek mobile liya moto e4 plus kharab de diye
    Replacement ke liye kiya tha par vo log bar bar reject kar de rahe hai
    7 din se paresan hu
    17/01/2022 ko aaya hai

  5. Maine Samsung Galaxy smart watch mangaya tha lekin Mujhko normal watch Mili Hai jo ki market mein ₹200 mein mil Jaati Hai mera jo product Samsung Galaxy smart watch 14490 ka hai mujhse payment Le liye hain Flipkart wale Jab Maine complaint Kiya Flipkart mein To Mujhko 3 se 4 mahine Ho Gaye bevkuf banaa rahe hain na Aaj Tak refund hua na replace hua customer care Ke Log bevkuf banaa rahe hain Mera replace na refund Kuchh Bhi Nahin kar rahe hain customer care ke lokgeet Mujhse Mange hain maine time per Sare document share kiye hain lekin koi bhi Flipkart ke customer care jo bhi team Hai sare Logon se mujhse baat hui lekin Koi log Meri Kuchh help Bhi Nahin Ki Hai Mere Sath aur Kuchh Nahin Flipkart company ford hai yah Main Jaan Gaya Hun my contact number9455224207. 9450194113

  6. JiiAaj me jaan gya ki flipkart company se koi bi product na le mere ₹5999 r
    Rupees le liye hai bhai to kah rha hu koi bi logh flipkart se product na le
    Bhaiyo me to aap ki help kar rha hu mere product xtouch wi-fi teblet tha abi
    Tab rupees nhi aaye hai flipkart par cess kiya jaye please saport me contact number 7300937913 please bhaiyo mere rupees dil bado

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here