इंडेन गैस से जुड़ी ऑनलाइन शिकायत दर्ज करने के Easy Steps (Easy Steps to Register Indane Gas Online Complaint in Hindi)

0
इंडेन गैस से जुड़ी ऑनलाइन शिकायत दर्ज करने के Easy Steps (Easy Steps to Register Indane Gas Online Complaint in Hindi)

 

अब आप Indane Gas से जुड़ी कोई भी शिकायत ऑनलाइन दर्ज कर सकते हैं। जी हां दोस्तों आज मैं आपको बताउंगी कि कैसे आप इंडेन गैस सिलेंडर से जुड़ी कोई भी कंप्लेन ऑनलाइन रजिस्टर कर सकते हैं? साथ ही यहां पर आप जानेंगे कि लपीजी (Indane Gas) सब्सिडी ऑनलाइन चेक करने के मुख्य चरण कौन से हैं?

इसके अलावा मैं आपको बताउंगी Indane Gas का टॉल फ्री नंबर क्या है? एलपीजी आपातकालीन नंबर (LPG Emergency Number) क्या है? चलिए अब आपको बताती हूं कि कौन से Steps फॉलो करके आप इंडेन गैस संबंधित कंप्लेन रजिस्टर कर सकते हैं?-

 

इंडेन गैस संबंधित ऑनलाइन शिकायत दर्ज करने के Steps? (Steps to file Indane Gas related online complaint)- 

Step 1. शिकायत दर्ज कराने के लिए आपको दिए गए इस लिंक https://cx.indianoil.in/EPICIOCL/faces/GrievanceMainPage.jspx  पर क्लिक करना है।

Step 2. उसके बाद एक टैब खुलेगा, जहां पर आपको ‘LPG’ पर क्लिक करना है।

Step 3. फिर आपको शिकायत का ब्यौरा यानी की ‘Complaint Detail’ लिखनी है और Proceed पर क्लिक करना है।

Step 4. उसके बाद आपके सामने एक नयी विंडो खुलेगी, जहां पर आपको शिकायत की श्रेणी और उप-श्रेणी यानी कि complain Category  और Sub- Category  चुननी है।

Step 5. जिसके बाद एक नया टैब खुलेगा, जहां पर आपको अपना मोबाईल नंबर और LPG ID भरनी है। जिसके बाद आपको कैप्चा भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करना है।

 

ऑनलाइन चेक करेंलपीजी (Indane Gas) सब्सिडी (Check LPG Subsidy Online)

Step 1. शिकायत दर्ज कराने के लिए आपको दिए गए इस लिंक https://cx.indianoil.in/EPICIOCL/faces/GrievanceMainPage.jspx  पर क्लिक करना है।

Step 2. उसके बाद एक टैब खुलेगा, जहां पर आपको ‘LPG’ पर क्लिक करना है।

Step 3. फिर आपको ‘Complaint Detail’ में LPG Subsidy लिखना है और Proceed पर क्लिक करना है।

 

Step 4. उसके बाद आपके सामने एक नयी विंडो खुलेगी, जहां पर आपको कुछ कैटेगरी दिखाई देंगीं। उन सब श्रेणियों में से Subsidy Related (PAHAL) पर क्लिक करें। फिर सब-कैटेगरी में ‘Subsidy not Recevied’ पर क्लिक करें।

Step 5. इस नया टैब खुलेगा, जहां पर अपना मोबाईल नंबर और LPG ID भरें और कैप्चा भरकर सबमिट कर दें।

 

 

 

Step 6. जिसके बाद स्क्रीन पर आपकी (गैस उपभोक्ता) सारी डिटेल आ जाएगी साथ ही सब्सिडी से जुड़ी सारी जानकारी भी दिखाई देगी।

Step 7. अब आप एलपीजी सब्सिडी से जुड़ी सारी डिटेल स्क्रीन पर देख सकते हैं, जैसे कि कब और कितनी गैस सब्सिडी आपको प्राप्त हुई है।

 

Indane Gas Toll Free Number

प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (डीबीटीएल) से संबंधित कोई भी शिकायत या फिर इंडेन, एचपी गैस व भारत गैस से संबंधित कोई समस्या होने पर  आप टॉल फ्री नंबर पर कॉल करके अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं।

Indane Gas Toll Free Number-  18002333555

 

नोट-

  • शिकायतकर्ता उपभोक्ता फॉर्म 6 भरकर संबंधित एजेंसी (HP, Bharat, Indane) में प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (डीबीटीएल) से जुड़ी शिकायत कर सकता है।
  • उपभोक्ता फॉर्म 6 का डाउनलोड करने के लिए इस लिंक https://indane.co.in/images/Form_6.pdf पर क्लिक करें।

 

 

LPG (HP Gas/ Indane Gas/ Bahart Gas) EMERGENCY HELPLINE

कभी भी गैस सिलेंडर लीकेज की समस्या होने पर उसे नजरअंदाज न करें। यदि स्थिति बिगड़ जाती है, तो आप आपातकालीन नंबर पर कॉल करके तुरंत सहायता प्राप्त कर सकते हैं।

EMERGENCY/ HELPLINE Number- 1906

 

आपको हमारा यह पोस्ट कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताएं साथ ही अपने दोस्तों के साथ भी इस पोस्ट को जरूर शेयर करें, ताकि वह भी इंडेन गैस से जुड़ी शिकायत दर्ज करने की ऑनलाइन प्रक्रिया के बारे में जान सकें। यदि आपकी कोई और समस्या हो, तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं। हमारे एक्स्पर्ट जल्द से जल्द आपकी समस्या को हल करेंगें।

 

RELATED POST

एलपीजी गैस सब्सिडी बैंक में न आने पर करें ऑनलाइन कंप्लेन दर्ज

HP गैस कनेक्शन के लिए करें ऑनलाइन पंजीकरण (Online Booking Of HP Gas Cylinder)

 

 

See Vedio: File Complaint Against INDANE GAS

Comments

comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here