हर कोई बेदाग, दमकती और खूबसूरत स्किन पाना चाहते है। इसके लिए न जाने आप क्या क्या उपाए करते हैं। महंगे से महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट लगाते है, फेशियलों पर हजारों रूपए खर्च कर देते है, लेकिन फिर भी इसका कोई साकारात्मक परिणाम नहीं निकलता है। अगर आप भी अपनी खराब स्कीन से परेशान हैं, तो आपके लिए यह पोस्ट बेहद ही खास होने वाला है, क्योंकि आज मैं आपको कुछ ऐसी Beauty Tips के बारे में बताने जा रहीं हूं, जिनकी मदद से आप अपने चहरे की खूबसूरती को चौगुना कर सकते हैं।
तो चलिए जानते है कि वो special beauty tips कौन सी हैं-
Tip 1- टमाटर के पल्प में नींबू के रस की कुछ बूंद मिलाएं। फिर इसे चेहरे पर लगा कर सुखा लें। बाद में चेहरे को धो लें। यह पैक संवेदनशील स्किन पर बेहद प्रभावशाली है।
Tip 2- चेहरे के कालेपन को हटाने के लिए बेसन, हल्दी और दही मिक्स कर के लगाएं। 15 मिनट के बाद चेहरे को स्क्रब कर के ठंडे पानी से धो लें। इससे चेहरे के पोर्स अंदर से साफ होते हैं और चेहरा कुछ ही मिनट में गोरा दिखने लगता है।
Tip 3- दिनभर की थकान उतारने में ताजा हवा मदद करती है। थोड़ी देर चलना या हल्की-फुल्की एक्सरसाइज से भी चेहरे पर रौनक आती है।
Tip 4- त्वचा के दाग दूर करने के लिए नारियल का पानी बहुत कारगर हैं। नारियल पानी में एक चम्मच शहद मिलाकर उसे आइस ट्रे में डालकर बर्फ जमा दें। फिर रोज एक टुकड़ा निकल कर हल्के हाथों से चेहरे पर मलें। 10 मिनट बाद पानी से धो लें। नारियल के पानी में कैराटिन होता है, जो त्वचा की ऊपरी परत को हटाकर नई त्वचा विकसित करता है।
Tip 5- टमाटर के अंदर ऐंटी ऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो त्वचा को पोषण प्रदान करते हैं। टमाटर को बीच से काटकर उसे दोनों हाथ में लेकर चेहरे पर गोलाई में घुमाते हुए कुछ देर तक हलके हाथों से मलें। फिर 10 मिनट के लिए छोड़ दें। साफ पानी से धोकर चेहरा सुखाएं और मॉइस्चराइजर लगाएं।
Tip 6- आलू और नींबू का रस दोनों ही स्किन केयर के लिए काफी प्रचलित हैं। ये कुदरती तत्व स्किन पर गोरा निखार लाने और त्वचा को भीतर से पोषण देने का काम करते हैं। इनसे चेहरे की चमक बढ़ाने के लिए बराबर मात्रा में आलू और नींबू का रस लें और रुई से चेहरे पर लगा लें। कुछ देर बाद चेहरे को धो लें। आप पाएंगी कि चेहरा पहले की तुलना में चमकता हुआ नजर आएगा।
आप इस पोस्ट में बतायी गयी ब्यूटी टिप्स को अपने घर पर जरूर प्रयोग करें और हमें कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको यह घरेलू उपाए कैसे लगे। इसके अलावा आप भी स्किन से जुड़े किसी घरेलू उपायों के बारे में जानते है, तो हमारे साथ कमेंट करके शेयर कर सकते हैं।
YOU MAY ALSO READ
अनार और उसके छिलके हैं अनेक रोगों का रामबाण इलाज
यहां जानें कीवी फ्रूट के फायदे और नुकसान