Mahatma Gandhi MNREGA (मनरेगा) में Online शिकायत कैसे दर्ज करें ?

नरेगा शिकायत ऑनलाइन

मनरेगा में अनियमितता और भ्रस्टाचार से सरकार से लेकर आम भारतीय हर कोई परेशान है , सरकारी बजट का बड़ा हिस्सा इसमें आवंटित होता है , इसमें व्यापत  भ्रस्टाचार को हम तभी रोक सकते है जब हर भारतीय इसके लिए जागरूक हो जाये , आप मनरेगा में हुए किसी भी अनियमितता और भ्रस्टाचार की शिकायत Online दर्ज कर सकते है , इसके लिए आप को किसी अधिकारी के चक्कर  नहीं काटने होंगे , शिकायत करने से पहले आप कुछ सबूत जरूर इकठ्ठा कर ले , आप को सबूत  के लिए  कही किसी सरकारी अधिकारी का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा  और न ही कोई  RTI फाइल करना पड़ेगा, आप पहले  ये जान ले की सरकार ने  आप के गांव में कितना पैसा दिया है

आपके ग्राम पंचायत ने विकास कार्यो में कितना पैसा खर्चा किया – पूरी रिपोर्ट

Mahatma Gandhi NREGA (मनरेगा) में आप कौन से मामलो की  शिकायत दर्ज कर सकते है ?

 

  • पंजीकरण/ जॉब कार्ड के मामले में
  • भुगतान के मामले में
  • मापन के मामले में
  • काम की माँग के मामले में
  • काम का आवंटन
  • कार्य प्रबंधन के मामले में
  • कार्य प्रबंधन के मामले में
  • अनुदान के मामले में
  • सामग्री के मामले में

Mahatma Gandhi NREGA (मनरेगा) में Online शिकायत कौन दायर करा सकता है

 

  • नागरिक
  • कामगार
  • एनजीओ
  • मीडिया
  • गणमान्य व्यक्ति (वीआईपी)

Mahatma Gandhi NREGA (मनरेगा) में Online शिकायत रजिस्टर करने की  प्रक्रिया

Step 1

सर्वप्रथम आप को नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा

http://nrega.nic.in/statepage.asp?check=pgr

यहाँ पर आप को राज्यों ली लिस्ट पर जा कर अपने राज्य के नाम पर क्लिक करना होगा , For Example अगर आप उत्तर प्रदेश के निवासी है तो तो आप उत्तर प्रदेश पर क्लिक करेंगे

http://mnregaweb2.nic.in/Netnrega/redersal/redersal.aspx?eb=&state_code=31

 

ANDAMAN AND NICOBAR ANDHRA PRADESH
ARUNACHAL PRADESH ASSAM
BIHAR CHANDIGARH
CHHATTISGARH DADRA & NAGAR HAVELI
DAMAN & DIU GOA
GUJARAT HARYANA
HIMACHAL PRADESH JAMMU AND KASHMIR
JHARKHAND KARNATAKA
KERALA LAKSHADWEEP
MADHYA PRADESH MAHARASHTRA
MANIPUR MEGHALAYA
MIZORAM NAGALAND
ORISSA PONDICHERRY
PUNJAB RAJASTHAN
SIKKIM TAMIL NADU
TRIPURA UTTAR PRADESH
UTTARAKHAND WEST BENGAL

यहाँ पर आप को अपने बारे में बताना पड़ेगा , और अपनी शिकायत के बारे में डिटेल में बताना पड़ेगा , और अपनी शिकायत को सब्मिट करना होगा उसके बाद आप के पास अगर कोई डॉक्युमनेट है साबुत के तौर पर तो उसे भी सब्मिट करना होगा और आप को आप का शिकायत नंबर मिल जायेगा , जिसकी जांच ब्लॉक अफसर को भेज दी जाएगी

Mahatma Gandhi NREGA (मनरेगा)  से सम्बंधित कोई भी शिकायत या समस्या हेल्प लाइन नंबर :(0522) 4055999 अथवा टोल फ्री नंबर 1800 180 5999 or 1077 पर की जा सकती है।

आप को ऑनलाइन शिकायत से सम्बंधित ये लेख जरूर पसंद आएंगे 

बैंक सेवाओं से असंतुष्ट है तो कहाँ शिकायत करें

Complaint Online for Electricity and Water Supply Problem in Hindi 

GST फ्रॉड की शिकायत

नरेगा शिकायत ऑनलाइन 

 भूलेख, खसरा खतौनी ऑनलाइन वेरिफिकेश Online UP Bhulekh Khasra Khatauni Step By Step 

UP CM jansunvai पर Online शिकायत कैसे करें ?

आप को ये लेख कैसा लगा…कमेंट बॉक्स में अपना बहुमूल्य सुझाव अवस्य दें

अगर आप के साथ कोई ऐसी समस्या है जो जानहित  से जुडी है जिसका समाधान आप ऑनलाइन चाहते है  अथवा आप के पास कोई शिकायत या सुझाव है तो कमेंट बॉक्स में अपना बहुमूल्य सुझाव अवस्य दें | हमारे एक्सपर्ट  आप की सहायता करेंगे #janhitmejaari

 

Comments

comments

5 COMMENTS

  1. बहुतही अच्छा प्रयास है . महाराष्ट्रमे गावपनचायत के बारेमे कसा शिकायत दरज करवाय .

  2. Mein majduri kiya charagah pusla mein majduri ka Paisa mujhe nahin mila hai main Apna Paisa chahta hun ki jald se jald bhugtan kiya jaaye

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here