बॉलीवुड में इन फिल्मों ने बदल दी थी सुशांत की किस्मत, दिलाई थी खास पहचान

0
sushant

नई दिल्ली।साल 2020 के अभी कुछ महीने बीते ही है कि बॉलीवुड में कई ऐसी खबरें आई जिसने फैन्स को झकझोर कर रख दिया। लोगों का मनोरंजन करने वाले बॉलीवुड के गलियारों में शोक की लहरें है। मानो जैसे कि बॉलीवुड को किसी की नजर लग गई हो। आए दिन बॉलीवुड से कोई न कोई चौकाने वाली खबर सामने आ रही है। इरफान खान की मौत से शुरू हुआ बॉलीवुड में मौतों का सिलसिला अब तक रूक नहीं पाया है। पहले इरफान खान फिर ऋषि कपूर उसके बाद वाजिद खान और अब सुशांत सिंह राजपूत।

sushant हालांकि इरफान खान और ऋषि कपूर की मौत कैंसर के चलते हुई थी वहीं वाजिद की मौत कोरोना के कारण हुई थी। लेकिन सुशांत सिंह राजपूत की मौत सबसे ज्यादा सदमा देने वाली है। अचानक से ऐसी खबरें आना की बॉलीवुड का सपुरस्टार अब इस दुनिया में नहीं है और चंद मिनटों में दुनिया को अलविदा कहना उनके परिवार और फैन्स के लिए काफी दुखद है।

sushantबता दें कि सुशांत सिंह राजपूत बॉलीवुड अभिनेता होने से पहले टीवी एक्टर रह चुके हैं। सुशांत ने अपने करियर की शुरूआत टीवी शो ‘किस देश में है मेरा दिल’ से की थी। लेकिन उनको टीवी की दुनिया में पहचान एकता कपूर के शो पवित्र रिश्ता से मिली थी। इसके बाद सुशांत को फिल्मों से ऑफर आने लगे।

sushant kedarnath

उन्होंने एक के बाद एक हिट फिल्मों में काम किया। वैसे तो रील लाइफ और रीयल लाइफ के हर किरदार में सुशांत फिट और हिट थे लेकिन कुछ फिल्मों में अपने अभिनय से उन्होंने अलग पहचान बनाई। वह पर्दे पर निभाए हर किरदार में बेस्ट थे । तो आइए जानते है सुशांत की हिट फिल्मों के बारे में जिसने काफी सूर्खियां बटोरी और सुशांत को अलग पहचान दिलाई।

sushant kai po che
1-‘काय पो छे’
सुशांत सिंह राजपूत फिल्मी करियर की शुरूआत फिल्म ‘काय पो छे’ से की थी। इस फिल्म की कहानी तीन दोस्तों पर आधारित थी। इस फिल्म में सुशांत के साथ राजकुमार राव और अमित साध मुख्य भूमिका में थे। फिल्म में तीनों दोस्त अहमदाबाद में रहते हैं। गोविंद रोज़ी रोटी के लिए ट्यूशन देता है और ईशान एक शानदार क्रिकेट खिलाड़ी है जो कुछ भी नहीं करता। तीनों दोस्त एक खेल अकादमी शुरु करने के बारे में सोचते हैं। ईशान की मां (मुन्नी झा) पैसों की मदद करने से मना कर देती है तो ओमी के मामा बिट्टू (मानव कौल) मदद के लिए आगे बढ़ते हैं।

sushant kedarnath
2-केदारनाथ
केदारनाथ अभिषेक कपूर द्वारा लिखित, निर्देशित और सह-निर्मित एक 2018 की रोमांटिक ड्रामा आपदा फिल्म है। सुशांत सिंह राजपूत इस फिल्म में सारा अली खान के साथ मुख्य भूमिका में नजर आए थे। यह फिल्म एक अमीर हिंदू लड़की की कहानी पर आधारित थी। फिल्म में सारा उत्तराखंड पहाड़ों के ऐतिहासिक केदारनाथ मंदिर की तीर्थ यात्रा करती है, जहां वह एक विनम्र मुस्लिम लड़के के साथ मिलती है और प्यार करती है जो उसकी मार्गदर्शिका बन जाती है। जैसे-जैसे उनके रिश्ते यात्रा के करीब बढ़ते हैं, इस जोड़ी को प्राकृतिक आपदा का सामना करना पड़ता है।

sushnat as dhoni
3-एम एस धोनी द अनटॉल्ड स्टोरी
फिल्म एम एस धोनी द अनटॉल्ड स्टोरी नीरज पांडे द्वारा निर्देशित एक बॉलीवुड जीवनी फिल्म है। फ़िल्म में सुशांत सिंह राजपूत ने क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी का किरदार निभाया था। फ़िल्म रिती स्पोर्ट मैनेजमेंट , इंसपायर्ड एंटरटेनमेंट तथा आदर्श टेलिमीडिया द्वारा निर्मित थी। नीरज पांडे के निर्देशन में बनी ‘एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी‘ को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। फिल्म ने शुरुआती तीन दिनों में ही करीब 66 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। फिल्म ने इतनी कमाई सिर्फ भारत में की थी। फिल्म को मिल रही प्रशंसा के बाद इसे उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री कर दिया गया था। फिल्म में सुशांत के किरदार ने लोगों का दिल जीत लिया था।

sushant
4- पीके
पीके आमिर खान और सुशांत सिंह राजपूत की बहुचर्चित फिल्म थी। इस फिल्म ने बॉलीवुड में काफी धमाल मचाया था। हालांकि फिल्म विवादों का भी हिस्सा रही। इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत ने एक मुस्लिम लड़के सरफराज का किरदार निभाया था। इस फिल्म में सुशांत अनुष्का शर्मा के साथ रोमेंस करते नजर आए थे।

sushant dhoni
ये तो थी उनकी शानदार हिट फिल्में …इसके अलावा भी सुशांत ने टीवी से लेकर बॉलीवुड तक कई ऐसे किरदार निभाए जो कि लोगों के दिलों में छा गए..चाहे फिल्म ‘शुद्ध देसी रोमांस’ हो या फिर ‘छिछोरे’..अपने सादगी भरे अभिनय से उन्होंने दर्शकों का दिल जीता और उनके जाने के बाद भी वे दर्शकों के दिलों में याद बनकर रह जाएंगे…

Comments

comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here