भारत में महिलाओं और बालिकाओं के पोषण तथा स्वास्थ्य की स्थिति बहुत चिंताजनक है। सरकार इस स्थिति में सुधार करने के लिए तमाम कोशिश कर रही है। महिलाओं और बालिकाओं को सबसे ज्यादा परेशानी माहवारी के दौरान होती है। बेहतर सुविधा न होने से इस दौरान उनमे इन्फेक्शन पैदा हो जाता है। साफ़-सफाई और बेहतर नैपकिन के अभाव में महिलायें गंभीर बीमारियों की चपेट में आ जाती है। जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना ही पड़ता है साथ ही उनके परिवार को भी इस परेशानी से गुज़रना पड़ता है। सरकार ने माहवारी के दौरान महिलाओं को कोई परेशानी न हो इसके लिए एक योजना चलायी है। इस योजना से महिलाओं को माहवारी के दौरान सैनेटरी नैपकिन सस्ते दामों पर उपलब्ध रहेगी।
केंद्र सरकार द्वारा चलायी गई इस योजना का नाम स्त्री स्वाभिमान योजना 2021 है।
Stree Swabhiman Yojana
सरकार ने महिलाओ और बालिकाओं को माहमारी के दौरान बीमारियों से बचाने के लिए अब ग्रामीण इलाकों में सैनेटरी नैपकिन को प्रदान करने का फैसला किया है। सरकार इसके लिए हर सीएससी सेंटर पर महिलाओं को नैपकिन पैड प्रोवाइड करेगी। ये पैड पर्यावरण के अनुकूल और काफी सस्ते होंगे।
इस योजना के तहत महिलाएं सीएससी द्वारा आसानी से सैनेटरी नैपकिन प्राप्त कर सकेंगी। केंद्र सरकार ने स्त्री स्वाभिमान योजना के तहत सैनेटरी नैपकिन निर्माण की यूनिट भी लगाएगी। इससे सरकार महिलाओं को रोजगार के अवसर भी प्रदान करेगी। इस योजना ने महिलाओं और लड़कियों को कम दाम में अच्छे पैड मिल सकेंगे।
स्त्री स्वाभिमान योजना 2021 के लाभ
- इस योजना की मदद से ग्रामीण और दूर-दराज के क्षेत्रों में रहने वाली महिलाएं अपने निकटतम सीएससी सेंटर द्वारा सस्ती दरों में सैनेटरी नैपकिन प्राप्त कर सकेंगी।
- इस योजना से सैनेटरी नैपकिन के निर्माण के लिए यूनिट लगेगी जिससे महिलाओं को रोजगार भी मिलेगा।
- स्त्री स्वामित्व योजना के तहत महिलाओं को मिलने वाली सभी सुविधाओं की जानकारी आसानी से प्राप्त की जा सकेगी।
- इस योजना से महिलाओं और बालिकाओं में मासिक धर्म के दौरान असुरक्षा की भावना और बीमारी फैलने के पह्लुयों पर काम करने पर मदद मिलेगी।
स्त्री स्वाभिमान योजना का लाभ लेने के लिए पात्रता
शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं ही स्त्री स्वाभिमान योजना का लाभ ले सकती है।
आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पहचान पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नम्बर
स्त्री स्वाभिमान योजना के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने का तरीका
- सबसे पहले आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। वेबसाइट पर जाने के बाद होमपेज खुलकर आएगा।
- होमपेज पर आपको पुलिस सत्यापन फार्म प्रारूप के विकल्प पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपके सामने पीडीएफ फोर्मेट में एक फॉर्म खुलकर आयेगा।
- इस फार्म में सभी जानकारी दर्ज करके आपको इसे निकटतम पुलिस स्टेशन से सत्यापित कराना होगा।
- इसके बाद आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करके आगे बढ़ना होगा। फिर आपके सामने एक नया पेज खुलकर सामने आयेगा।
- यहाँ पर आपको अपना आधार नंबर दर्ज करना होगा। फिर आपको केवाईसी के माध्यम से प्रमाणित करना होगा।
- इसके बाद पुलिस सत्यापन को अपलोड करके सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा। इस तरह से आपका रजिस्ट्रेशन इस योजना के अंतर्गत हो जायेगा।