उत्तर प्रदेश वृद्धा पेंशन ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया सरकार बुढापे में वृद्ध व्यक्तियों को आर्थिक रूप से
आत्मनिर्भर बनने के लिए तथा अन्य किसी दूसरे पर बोझ बनने से रोकने के लिए, उनके बुढापे का सहारा बनने के लिए
प्रदेश सरकार वृद्धा पेंशन की योजना को लेकर आयी जिसके द्वारा वृद्ध व्यक्तियों को लाभ देने की सरकार की योजना है।
इस योजना के आने से अब किसी भी व्यक्ति को अपने बुढापे में किसी पर निर्भर नही रहना पड़ेगा| सरकार ही अब बुढापे
का सहारा बनेगी, इस योजना का लाभ पाने के लिए क्या करना पडेगा? क्या-क्या दस्तावेज लगेंगे? इसके लिए आवेदन
कैसे करना है? और कितने दिन में यह पेशन योजना लागू हो जाती है जैसी कई सारी बातें मन में आती है,आपके सभी
सवालों के जवाब हम इस लेख में बतायेंगे जिसको पढ़कर आप आवेदन करने एवं उसमे लगने वाले दस्तावेज, आवेदन
करने की प्रक्रिया, आदि सभी के बारे जानकारी हो जाएगी जिसके बाद आप अपना आवेदन फॉर्म स्वयं भर सकते है।
इस लेख में पेंशन आवेदन करने की प्रक्रिया के बारे में लिखने का उद्देश्य है जिससे लोगो में ज्यादा से ज्यादा जानकारी का
प्रसार हो आम आदमी तक सरकार की योजना सुलभ रूप से पहुंच सके, अक्सर देखने को मिलता है जब आप पेशन
लगवाने की बात किसी से करते है तो वह व्यक्ति आपसे पेंशन लगवाने के बदले आपसे 3000-4000 रूपये की मांग
करता है, ऐसे में व्यक्ति को पेशन लगवाने की प्रकिया के बारे जानकारी न होने की वजह उस व्यक्ति को पैसे देने पड़ते
है। अपने देश में इस प्रकार की दलाली प्रक्रिया का प्रचलन बहुत ज्यादा हो गया है।
इन्ही सबकी वजह से हम आपको इस लेख में पेंशन की ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया के बारे एकदम विस्तार से बतायेंगे।
इस पेंशन योजना में सब वृद्ध व्यक्तियों को पात्रता की श्रेणी में रखा गया है, जिनकी आयु 60 वर्ष से अधिक है।
वृद्धा पेंशन में मिलने वाली आर्थिक सहायता से बुढापे में बीमारी का उपचार कराने में पैसे की समस्या नही होगी।
इस योजना में मिलने वाली आर्थिक सहायता से बीमारी का उपचार सही समय पर करा सकेंगे।
वृद्धा पेंशन योजना में मिलने वाली आर्थिक सहायता से गरीब लाचार वृद्ध व्यक्तियों को जीविकोपार्जन करने में मदद मिलेगी।
बुढ़ापे में वृद्ध व्यक्ति का कोई मदद करने वाला नही होता है इसी वजह से सरकार वृद्धा पेंशन योजना को संचालित करती
आ रही है। इस योजना के माध्यम से जो आर्थिक मदद मिलती है उससे वृद्ध व्यक्ति अपनी आवश्यकता की चीजे खरीद सकता है।
वृद्धा पेंशन योजना में उन वृद्ध व्यक्तियों को फायदा मिलेगा जिन लोगो का कोई पुत्र या पुत्री नही है उनके वृद्धावस्था का कोई सहारा नही है।
इस योजना का मुख्य लक्ष्य है वृद्ध व्यक्तियों की वृद्धावस्था का सहारा बनने या बुढापे की लाठी बनना।
इस योजना की वजह से कोई भी वृद्ध व्यक्ति अपने परिवार के लिए आर्थिक बोझ नही बनेगा।
यह भी पढ़े- विधवा पेंशन ऑनलाइन आवेदन कैसे करें, जाने पूरी प्रक्रिया..
उत्तर प्रदेश वृद्धा पेंशन आवेदन में लगने वाले डॉक्यूमेंट-
वृद्धा पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए आपके पास नीचे बताये गये डॉक्यूमेंट का होना जरुरी है बिना इनके आप अपात्र होंगे।
वृद्धा पेंशन योजना में आवेदन करने के लिए आपके पास जरुरी डॉक्यूमेंट होना आवश्यक बिना उसके आप आवेदन फॉर्म
नही भर पायेगे, जरूरी डॉक्यूमेंट के बिना आप इस योजना का लाभ नही ले सकते है। आवेदन करने से पहले नीचे बताये
गये डॉक्यूमेंट को पहले से बनवा ले उसके बाद ही आवेदन फॉर्म को भरें।
वृद्धा पेंशन में आवेदन फॉर्म में लगने वाले आवश्यक डॉक्यूमेंट-
- जाति प्रमाण पत्र आय प्रमाण पत्र बैंक पास बुक की छायाप्रति
- पासपोर्ट आकार की फोटो
- आवेदक पहचान पत्र (आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पैन कार्ड)
राशन कार्ड
वृद्धा पेंशन योजना में फॉर्म भरने के लिए आवेदक के पास आय प्रमाण पत्र 46080/रूपये (ग्रामीण क्षेत्र) एवं 56460/रूपये (शहरी) क्षेत्र से अधिक का नही होना चाहिए। अगर इस सीमा से अधिक का आय प्रमाण पत्र है तो आपको इस योजना का फायदा नही मिल पायेगा।
वृद्धा पेंशन योजना में आवेदन करने की पात्रता-
- आवेदक की उम्र 60 साल से अधिक होनी चाहिए।
- गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाला हो।
- आवेदक उत्तर प्रदेश का स्थायी निवासी होना चाहिए।
आवेदनकर्ता की वार्षिक आय अगर आवेदक ग्रामीण क्षेत्र का है तो 46080/रूपये एवं अगर आवेदक शहरी क्षेत्र का है तो 56460/रूपये से ज्यादा नही होनी चाहिए।
आवेदक के परिवार का कोई भी सदस्य सरकारी कर्मचारी न हो।
वृद्धा पेंशन योजना में गाँव के रहने वाले जो लोग आर्थिक रूप से गरीब पिछड़े एवं कमजोर है उनको पात्रता की श्रेणी में रखा जायेगा।
इस योजना के अंतर्गत 60 वर्ष के पात्र आवेदक को 500 रूपये प्रतिमाह दिया जाता है।
आवेदन करने का प्रोसेस-
यूपी पेंशन योजना में आवेदन करने के लिए वेब ब्राउज़र पर जाकर https://sspy-up.gov.in/ टाइप करके सर्च करिये आपके सामने एक पेज ओपन होगा।
जो पेज आपके सामने ओपन होगा वही वृद्धा पेंशन योजना की ऑफिसियल वेबसाइट होगी।
इस ऑफिसियल वेबसाइट पर आपको तीन आप्शन दिखाई देगा जो इस प्रकार होगा-
वृद्धावस्था पेंशन निराश्रित महिला पेंशन दिव्यांग पेंशन
इस तीन आप्शन में से आपको पहला वाला आप्शन का चयन करना है “वृद्धावस्था पेंशन” क्लिक करना है, इस क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा-
उस नये पेज पर आपको “योजना के विषय में” वाले आप्शन पर क्लिक कीजिये। क्लिक करने के तुरन्त बाद ही एक दूसरा पेज ओपन हो जायेगा।
नये पेज पर आपको कुछ इस प्रकार के आप्शन देखने को मिलेगे-
वृद्धावस्था पेंशन ऑनलाइन आवेदन करें लॉग इन
योजना के विषय में आवेदक लॉग-इन जिला समाज कल्याण अधिकारी
आवेदन का प्रारूप पात्रता बीडीओ/ एसडीएम
उपरोक्त में आपको ऑनलाइन आवेदन करें पर क्लिक करना है। इस क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन होगा।
जहाँ पर आवेदक को अपना व्यक्तिगत विवरण भरना पड़ता है।
व्यक्तिगत विवरण-
जनपद/जिले का नाम निवास तहसील
आवेदक का नाम लिंग जन्मतिथि
पिता/पति का नाम श्रेणी संपर्क सूत्र
पूरा पता
बैंक विवरण-
बैंक का नाम बैंक शाखा का नाम
खाता संख्या आई एफ एस सी कोड
आय का विवरण-
तहसीलदार द्वारा प्रदत्त आय- प्रमाण पत्र आवेदन संख्या तहसीलदार द्वारा प्रदत्त आय-प्रमाण पत्र क्रमांक
दस्तावेज अपलोड करें-
अपलोड रंगीन पासपोर्ट आकार की फोटो अपलोड जन्मतिथि/ आयु प्रमाण पत्र
उपरोक्त विवरण को ठीक तरह से भरकर नीचे दिए गये डिक्लेरेशन पर टिक करके कैप्चा कोड को भरकर सबमिट कर
दीजिये। सबमिट करने के बाद आपको एक आवेदन संख्या प्राप्त होगी। इस पंजीकरण संख्या को किसी जगह पर लिख
लेना चाहिए। इसी आवेदन संख्या के द्वारा ही अपन आवेदन फॉर्म का स्टेटस चेक कर सकते है कि आपका आवेदन फॉर्म
में अभी क्या कार्यवाही हुई है और कहाँ तक पहुँचा है।
आवेदक लॉग इन पर क्लिक करके पंजीकरण संख्या के माध्यम से नये पेज पर एक विकल्प मिलेगा जहाँ पर select
pension scheme इस दिए गये विकल्प से आपको old age pension वाले आप्शन का चयन करना होगा|
फिर नीचे पंजीकरण नंबर और पंजीकृत मोबाइल नंबर भरकर SEND OTP पर क्लिक कीजिये। पंजीकृत मोबाइल नंबर
पर OTP प्राप्त होगा। उस OTP को भरकर दिए गये कैप्चा कोड को भरिये फिर लॉग इन कीजिये। अगर आपके फॉर्म
में कोई गलती हुई है तो आप यहां उसको सही कर सकते है। अगर कोई गलती हुई है तो ठीक करके अपडेट कर
दीजिये। उसके बाद कैप्चा कोड को भरकर सबमिट कर दीजिये।
सबमिट करने बाद आधार प्रमाणीकरण के प्रोसेस को पूरा करेंगे-
नीचे अपना आधार कार्ड नंबर को भरेगे।
आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर OTP आयेगा उस OTP को भरकर सबमिट कर देंगे इस तरह से आपका आधार
प्रमाणीकरण की प्रक्रिया पूरी हो जायेगी।
फॉर्म को सबमिट करने के बाद इसका प्रिंटआउट अपने विकास खंड जाकर आवेदित फॉर्म के साथ सभी दस्तावेज को,
ग्राम विकास अधिकारी कार्यालय में प्रेषित कर दीजिये। आवेदन फॉर्म को जमा करने के 1-2 महीने के बाद वृद्धा पेंशन
लागू हो जाती है।
उम्मीद है कि आपको इस लेख में उत्तर प्रदेश वृद्धा पेंशन 2021 ऑनलाइन आवेदन करने से जुड़ी जरुरी जानकारी मिली होगी। अगर आपको कुछ और जानकारी चाहिए तो आप हमें कमेन्ट करके प्रश्न भी पूछ सकते हैं। अगर आप हमें कुछ सलाह या जानकारी देना चाहते हैं तो आपका स्वागत है। आप कमेन्ट सेक्शन में हमें लिख सकते हैं। हम यथाशीघ्र आपके कमेन्ट का जवाब देंगे। अगर आपको बताई गयी जानकारी पसंद आयी हो तो आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों तथा नजदीकी लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं, ताकि किसी जरुरतमंद की मदद हो सके।