अब अपना बैंक खाता खोले घर बैठे बैंक की भीड़-भाड से बचना चाहते है अपना समय बचाना चाहते है तो, आप अपना
खाता खोलने के लिए बैंक के चक्कर न लगाकर घर बैठे ऑनलाइन अपना बैंक खाता खोल सकते है। जी हाँ अब घर बैठे
अपना बैंक खाता खोल सकते है, बैंक एकाउंट ओपन कराने के नाम से ही बैंक स्टाफ द्वारा की जाने वाली टाल-मटोल,
एक काउंटर से दूसरे काउंटर जाकर परेशानी झेलने की बात सोचकर ही बैंक जाने का मन ही नही करता है। स्टेट बैंक
ऑफ इंडिया के बाद पंजाब नेशनल बैंक दूसरा बैंक है जिसमे लोगों का विश्वास है, पंजाब नेशनल बैंक की सेवा भी बहुत अच्छी है।
पंजाब नेशनल बैंक डिजिटल लेन-देन के प्रति जागरूक करने में सबसे आगे है। पंजाब नेशनल बैंक की ऑनलाइन बैंक
सेवा काफी अच्छी है| अपने ग्राहकों को हमेशा से अच्छी बैंक सेवा देने के लिए तत्पर रहता है।
इस लेख में हम आपको पंजब नेशनल बैंक में खाता खोलने और बैंक की सेवाओ के बारे में पूरी जानकारी देंगे जिससे
आपको ऑनलाइन बैंक खाता खोलने में किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े। इस लेख को अंत तक
पढिये आपको ऑनलाइन खाता खोलने की सही प्रक्रिया की जानकारी मिल जायेगी।
यह भी पढ़े जाने उत्तर प्रदेश वृद्धा पेंशन 2021 ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया
पंजाब नेशनल बैंक में खाता खोलने का लाभ क्या होगा तथा बैंक कितना शुल्क लगाता है,
पंजाब नेशनल बैंक में खाता खोलने के लिए क्या पात्रता होनी चाहिए और इसमें कौन सा डॉक्यूमेंट लगेगा
- पंजाब नेशनल बैंक में खाता खोलने के लिये आपके पास निम्न पात्रता होनी बेहद जरुरी है
- खाता खुलवाने वाला भारत का निवासी होना चाहिए।
- उसकी आयु 18 वर्ष या उससे ज्यादा होनी चाहिए
पंजाब नेशनल बैंक में खाता खोलने के लिए आपके पास निम्न डॉक्यूमेंट आपके पास होना चाहिए-
- पहचान पत्र (आधार कार्ड , वोटर कार्ड, पैन कार्ड)
- एड्रेस प्रूफ ( निवास प्रमाण पत्र, वोटर कार्ड, राशन कार्ड)
- पासपोर्ट आकार की 2 फोटो
- पैन कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
खाता खोलने के लिए पहचान पत्र के लिए पैन कार्ड, आधार कार्ड का होना आवश्यक है, एड्रेस प्रूफ के लिए निवास प्रमाण
पत्र या फिर राशन कार्ड का भी प्रयोग कर सकते है,इन डॉक्यूमेंट के साथ-साथ दो पासपोर्ट आकार की फोटो भी होनी
चाहिए। आधार कार्ड को पहचान पत्र के तौर पर इस्तेमाल कर सकते है।
पंजाब नेशनल बैंक में खाता खोलने का प्रोसेस-
पंजाब नेशनल बैंक में ऑनलाइन खाता खोलने के लिए बताये गये प्रोसेस को फॉलो करके खाता खोल सकते है।
सर्व प्रथम ऑनलाइन खाता खोलने के लिए पंजाब नेशनल बैंक की online banking की ऑफिसियल वेबसाइट
https://www.pnbnet.org.in/OOSA/ पर जायें।
ऑफिसियल वेबसाइट खोलने के बाद click here to open the online savings account without E-sign facility (submission of form) पर क्लिक कीजिये।
क्लिक करने पर एक नया पेज ओपन होगा जो इस प्रकार से होगा-
- Select state-
- Select city-
- Select Branch-
- Please select account type- Domestic/ NR
- Customer name-
- Customer mobile no-
- Customer E-mail ID-
Please seed my Aadhar/UID Number issued by UIDAI. I hereby give my consent to the Bank to use my Aadhar details to authenticate me from UIDAI by using my biometrics for the purpose of bank account.
I declare that i am desirous of receiving entitled benefits or subsidies of welfare schemes funded from the consolidated fund of india in my account directly.
Captcha key-
- इस नये पेज पर आपको सबसे पहले अपना राज्य का चयन करना है फिर उसके बाद अपने जिले का चयन करना है।
- उसके बाद जिस ब्रांच में खाता ओपन कराना चाहते है उसका चयन कीजिये।
- ब्रांच का चयन करने के बाद खाते का प्रकार का चयन करना है जैसे- Domestic या NRI
- उसके बाद जिनका खाता ओपन कराना है कस्टमर का नाम भरिये।
- कस्टमर का नाम भरने के बाद कस्टमर की ई-मेल आईडी को भरिये।
- कस्टमर की ई-मेल आईडी भरने के बाद नीचे दिए गये दो तरह के डिक्लेरेशन पर टिक करना है जो इस प्रकार से गयी है-
Please seed my Aadhar/UID Number issued by UIDAI. I hereby give my consent to the Bank to use my Aadhar details to authenticate me from UIDAI by using my biometrics for the purpose of bank account.
इसके ठीक नीचे ही दूसरी डिक्लेरेशन दी गयी है जो इस तरह से है-
I declare that i am desirous of receiving entitled benefits or subsidies of welfare schemes funded from the consolidated fund of india in my account directly.
डिक्लेरेशन को टिक करने के बाद नीचे कैप्चा कोड दिया होगा उसको भरकर सबमिट कर दीजिये।
सबमिट करने के बाद के पंजीकृत मोबाइल नंबर और ई-मेल पर एक TCRN प्राप्त होगा।
दूसरे स्टेप में आपको इस प्राप्त TCRN को भरना होगा।
उसके बाद एक नया पेज आपके सामने ओपन होगा जिसमें मांगी गयी सारी जानकारी को भरना होगा भरने के बाद
सबमिट करना होगा। फॉर्म को सबमिट करने के बाद इस TCRN नंबर को जिस ब्रांच का चयन आपने किया है उस ब्रांच
में जाना होगा। वहां आपसे आपके डॉक्यूमेंट की एक प्रति ले जानी होगी साथ ही मोबाइल नंबर पर प्राप्त TCRN नंबर को बैंक में दिखाना होगा।
आपसे आपकी 2 फोटो के साथ एड्रेस प्रूफ, KYC डॉक्यूमेंट को उनके पास जमा कर देना है।
इस प्रकार से आपका खाता पंजाब नेशनल बैंक में खुल जायेगा।
उम्मीद है कि आपको ‘घर बैठे खोले पंजाब नेशनल बैंक में खाता, जाने ऑनलाइन खाता खोलने की प्रक्रिया’ इस
आर्टिकल में पंजाब नेशनल बैंक में ऑनलाइन खाता खोलने से सम्बन्धित जरुरी जानकारी मिली होगी।अगर आपको कुछ
और जानकारी चाहिए तो आप हमें कमेन्ट करके प्रश्न भी पूछ सकते हैं। अगर आप हमें कुछ सलाह या जानकारी देना
चाहते हैं तो आपका स्वागत है। आप कमेन्ट सेक्शन में हमें लिख सकते हैं। हम यथाशीघ्र आपके कमेन्ट का जवाब देंगे।
अगर आपको बताई गयी जानकारी पसंद आयी हो तो आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों तथा नजदीकी लोगों के साथ
शेयर कर सकते हैं, ताकि किसी जरुरतमंद की मदद हो सके।