दिल्ली की योगशाला योजना आवेदन। Delhi Ki Yogshala Yojana 2022 Online। दिल्ली की योगशाला योजना रजिस्ट्रेशन । Delhi Ki Yogshala Yojana Application Form
तन-मन को स्वस्थ्य रखने के लिए प्राचीन समय से योग करने की परम्परा चलती आ रही है। शरीर को स्वस्थ्य रखने की सबसे सर्वोत्तम विधि है योग। आज भारत देश ही नहीं अन्य विदेशी राष्ट्रों के नागरिक योग को अपनी जीवनशैली में शामिल कर रहें है। प्रत्येक वर्ष 21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है। दिल्ली की योगशाला योजना लॉगइन करें और Delhi ki Yogshala Online Registration Process, Application Status, उद्देश्य एवं योजना के लाभ के बारे में जानें। रोग मुक्त स्वस्थ्य जीवन जीने हेतु योग बेहद जरूरी है। वर्तमान में अपने देश एवं अन्य विदेशी नागरिक भी योग करते है जिससे स्वयं को फीट रख सकें। अपने भारत देश में योग सीखने के संसाधन उपलब्ध न होने के कारण हमारे देश के लोग योग नहीं सीख पाते है। इसी चीज को ध्यान में रखते हुए दिल्ली गवर्नमेंट ने Delhi ki Yogshala Yojana की शुरुआत की है। इस स्कीम के द्वारा दिल्ली में रहने वालों को योग का प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। हम आपको इस आर्टिकल के द्वारा बतायेंगे की कैसे आप लोग दिल्ली की योगशाला योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है। इस आर्टिकल को पढ़कर आप लोग दिल्ली की योगशाला योजना 2022 के फायदे, उद्देश्य, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज, आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया आदि से जुड़ी जानकारी पा सकेंगे। इस योजना के बारे में अधिक जानने के लिए हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।
Delhi Ki Yogshala के माध्यम से प्रदेश के नागरिकों को निःशुल्क योग प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। इस योजना का शुभारम्भ दिल्ली के चीफमिनिस्टर श्रीमान अरविन्द केजरीवाल जी के कर कमलों द्वारा हुआ। इस स्कीम के तहत दिल्ली में प्रत्येक मोहल्ले में जो भी योग प्रशिक्षण लेने के इच्छुक नागरिक है उनको योग का प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। योग प्रशिक्षण देने के लिए नागरिको को निःशुल्क योग प्रशिक्षक उपलब्ध कराये जायेंगे। जो प्रशिक्षण के इच्छुक नागरिको को योग का प्रशिक्षण प्रदान करेंगे। इस स्कीम को संचालित करने के लिए दिल्ली सरकार द्वारा 400 लोगों को प्रशिक्षण देने के लिए प्रशिक्षित किया गया है। जो प्रदेश के नागरिकों को योग का प्रशिक्षण देंगे। इस स्कीम के तहत प्रदेश के लगभग 20000 से अधिक लोगों को फायदा होगा। प्रत्येक मोहल्ले में लगभग 20-25 या उससे अधिक लोगो का समूह बनाकर योग की ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी। जिससे प्रदेश के लोगो नियमित योग एवं ध्यान करें और मानसिक और स्वास्थ्य दोनों लाभ प्राप्त कर सकेंगे।
योग प्रशिक्षक पाने हेतु करनी पड़ेगी मिस्ड कॉल
Delhi Ki Yogshala Yojana के अंतर्गत लाभ प्राप्त करने के लिए दिल्ली के नागरिकों को कम से कम 20-25 लोगो का एक समूह बनाकर किसी सार्वजनिक स्थान या पार्क सामुदायिक हाल निर्धारित करना होगा। उसके बाद 9013585858 इसी नंबर पर Missed Call करना होगा। उसके बाद प्रदेश सरकार द्वारा स्कीम के तहत योग प्रशिक्षक उपलब्ध कराये जायेंगे।
Delhi Ki Yogshala 2022 Yojana का उद्देश्य
Delhi Ki Yogshala 2022 Yojana का मुख्य लक्ष्य राज्य के नागरिको को फ्री योग का प्रशिक्षण देना। Delhi Ki Yogshala 2022 Yojana के माध्यम से प्रदेश के लोगों स्वस्थ्य, सुखी, रोग मुक्त जीवन व्यतीत कर सकेंगे। प्रदेश सरकार के द्वारा स्कीम के सफलतापूर्वक कार्यान्वयन हेतु योग ट्रेनर को ट्रेंड किया गया है। जिसकी मदद से दिल्लीवासियों को योग एवं मेडिटेशन की कक्षा मोहल्लों में या फिर पार्क अथवा सार्वजनिक जगहों पर प्रदान की जाएगी। योजना का फायदा पाने के लिए गवर्नमेंट द्वारा जारी किये गये ऑफिसियल नंबर पर missed Call करना पड़ेगा। उसके बाद आपको योग प्रशिक्षक उपलब्ध हो जायेगा।
Delhi Ki Yogshala 2022 के फायदे एवं विशेषताएं
- दिल्ली के चीफमिनिस्टर अरविन्द केजरीवाल जी के करकमलो से 13 दिसंबर को दिल्ली की योगशाला 2022 का शुभारम्भ किया गया।
- इस स्कीम के द्वारा दिल्ली गवर्नमेंट द्वारा योग एवं मेडिटेशन प्रोग्राम दिल्ली के लोगो के लिए आयोजित किया जायेगा।
- इस योजना के द्वारा दिल्ली के नागरिकों को स्वस्थ्य सुखी एवं रोग मुक्त जीवन व्यतीत करने का अवसर प्राप्त होगा।
- इस स्कीम को सकुशल संचालित करने के लिए दिल्ली गवर्नमेंट द्वारा 400 प्रशिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया है जो जनवरी 2022 से दिल्ली के नागरिकों को योग का प्रशिक्षण प्रदान करेंगे।
- इस योजना के अंतर्गत सभी नागरिकों को मुफ्त में योग का प्रशिक्षण जायेगा।
- यह स्कीम लोगो के स्वास्थ्य में सुधार लाने में कारगर सिद्ध होगी।
- ट्रेंड किये हुए योग टीचर से लगभग 20000 से अधिक लोगो को योग की ट्रेनिंग प्रदान की जायेगी।
- प्रत्येक समूह में 20-25 लोग शामिल होंगे।
- नियमित ध्यान एवं योग करने से लोगो को सुख शांति एवं स्वास्थ्य की प्राप्ति होगी लोगो का जीवन निरोगी होगा।
- दिल्ली की योगशाला योजना के अंतर्गत योग का प्रशिक्षण पाने के लिए लोगो को 20-25 लोगो का समूह बनाकर एक स्थान निर्धारित करना होगा।
- योग का प्रशिक्षण पाने के लिए दिल्ली के नागरिको को एक Missed Call करना होगा।
- Missed Call 9013585858 पर करना होगा।
- उसके बाद योग का प्रशिक्षण देने के लिए सरकार प्रशिक्षक उपलब्ध करायेगी।
- योग प्रशिक्षण की कक्षा 6 दिन आयोजित की जाएगी।
दिल्ली की योगशाला के लिए पात्रता एवं आवश्यक दस्तावेज
- लाभार्थी दिल्ली का रहने वाला हो।
- प्रशिक्षण पाने के वाले लोगो को 25 सदस्य का समूह बनाना होगा।
- लाभार्थी का मोबाइल नंबर
- ई-मेल आईडी
दिल्ली की योगशाला स्कीम 2022 के तहत रजिस्ट्रेशन करने का प्रोसेस
- दिल्ली की योगशाला योजना का लाभ पाने के खातिर 9013585858 पर Missed Call करना पड़ेगा। उसके बाद समूह बनाकर नीचे बताये गये प्रोसेस को फॉलो करना होगा।
- सबसे पहले दिल्ली की योगशाला योजआ की ऑफिसियल वेबसाइट पर लॉगइन करें।
- ऑफिसियल वेबसाइट पर लॉगइन करने के बाद Home Page ओपन होगा।
- Home Page पर आपको Register का ऑप्शन मिलेगा उस पर आपको क्लिक करना होगा।
- उसके बाद एक New Page ओपन होगा।
- इस New Page पर आवेदक का Name, Date Of Birth, Gender, Mobile Number, E-mail ID, Password, व्यवसाय, Address आदि को भरें।
- सारे डिटेल्स को भरने के बाद Submit के ऑप्शन पर Click करें।
- इस तरह से आपकी दिल्ली की योगशाला योजना की पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
पोर्टल पर लॉगइन करने की प्रक्रिया
- सबसे पहले दिल्ली की योगशाला की ऑफिसियल वेबसाइट पर लॉगइन करें।
- ऑफिसियल वेबसाइट पर लॉगइन करने के बाद Home Page ओपन होगा।
- Home Page पर आपको Login का ऑप्शन मिलेगा उस पर आपको क्लिक करना होगा।
- उसके बाद एक New Page ओपन होगा।
- इस New Page पर आवेदक की E-mail ID, Password को भरें।
- सारे डिटेल्स को भरने के बाद Submit के ऑप्शन पर Click करें।
- इस तरह से आप योजना के पोर्टल पर लॉगइन कर पायेंगे।
Feedback दर्ज करने का प्रोसेस
- सबसे पहले दिल्ली की योगशाला योजआ की ऑफिसियल वेबसाइट पर लॉगइन करें।
- ऑफिसियल वेबसाइट पर लॉगइन करने के बाद Home Page ओपन होगा।
- उसके बाद feedback के ऑप्शन पर Click करें।
- फिर feedback का फॉर्म ओपन होगा।
- उसके बाद इस feedback Form में Name, E-mail ID, Mobile Number, और feedback दर्ज करें।
- उसके बाद Submit के ऑप्शन पर Click करें।
- इस तरह से आप अपना feedback दर्ज कर सकते है।
Contact Details- +911171860647
E-mail ID- dillikiyogshala@gmail.com
योजना से सम्बंधित सवाल
दिल्ली की योगशाला योजना क्या है?
इस स्कीम की दिल्ली गवर्नमेंट द्वारा प्रारम्भ किया गया है। इस योजना के अंतर्गत दिल्ली गवर्नमेंट द्वारा राज्य के प्रत्येक नागरिक को योग का प्रशिक्षण मुफ्त में प्रदान किया जायेगा।
इस योजना का क्या लाभ है?
इस स्कीम के द्वारा राज्य के लोगों को फ्री में योग ट्रेनर दिए जायेंगे जिससे सभी नागरिक नियमित योग एवं ध्यान की ट्रेनिंग प्राप्त कर सकें। साथ ही साथ योग एवं ध्यान के माध्यम से स्वस्थ एवं सुखी रोग मुक्त जीवन का लाभ भी पा सकेंगे।
दिल्ली की योगशाला योजना में आवेदन के लिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट क्या है?
योजना की ऑफिसियल वेबसाइट dillikiyogshala.com
Dilli Ki Yogshala Yojana का आरम्भ सरकार द्वारा कब और क्या किया गया है ?
इस स्कीम की शुरुआत दिल्ली गवर्नमेंट द्वारा 13 December 2021 को दिल्ली के नागरिकों को मुफ्त योग प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए की गई है।
उम्मीद करतें है आपको इस लेख के माध्यम से सभी जानकारी प्राप्त हो गयी होगी। अगर आपको इस योजना से जुड़ी किसी भी तरह की कोई समस्या है तो दिए गए नंबर पर सम्पर्क करके अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते है अथवा योजना से संबंधित अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए कमेन्ट बॉक्स में कमेंट करें हम आपकी समस्या का समाधान यथाशीघ्र करेंगे। अगर आपको यह लेख अच्छा लगे तो अपने साथियों को भी शेयर करें जिससे वो लोग भी इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकें।