किन-किन चीजों के लिए आधार कार्ड का होना जरुरी है

aadhar card complection in hindi
aadhar card complection in hindi

अगर आप के पास आधार नंबर नहीं है तो आप को फ्यूचर में समस्या हो सकती है | आधार कार्ड बनवाने या आधार कार्ड में कोई भी बदलाव करने में कोई परेशानी हो रही है तो आप टोल फ्री नंबर 1947 पर निःशुल्क कॉल कर सकते है या आधार कार्ड की ऑफिसियल साइट पर जा कर अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है | आपको बता दें कि सरकार ने किन-किन चीजों के लिए आधार कार्ड का होना जरूर कर दिया है ..

पीएफ अकाउंट (FPF) : 

पीएफ खाते को आधार कार्ड से जोड़ना Complessory हो गया है।

आयकर रिटर्न:

आधार के बिना 2016-2017 मैं आयकर रिटर्न नहीं भर पाएंगे।

पासपोर्ट:

passport बनवाने के लिए आधार देना जरूरी हो चुका है। Future मैं  बिना आधार के passport नहीं बन पाएगा।

पैन कार्ड:

आयकर नियमों को संशोधित करते हुए Govt Of India ने PAN के लिए आवेदन करते समय 12 अंक के बायोमेट्रिक या नामांकन आईडी को देना अनिवार्य कर दिया है।

स्कॉरलशिप: 

स्कूल-कॉलेज में छात्र-छात्राओं को स्कॉलरशिप की सुविधा उठाने के लिए आधार से लिंक कराना जरूरी हो गया है।

मृत्यु के पंजीकरण (Death Certificate):

1 अक्टूबर 2017 के बाद अगर किसी शख्स की मौत होती है और उसका परिवार उसका Death Certificate लेना है तो इसके लिए उस शख्स का आधार नंबर अनिवार्य हो गया है

डिजिटल लॉकर

आधार कार्ड की सुविधा में एक सबसे बड़ी सुविधा डिजिटल लॉकर की भी है | बिना आधार कार्ड के आप डिजिटल लाकर में अकाउंट नहीं बना सकते है

डीमैट अकाउंट

बिना आधार कार्ड के अब आप बिज़नेस भी नहीं कर सकते है

प्रधानमंत्री जन-धन योजना

आधार कार्ड से आपको प्रधानमंत्री जन-धन योजना का लाभ आसानी से मिल सकता है। आधार कार्ड को प्रधान मंत्री जान धन योजना से कनेक्ट करने पर आपको कई तरह के फायदे भी मिल सकते हैं।

अगर आप के पास आधार कार्ड से जुडी कोई सुझाव है तो कृपया कमेंट बॉक्स में बताएं

 

Comments

comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here