मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना 2022 क्या है ? | About Delhi Tirth Yatra Yojana 2022 in Hindi

1
Mukhyamantri-Tirth-Yatra-Yojana-Mukhyamantri-Tirth-Yatra-Yojana-Apply-Online-Form
Mukhyamantri-Tirth-Yatra-Yojana

केजरीवाल सरकार दिल्ली के वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक दिल खुश करने वाली योजना लाई है। भारत में तीर्थ यात्रा का कितना महत्व है इससे तो सब अवगत होंगे। लोगों का सपना होता है अपनी सांसारिक जिम्मेदारी को निभाने के बाद तीर्थ यात्रा पर जरूर जाए ताकि भगवान के दर्शन पाकर उनकी जिंदगी तृप्त हो जाए। लेकिन आर्थिक तंगी के कारण लोग इस सुख से वंचित रह जाते है। इसी की सहूलियत के लिए केजरीवाल सरकार दिल्ली के वरिष्ठ नागरिकों को मुफ्त में तीर्थ यात्रा करने का मौका दे रही है। इस योजना से जुड़ी सभी जानकारी आपको अब इस आर्टिकल के माध्यम से बताएँगे।

मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना 2022 का उद्देश्य क्या है ?

मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना 2022 के अंतर्गत दिल्ली सरकार दिल्ली के सीनियर सिटीजन जो आर्थिक तौर पर तीर्थ यात्रा का खर्चा उठाने में असमर्थ है उनके लिए खास मौका दे रही है। सरकार अपने खर्च पर 77,000 सीनियर सिटीजन को तीर्थ यात्रा पर भेजेंगी। इस योजना में नि:शुल्क भोजन, आवास, यात्रा आदि का प्रबंध होगा। आपको बताना चाहेंगे की दिल्ली के वृद्ध आश्रम में आश्रित लोगों को भी इस योजना के तहत तीर्थ यात्रा का सुनहरा अवसर मिलेगा। इस योजना के लिए सिर्फ ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए  ई-डिस्ट्रिक्ट वेब पोर्टल पर आवेदन किया जा सकता है।

किन तीर्थ स्थलों पर सरकार द्वारा वरिष्ठ नागरिकों को भेजा जाएगा?

2 महीने में दिल्ली के सीनियर नागरिकों को बालाजी, रामेश्वर, उज्जैन, द्वारकाधीश, शिरडी आदि में भेजा जाएगा। अप्रैल में इस खास योजना के लिए 6 ट्रेनों को रवाना किया जाएगा जिसके अंतर्गत वरिष्ठ नागरिकों को द्वारकाधीश, रामेश्वर, बालाजी, शिरडी जाने का प्रोग्राम है।

मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना की शुरुआत कब हुई?

मुख्यमंत्री तीर्थ योजना की शुरुआत 2019 में हुई थी। आपको बताना चाहते है की दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के द्वारा पहली ट्रेन दिल्ली से अमृतसर के लिए रवाना की गई थी साथ ही आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के तहत सबसे ज्यादा ट्रेन रामेश्वर के लिए रवाना हुई है। बड़ी संख्या में लोगों के द्वारा रामेश्वर और द्वारकाधीश के लिए आवेदन किया गया था।

मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना 2022 से जुड़ी मुख्य जानकारी :

मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना 2022 के लिए आवेदन करने के लिए दिल्ली का नागरिक होना अनिवार्य है अगर आप दिल्ली के नागरिक नहीं है तो आप इस योजना के लिए आवेदन नहीं कर सकते है।

मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना 2022 के लिए 60 साल या उसे अधिक आयु वाले ही आवेदन कर सकते है।

18 साल या उससे अधिक आयु का लड़की या लड़के वरिष्ठ नागरिक के साथ उनकी सहायता के लिए जा सकते है।

कोई भी सरकारी अधिकारी मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के लिए आवेदन नहीं कर सकता है।

अगर आपकी सालाना आय 3 लाख या उसे अधिक है तो आप मुख्यमंत्री यात्रा योजना 2022 का लाभ नहीं उठा सकते है।

अगर आवेदक की उम्र 71 साल या इससे अधिक है तो उन वरिष्ठ नागरिकों के साथ के एक 21 वर्ष या उससे ज्यादा का  पुरुष या महिला सहायक के तौर पर जा सकते है।

मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना 2022 के लिए कौन से दस्तावेज अनिवार्य है ?

आधार कार्ड या वोटर कार्ड , बैंक अकाउंट पासबुक, दिल्ली के स्थाई निवासी का प्रमाण पत्र, पासपोर्ट
मोबाइल नंबर

CLICK HERE TO APPLY ONLINE 

मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के लिए आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया जानें :

आवेदक इस योजना के लिए सिर्फ ऑनलाइन ही आवेदन कर सकते है, ऑफलाइन आवेदन करने का कोई प्रावधान नहीं है।

मख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना 2022 के लिए आपको आधारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।

उसके बाद होम पेज खुलेगा जिसमें आपको ‘ई-डिस्ट्रिक्ट दिल्ली में पंजीकरण’ का विकल्प दिखेगा जहां ‘न्यू यूजर’ के ऑप्शन को चुनना होगा।

अपने सहूलियत के हिसाब से अपना ‘आधार कार्ड’ या ‘वोटर कार्ड’ का विकल्प चुनें।

इसके बाद कैप्चा कोड का विकल्प आएगा उसे भरें और चेकबॉक्स पर टिक करें।

इसके बाद ‘जारी रखें’ का विकल्प आएगा उसपर पर क्लिक करें.

इस पर क्लिक करने के बाद रजिस्ट्रेशन के लिए फॉर्म खुलेगा।

फॉर्म में दी गयी सभी जानकारी को भरे फिर अपने स्कैन डॉक्यूमेंट को अपलोड करें.

अब आपको लॉगिन आईडी और पासवर्ड को याद रखना अनिवार्य है।

इसकी मदद से आपको साइट पर लॉगिन करना होगा या फिर इसमें आवेदन करने में सहूलियत होगी।

इस योजना से सम्बंधित कुछ सवाल

मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना 2022 क्या है ?

इस योजना के तहत दिल्ली के वरिष्ठ नागरिकों को सरकार द्वारा निःशुल्क में तीर्थ यात्रा का अवसर मिलेगा।

मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना 2022 के तहत सरकार द्वारा यात्रियों को कौन सी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी?

इस योजना के अंतर्गत दिल्ली सरकार ट्रेन, आवास, भोजन, बोर्डिंग, ठहरने और अन्य व्यवस्थाएं यात्रियों को मोहियां करवाएगी।

मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना 2022 के लिए ऑफलाइन आवेदन कर सकते है?

नहीं, इस योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन करने का प्रावधान नहीं है। सिर्फ ऑनलाइन ही आवेदन हो सकता है।

मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना 2022 के लिए आवेदक की कितनी आयु होनी चाहिए?

60 साल या उससे अधिक ही इस योजना का लाभ ले सकते है।

क्या 18 साल या उसे अधिक वर्ष का सहायक वरिष्ठ नागरिक के तीर्थ यात्रा के समय जा सकता है?

हां, एक सहायक जा सकता है।

उम्मीद है आपको यह आर्टिकल पसंद आया, अगर मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना 2022 से जुड़े सवाल है तो Comment सेक्शन पर अपना सवाल जरूर पूछिए जल्द से जल्द आपके सवाल का जवाब दिया जाएगा.

Comments

comments

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here