SAKSHAM जॉब पोर्टल: इस व्हाट्सएप्प नंबर से जुड़कर पायें अपने आसपास नौकरी

0
about Govt's New Job Portal Saksham
about Govt's New Job Portal Saksham

कोरोना महामारी की वजह से लाखो कामगारों और कारीगरों को रोजगार से सम्बंधित समस्याओं का सामना करना पड़ा। शहरों में लॉकडाउन होने से उन्हें वापस अपने शहर भागना पड़ा। ऐसा देखा गया है कि प्रवासी श्रमिकों को MSMEs सेक्टर में अक्सर दूसरे राज्यों में रोजगार पाने में बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। उन्हें ठेकेदार के जरिये कंपनी में लगाया जाता है। जहाँ पर उनका आर्थिक शोषण होता है। स्टैण्डर्ड सैलरी उन्हें नहीं मिल पाती है। यहाँ तक कि काबिल श्रमिकों को काबिल नौकरी नहीं मिल पाती है। लेकिन सरकार ने अब इस समस्या का तोड़ निकाल लिया है।

सरकार ने शुरू किया जॉब पोर्टल

विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग का एक थिंक-टैंक ‘प्रौद्योगिकी सूचना, पूर्वानुमान और मूल्यांकन परिषद (TIFAC)’ ने MSMEs और अन्य क्षेत्रों में आवश्यकताओं के अनुसार श्रमिकों की स्किल के अनुसार नौकरी प्रदान करने के लिए एक जॉब पोर्टल की शुरुआत की है। इस जॉब पोर्टल का नाम ‘सक्षम SAKSHAM’ है। इस पोर्टल के माध्यम से स्किल की मैपिंग की जायेगी और उसी के अनुसार MSMEs सेक्टर में मजदूरों को नौकरियां दी जायेगी।

नौकरी पाने में होगी आसानी

इस जॉब पोर्टल के माध्यम से देशभर में MSMEs की जरूरतों और श्रमिकों की स्किल को जोड़कर एक साझा मंच प्रदान किया जायेगा। SAKSHAM ऐप के जरिये श्रमिक सीधे MSMEs (माइक्रो, स्माल और मीडियम इंटरप्राइजेज) से जुड़ सकेंगे। ऐसा अनुमान है कि इस जॉब पोर्टल के माध्यम से 50 लाख लोगों को फायदा मिल सकता है। इस पोर्टल के लांच होने से नौकरी पाने की प्रक्रिया में ठेकेदार का रोल ख़त्म हो जायेगा। इससे श्रमिकों के स्किल की पहचान हो सकेगी और उनके स्किल कार्ड्स को विकसित करने में मदद मिलेगी। इस ऐप के माध्यम से श्रमिक अपने आसपास मौजूद MSMEs में नौकरी ढूढ़ने में सक्षम होंगे।

MSMEs को व्हाट्सएप्प के जरिये जोड़ा जायेगा

इस पोर्टल के माध्यम से श्रमिकों और MSMEs को व्हाट्सएप्प के माध्यम से जोड़ने का काम किया जायेगा। इससे श्रमिकों को नौकरी की जानकारी आराम से मिल सकेगी। TIFAC के मैनेजिंग डायरेक्टर ने प्रदीप श्रीवास्तव ने कहा कि कोरोना महामारी की वजह से इस तरह का पोर्टल तैयार किया गया, क्योंकि महामारी के दौरान बहुत सारे श्रमिकों को पैदल ही अपने शहर में विस्थापित होना और बहुत सारे लोगों को नौकरियो से हाथ धोना पड़ा .

SAKSHAM पोर्टल का उद्देश्य

इस पोर्टल के माध्यम से सभी MSMEs को उस क्षेत्र के मैप के माध्यम से जोड़ा जायेगा। इसके बाद उन MSMEs से नौकरी की उपलब्धता और इस नौकरी के लिए जरूरी स्किल की जानकारी इकठ्ठा करके इस पोर्टल पर अपडेट कर दी जायेगी। आप इस सुविधा का लाभ व्हाट्सएप्प के जरिए भी ले सकते है। इस पोर्टल को इसलिए लांच किया गया है कि ताकि भारत की अर्थव्यवस्था फिर से पटरी पर आ सके और देश के मजदूरों को नौकरी ढूढने में कोई परेशानी न सके। इससे बेरोजगारी में कमी आयेगी क्योंकि श्रमिक और नौकरी के बीच मौजूद मिडिल मैंन की छुट्टी हो जायेगी।

कैसे ले सकते है इस सुविधा का लाभ

अगर आप इस सुविधा का लाभ लेना चाहते है तो आपको अपने व्हाट्सएप्प से 7208635370 व्हाट्सएप्प पर Hii लिखकर भेजना होगा। जब आप इस नम्बर पर मैसेज भेज देंगे तो चैटबोट के माध्यम से आपसे आपकी स्किल और काम करने के अनुभव, आपका नाम, पता और जगह के बारें में जानकारी मांगी जायेगी। इसके बाद आप जो जानकारी उपलब्ध कराएँगे उसी के आधार पर आर्टिफिशियल इंटेलीजेन्स सिस्टम द्वारा यूजर को उसके निकट उपलब्ध नौकरी की जानकारी दे दी जायेगी।

Comments

comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here