ऐसा देखा गया है कि भारत में अभी भी बहुत सारे गरीब अपना जीवनयापन बड़ी मुश्किल से करते है उनके पास ढंग से रहने को छत भी नही रहती है। बहुत सारे लोगों को दो वक्त की रोटी भी नसीब नहीं होती है। लेकिन राजधानी दिल्ली में रहने वाले गरीब लोगों के दिन बदलने वाले है। दरअसल यहाँ पर दिल्ली सरकार ने एक योजना चलायी है जिससे दिल्ली में झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले लोगों को पक्का मकान दिया जायेगा। इस योजना का नाम मुख्यमंत्री झुग्गी झोपडी आवास योजना है। आइये जानते है कि क्या है यह योजना और कौन तथा कैसे इसका लाभ लिया जा सकता है।
जाने क्या है दिल्ली मुख्यमंत्री झुग्गी झोपडी आवास योजना ? (Delhi Mukhyamantri Jhuggi Jhopdi Awas Yojana)
दिल्ली सरकार ने दिल्ली से झुग्गी-झोपड़ियों का नामो-निशान हटाने के लिए जून 2019 में एक सर्वे किया था जिसके अंतर्गत अब तक कुल 65749 झुग्गियों की लिस्ट तैयार की गयी है। दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड ने यह सर्वे इसलिए किया ताकि झुग्गियों में रहने वाले लोगों को पक्के मकान मिल सके और ऐसे लाभार्थियों की पहचान की जा सके। इस योजना का नाम मुख्यमंत्री झुग्गी झोपड़ी आवास योजना है।
मुख्यमंत्री झुग्गी झोपडी आवास योजना के तहत किया जाने वाला कार्य
सरकार इस योजना के अंतर्गत झुग्गियों में रहने वाले लोगों को झुग्गी के बदले फ़्लैट देगी। फ़्लैट देने के लिए हर व्यक्ति से 112000 रूपये लिए जायेंगे तथा 30000 रूपये की राशि रखरखाव के लिए ली जायेगी।
अनुसूचित जाति के जो लोग झुग्गी में रहते है उनसे मात्र 1000 रूपये लिए जायेंगे एवं उनसे भी 30000 रूपये रखरखाव के लिए लिए जायेंगे। इस तरह से अनुसूचित जाति के लोगों को एक फ़्लैट की कीमत मात्र 31000 रूपये ही चुकानी पड़ेगी।
ये सभी फ़्लैट 32.5 वर्ग मीटर के क्षेत्र में होंगे। जिसमे 2 कमरे, 1 लॉबी, 1 हॉल, 1 किचन और शौचालय होगा। अब तक इस योजना के तहत 35000 फ़्लैट बन चुके है। इन फ़्लैटो में 12000 फ़्लैट आवंटित किये जा चुके है।
मुख्यमंत्री झुग्गी झोपड़ी योजना का लाभ लेने के लिए आवश्यक शर्तें
- – इस योजना का लाभ उसी को मिलेगा जो दिल्ली राज्य के सीमा के अंदर रहता है। दूसरे राज्य के लोग इस योजना का लाभ नहीं उठा पायेंगे।
- – जो गरीब झुग्गी या झोपड़ी में रह्ते है उन्हें ही पक्के फ़्लैट मिलेंगे।
- – इसके अलावा इस योजना का लाभ उन्हें ही मिलेगा जिनका नाम सर्वे के दौरान लिस्ट में जोड़ा गया होगा। सरकार हर झुग्गियों की सर्वे करके एक लिस्ट बनायीं है। इस लिस्ट में जिसका नाम होगा उसी को फ़्लैट मिलेगा।
मुख्यमंत्री झुग्गी झोपड़ी योजना का लाभ लेने के लिए जरूरी कागजात
- – आप दिल्ली के रहने वाले है इसके सबूत हेतु आपके पास मूल निवास पत्र होना जरूरी है।
- – आधार कार्ड
- – पासपोर्ट साइज फोटो
- – मोबाइल नम्बर
- – गरीबी रेखा कार्ड
- – राशन कार्ड
मुख्यमंत्री झुग्गी झोपड़ी योजना प्रमाण पत्र
मुख्यमंत्री झुग्गी झोपड़ी योजना के सभी लाभार्थियों को एक प्रमाण पत्र दिया जायेगा। इससे यह सुनिश्चित होगा कि उन्हें जो फ़्लैट दिया गया है वे इसके मालिक है। इस प्रमाण पत्र में निम्न लिखित जानकारी होगी।
- – घर के मुखिया का नाम
- – वोटर आईडी कार्ड नम्बर
- – दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड द्वारा सर्वे का नम्बर
- – कोड नंबर
- – परिवार के सभी सदस्यों की फोटो
मुख्यमंत्री झुग्गी झोपड़ी आवास योजना की लिस्ट (Delhi Jhuggi Jhopdi Awas Yojana List) ऑनलाइन कैसे देखें
-जिन लाभार्थी का नाम सर्वे के दौरान लिस्ट में जोड़ा गया है वे अपना नाम ऑनलाइन देखने के लिए दिल्ली शेल्टर बोर्ड की वेबसाईट पर जा सकते है।
- -वेबसाईट पर जाने के बाद सूची वाले विकल्प पर क्लिक करें।
- – अब जो जानकारी मांगी जाए उसे भरकर सबमिट पर क्लिक करें
- – इस तरह से आपके सामने एक लिस्ट खुलकर आयेगी जिसमे आप अपना नाम ढूढ़ सकते है।
संपर्क करें
अगर आपको अपना नाम देखने में कोई परेशानी होती है तो आप इस लिंक पर क्लिक करके सम्बंधित विभाग से सीधे जानकारी पा सकते है।