PM Kusum Yojana: योजना के बारें में विस्तार से जाने और इसका लाभ उठाएं

0
प्रधानमंत्री कुसुम योजना
प्रधानमंत्री कुसुम योजना

देश की उन्नति तभी संभव है जब देश का किसान शक्तिशाली होगा, इसके लिए किसानों की आय अच्छी होनी चाहिए। सरकार ने किसानों को फायदें देने के लिए कई सारे नियम, क़ानून तथा योजना चलायी है। इसी कड़ी में सरकार ने किसानों की बिजली से पैदा होने वाली समस्या को हल करने के लिए एक योजना चलाई है। इस योजना का नाम ‘प्रधानमंत्री कुसुम योजना’ है।

प्रधानमंत्री कुसुम योजना (PM Kusum Yojana)

ऐसा देखा जाता है कि किसानो के पास बिजली तो पहुँच जाती है लेकिन जब वे बिजली का इस्तेमाल खेती के कामों के लिए करते है तो बिजली का बिल बहुत ज्यादा आता है जिससे किसानों पर आर्थिक बोझ बढ़ता है। इसके अलावा कभी-कभी बिजली की कटौती होने पर भी किसानों को बिजली के कामों से सम्बंधित कई सारी परेशानियों को झेलना पड़ता है। सरकार ने इसी समस्या को हल करने के लिए प्रधानमंत्री कुसुम योजना की शुरुआत की है। इस योजना की शुरुआत सन्न 2019 में हुई थी।

प्रधानमंत्री कुसुम योजना के बारें में (About PM Kusum Yojana)

इस योजना के तहत किसानों को सब्सिडी पर सोलर पैनल मिलते है जिससे वे बिजली बना सकते है। जरुरत के मुताबिक बिजली का इस्तेमाल करके बाकी बिजली को बेचकर वे अतिरिक्त आय को भी कमा सकते है। इस योजना के माध्यम से 20 लाख किसानों को सोलर पम्प लगाने में मदद की जायेगी। इनमे से 15 लाख किसानों को ग्रिड से जुड़े सोलर पम्प लगाने के लिए पैसे दिए जायेंगे। इस योजना पर सरकार ने 34,422 करोड़ रूपये खर्च करने का एलान किया है।

Solar plant
Solar plant

90% मिल रही है छूट

इस योजना के अंतर्गत सरकार किसानों को अपनी जमीन पर सोलर पैनल लगाने के लिए उन्हें 90% की छूट दे रही है। मतलब अगर कोई किसान अपनी जमीन पर सोलर पैनल को लगाता है तो उसे केवल पैनल के खर्च का 10% ही भुगतान करना होगा। केंद्र और राज्य सरकार किसानों को बैंक खाते में 60% रकम देगी। वही बैंक की ओर से 30% लोन लेने का प्रावधान है।

कुसुम योजना के फायदे

इस योजना को किसानों को सबसे बड़ा फायदा सिंचाई को लेकर रहेगा। वे इससे फ्री में बिजली उत्पन्न करके अपने खेतों को सींच सकते है।

इससे किसानों की डीजल तथा बिजली पर से निर्भरता कम होगी।

इसके अलावा किसान इससे पैदा होने वाली बिजली को किसी को बेच कर पैसा भी कमा सकते है। किसानों की इससे आमदनी भी बढ़ेगी।

डीजल कम इस्तेमाल करने से प्रदूषण कम होगा। सोलर पैनल 25 साल तक चलेगा। इसका रखरखाव भी काफी आसान है।

इसे लगवाने वाला किसान हर साल एकड़ 60 हज़ार रुपये से लेकर 1 लाख रूपये तक आमदनी अगले 25 साल तक कर सकता है।

 

कैसे करें आवेदन

पीएम कुसुम योजना के तहत आवेदन करने के लिए आपको सरकारी वेबसाइट https://mnre.gov.in/ पर जाना होगा। इस वेबसाईट पर जाने के बाद आपको रजिस्ट्रेशन कराना होगा। सोलर प्लांट लगवाने के लिए जमीन विद्युत् सब स्टेशन से 5 किलोमीटर के दायरे में होनी चाहिए। किसान सोलर प्लांट खुद या देवलपर को जमीन पट्टे पर देकर लगवा सकते है।

जरूरी कागजात

आधार कार्ड

प्रापर्टी के दस्तावेज

बैंक खाते की जानकारी

पासपोर्ट साइज फोटो

मोबाइल नंबर

पैन कार्ड

आय प्रमाण पत्र

Comments

comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here