इंदिरा गांधी मातृत्व योजना के तहत मिलेगा कितना पैसा? कैसे ले सकते है इसका लाभ?

0
इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना-
इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना-

महिलाओं के विकास और स्वास्थ्य को सुनिश्चित करने के लिए सरकार कई कल्याणकारी योजनायें चला रही है। केंद्र स्तर पर सरकार महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए योजनायें तो चला ही रही है वहीं राज्य सरकार भी महिलाओं के पोषण और स्वास्थ्य को सुनिश्चित करने के लिए कई योजनाओं को अमल में लाया है। इसी कड़ी में राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी की 103 वीं जयंती पर ‘ Indira Gandhi Matritva Poshan Yojana 2021‘ योजना की शुरुआत की है। आइये इस योजना के बारें में विस्तार से जानते है।

इंदिरा गांधी मातृत्व योजना 2021

यह योजना गर्भवती महिलाओं के लिए है। राजस्थान सरकार इस योजना के जरिये गर्भवती महिलाओं को आर्थिक मदद देगी। इस योजना के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं को 6000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जायेगी। इस राशि को 5 चरणों में प्रदान किया जायेगा। इस योजना से 77 हज़ार महिलाओं को लाभ मिलेगा। इस योजना का उद्देश्य है कि गर्भवती महिलाओं को आर्थिक मदद देके उनके और बच्चे के स्वास्थ्य को सुनिश्चित किया जाए।

इंदिरा गांधी मातृत्व योजना 2021 का उद्देश्य

राजस्थान सरकार इस योजना से माँ और बच्चे दोनों के स्वस्घ्य को बढ़ावा देना चाहती है। राजस्थान की अशोक गहलोत की सरकार ने महिलाओं के हित में यह योजना को चलाया है। इसके लिए सरकार ने 43 करोड़ का बजट रखा है। 77 महिलाओं को इस योजना से लाभ्वान्वित करने की योजना है।

  • आर्थिक मदद देने का मकसद यह है कि जिससे माँ और बच्चे को भरपूर पोषण मिल सके।
  • इस योजना से प्रदेश में कुपोषण में कमी आयेगी।
  • नवजात बच्चों की मृत्यु दर में सुधार होगा।
  • लिंगानुपात में सुधार होगा।
  • इस योजना के माध्यम से परिवार नियोजन के साधनों को अपनाने के लिए भी प्रोत्साहित किया जायेगा।

आर्थिक सहायता 5 क़िस्त में दी जायेगी। जो निम्न है।

इस योजना के अंतर्गत स्टेट मिनिरल फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा फंडिंग की जाएगी जोकि माइंस तथा जियोलोजी डिपार्टमेंट के अंतर्गत काम करेगा।

  • पहली क़िस्त- 1000 रूपये गर्भावस्था की जांच और पंजीकरण होने पर
  • दूसरी क़िस्त -1000 रूपये प्रसव पूर्व दो जांच होने पर
  • तीसरी क़िस्त- 1000 रूपये संस्थागत प्रसव होने पर
  • चौथी क़िस्त- 2000 रूपये बच्चे के जन्म के 105 दिन तक सभी नियमित टीके लगने तथा बच्चे के जन्म का पंजीकरण होने पर
  • पांचवीं क़िस्त- 1000 रूपये बच्चे के नाम के 3 महीने के अंदर परिवार नियोजन के साधन को अपनाने पर

इंदिरा गांधी मातृत्व योजना 2021 का लाभ लेने के लिए जरूरी कागजात

  • आधार कार्ड
  • बैंक डिटेल्स
  • चार पासपोर्ट साइज फोटो
  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • मोबाइल नम्बर

इंदिरा गांधी मातृत्व योजना 2021 की पात्रता

  • आवेदक महिला गर्भवती होनी चाहिए।
  • यही नही आवेदक महिला गरीबी रेखा से नीचे की होनी चाहिए।
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए आपका राजस्थान का निवासी होना अनिवार्य है।

इंदिरा गांधी मातृत्व योजना के अंतर्गत आवेदन करने की प्रक्रिया

राजस्थान सरकार ने अभी इस योजना को मात्र 4 जिलों उदयपुर, बाँसवाड़ा, डूंगरपुर और प्रतापगढ़ में ही चलाया है। आने वाले समय में यह पूरे प्रदेश में चलाया जायेगा। अभी इस योजना पर काम चल रहा है। आने वाले समय में राज्य सरकार द्वारा आवेदन प्रक्रिया के बारें में एडवाइजरी जारी की जायेगी।

Comments

comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here