सहकार मित्र योजना
देश में बेरोजगारी कुछ हद तक व्याप्त है। सरकार इस बेरोजगारी को ख़त्म करने के लिए तमाम प्रयास कर रही है। ऐसा देखा गया है कि सरकार युवाओं को कारपोरेट या जीवन यापन के लिए कुछ जरूरी स्किल सिखाने के लिए कई कार्यक्रम चला चुकी है। इस कड़ी में सरकार ने युवाओं को रोजगार के काबिल बनाने के लिए एक योजना की शुरुआत की है। इस योजना के तहत युवा इंटर्नशिप के रूप में स्किल सीख सकते हैं और जॉब पाने के काबिल बन सकते हैं। ऐसा देखा गया है कि कहीं भी इन्टर्नशिप करने पर कम्पनी पैसा नहीं देती है लेकिन अगर आप इस योजना के तहत इन्टर्नशिप करते हैं तो आप स्किल तो हासिल करेंगे ही साथ ही साथ आपको पैसे भी मिलेंगे।
इस योजना का नाम सहकार मित्र (SAHKAR MITRA) है। आइये इस योजना के विस्तार से जानते हैं।
सहकार मित्र योजना क्या है? (What is SAHKAR MITRA Scheme)
सहकार मित्र योजना एक ग्रीष्मकालीन इंटर्नशिप प्रोग्राम (एसआईपी) है। इस योजना को कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा हरी झंडी मिली है। इस योजना को स्कीम ऑन इंटर्नशिप प्रोग्राम भी कहा जाता है। राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम (एनसीडीसी) इस योजना संचालन करता है। इस योजना का प्रमुख उद्देश्य सहकारी समितियों (कोआपरेटिव) और युवा प्रोफेसनल (इंटर्न) दोनों को लाभ पहुंचाना है।
अगर सरल शब्दों मे कहा जाए तो यह एनसीडीसी में काम से संबंधित लर्निंग का अनुभव प्राप्त करने के इच्छुक छात्रों और युवा प्रोफेसनल के लिए एक इंटर्नशिप प्रोग्राम है। इस प्रोग्राम में हिस्सा लेने के बाद इन इंटर्न के पास सहकारी क्षेत्र को रचनात्मक समाधान प्रदान करने का अवसर होगा, जिससे इंटर्न और कोआपरेटिव दोनों को लाभ मिलेगा।
सहकार मित्र योजना का उद्देश्य
इंटर्न को एनसीडीसी और कोऑपरेटिव (सहकारी समितियों) के कार्य, योगदान और प्रभाव के बारे में शिक्षित किया जायेगा।
इंटर्न एनसीडीसी के काम और वास्तविक संचालन के बारे में जानेंगे।
इंटर्न को सहकारी कामों द्वारा शासित किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) में नेतृत्व और उद्यमशीलता की जिम्मेदारियां निभाने का अवसर मिलेगा।
प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी की “वोकल फॉर लोकल” की धारणा को बढ़ावा देने में सहायता करना।
सहकारी क्षेत्र की क्षमता का विकास किया जायेगा।
क्या होता है कोऑपरेटिव (सहकारिता)?
कोऑपरेटिव उस बिजनेस या आर्गेनाइजेशन को कहते हैं जिसमे काम करने वाले लोग ही इस बिजनेस या इस आर्गेनाइजेशन को चलाते हैं और इसके लिए काम करते हैं।
सहकार मित्र योजना की शर्ते और पात्रता
जो ग्रेज्युएट छात्र कृषि एवं इससे सम्बंधित सेक्टर तथा आईटी सेक्टर्स में ग्रेजुएशन कर चुके हैं वे इस योजना के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
अगर कोई मास्टर्स की पढ़ाई कर रहा है या पढ़ाई पूरी कर चुका है तो भी वह इस योजना का लाभ उठाने के लिए अप्लाई कर सकता है।
इस योजना का लाभ केवल भारतीय नागरिक ही उठा सकते हैं।
सहकार मित्र ग्रीष्मकालीन इंटर्नशिप प्रोग्राम की मुख्य बातें
यह योजना इंटर्न को उनकी इंटर्नशिप के के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करता है। चार महीने की ट्रेनिंग के लिए कुल रु. 45000 रूपये दिए जाते है।
इस योजना का लाभ उठाने के लिए योग्य व्यक्तियों का केवल ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होता है।
सहकार मित्र योजना में एक बार जो कैंडिडेट चुना जा चुका है वह दुबारा सेलेक्ट नहीं हो सकता है।
एक साल में किसी भी संस्थान से मात्र 2 इन्टर्न को ही इस योजना के लिए नोमिनेट किया जाता है।
NCDC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इस योजना के लिए रजिस्टर किया जा सकता है।
सहकार मित्र योजना के लिए जरूरी दस्तावेज
सहकार मित्र योजना का लाभ उठाने के लिए कैंडीडेट के पास आधार कार्ड, ईमेल आईडी, आयु प्रमाण पत्र, पैन कार्ड, बैंक खाता नम्बर आदि होना चाहिए।
सहकार मित्र इंटर्नशिप योजना के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया क्या है?
सरकार ने इंटर्नशिप के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म बनाया है।
NCDC की ऑफिशियल वेबसाइट (http://sip.ncdc.in/) पर जाएं।
इसके बाद आपके सामने एक होम पेज खुलेगा। जहाँ पर आपको दो विकल्प दिखाई देंगे। एक विकल्प रजिस्ट्रेशन करने का होगा और दूसरा पहले से रजिस्टर कर चुके हुए लोगो का होगा।
जब आप रजिस्टर पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक नया पेज खुलेगा। यह नया पेज एक छोटा सा फॉर्म होगा। जिसमे आपको सभी जरूरी जानकारी भरनी होगी।
सबमिट करने से पहले आपको कैप्चा कोड भी भरना होगा।
जब यह सबमिट हो जायेगा तो आपको रजिस्ट्रेशन पूरा हो जायेगा।
योजना केवल ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उपलब्ध है।
इसलिए इच्छुक और पात्र व्यक्तियों को पूरी तरह से इंटरनेट पर योजना के लिए आवेदन करना पड़ेगा।