आखिर कहां है हरामी नाला जहां से पाकिस्तान घुसने के फिराक में हैं

0

पाकिस्तान प्रशिक्षित ‘कमांडो’ के घुसने की सूचना के बाद गुजरात के तटीय इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। खुफ़िया सूचना मिली है कि ये कमांडो सरक्रीक इलाके में हरामी नाला के जरिए भारत में प्रवेश कर सकते हैं।  

पानी के अंदर हमला करने में सक्षम पाकिस्तान प्रशिक्षित कमांडो के कच्छ की खाड़ी के पास घुसने या घुसने का प्रयास करने की केंद्रीय खुफिया एजेंसियों की सूचना के बाद शुक्रवार को गुजरात तट पर हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया। खुफिया सूचना मिली थी कि ये कमांडो सरक्रीक इलाके में हरामी नाला के जरिए भारत में प्रवेश कर सकते हैं। कश्मीर के मुद्दे पर भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच इस पाक चाल से निपटने के लिए सभी बंदरगाहों और महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा बढ़ा दी गई। आइए जानते हैं कि क्या है हरामी नाला और क्यूं गुजरात है निशाने पर……

हरामी नाला गुजरात के कच्छ इलाके में भारत और पाकिस्तान को बांटने वाला 22 किमी लंबा समुद्री चैनल है। यह दोनों देशों के बीच क्रीक इलाके की 96 किलोमीटर विवादित सीमा का हिस्सा है। 22 किमी हरामी नाला घुसपैठियों और तस्करों के लिए स्वर्ग के समान है। इसी वजह से इसका नाम हरामी नाला रखा गया है। यहां पानी का स्तर ज्वार-भाटे और मौसम की वजह से लगातार बदलता रहता है। इसीलिए इसे बेहद खतरनाक भी माना जाता है।

ऐसा कहा जाता है कि वर्ष 2008 में पाकिस्तानी आतंकवादियों ने भारतीय मछली पकड़ने वाली नौका कुबेर को सर क्रीक तट से जब्त किया और वहां से वे गुजरात आए और मुंबई पर हमला किया। इस इलाके में अक्सर पाकिस्तान की खाली पड़ी नावें जब्त की जाती हैं। हरामी नाले के अंदर मछली पकड़ने पर रोक है लेकिन इसके अंदर झींगा मछली और रेड सैमैन मछली पाई जाती है जिनकी काफी मांग है। इस कारण से यह नाला भारत और पाकिस्तान दोनों के मछुआरों के लिए पसंदीदा जगह माना जाता है।

खुफिया सूत्रों ने बताया कि जैश ने कई गोताखोर तैयार किए हैं जो लंबी दूरी तक तैरने के लिए प्रशिक्षित किए गए हैं और ये पानी के अंदर से हमला कर सकते हैं। उन्होंने कहा, इस तरह के प्रशिक्षण की वजह से वे समुद्र, नदी या झीलों के रास्ते महत्वपूर्ण स्थानों तक आसानी से पहुंच सकते हैं। चूंकि ज्यादातर सुरक्षा जमीनी रास्ते से की जाती है, इस कमी का आतंकी फायदा उठाने का प्रयास कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि मुंबई हमले के बाद समुद्र तटीय इलाके की सुरक्षा मजबूत की गई है। गुजरात सरकार ने भी तटीय सुरक्षा को बढ़ा दिया है।

Comments

comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here