आज इस लेख में हम आपको बताएंगे कि पाकिस्तान के संस्थापक के रूप में मशहूर मोहम्मद अली जिन्ना कौन थे? उनके पिता ने मुस्लिम धर्म क्यों अपनाया? आखिर जिन्ना की मृत्यु कैसे हुई थी?
यदि आप इन सभी सवालों के जवाब जानना चाहते हैं, तो इस पोस्ट को अंत तक ध्यानपूवर्क पढ़ें।
मोहम्मद अली जिन्ना कौन थे?
- मोहम्मद अली जिन्ना का जन्म 25 दिसम्बर 1876 को हुआ था।
- वह बीसवीं सदी के एक प्रमुख राजनीतिज्ञ थे, जिन्हें पाकिस्तान के संस्थापक के रूप में जाना जाता है।
- वे मुस्लिम लीग के नेता थे जो आगे चलकर पाकिस्तान के पहले गवर्नर जनरल बने।
- पाकिस्तान में उन्हें आधिकारिक रूप से क़ायदे-आज़म यानी महान नेता और बाबा-ए-क़ौम यानी राष्ट्र पिता के नाम से भी पुकारा जाता है।
- उनकी मृत्यु 11 सितम्बर सन् 1948 में हुई थी।
मोहम्मद अली जिन्ना के पिता ने मुस्लिम धर्म क्यों अपनाया?
- जिन्ना का परिवार मुख्य तौर पर गुजरात के काठियावाड़ का रहने वाला था। उनके दादा जी का नाम प्रेमजीभाई मेघजी ठक्कर था, जो कि हिंदू थे।
- वह काठियावाड़ के गांव पनेली के रहने वाले थे। उनका (प्रेमजी भाई) मछली का बहुत बड़ा कारोबार था, जिसके माध्यम से उन्होंने ढेरों रूपए कमाए। उनका यह व्यापार विदेशों में भी फैला हुआ था।
- परंतु लोहना जाति से ताल्लुक रखने वालों को उनका ये बिजनेस बिल्कुल पसंद नहीं आया। बता दें कि लोहना जाति के लोग कट्टर शाकाहारी थे, जो कि मांसाहार से सख्त परहेज करते थे।
- यही वजह थी कि जब प्रेमजी भाई ने मछली का कारोबार शुरू किया, तो उनकी जाति (लोहना) के लोगों ने इसका (मछली का कारोबार) विरोध करना शुरू कर दिया।
- इतना ही नहीं प्रेमजी भाई से कहा गया कि अगर वह इस कारोबार को बंद नहीं करेंगे, तो उन्हें जाति से बहिष्कृत कर दिया जाएगा।
- इसके बावजूद भी प्रेमजी ने मछली का कारोबार जारी रखने के साथ-साथ जाति समुदाय में लौटने का प्रयास किया, परंतु फिर भी बात नहीं बनी और लोहना जाति के लोगों का बहिष्कार जारी रहा।
- बहिष्कार किए जाने के बाद भी प्रेमजी भाई ने हिंदू धर्म नहीं छोड़ा। परंतु उनके बेटे पुंजालाल ठक्कर (जिन्ना के पिता) और परिवार को यह बहिष्कार बेहद अपमानजनक लगा।
- यही कारण था कि पुंजालाल ठक्कर ने यह निर्णय लिया कि वह, उनकी पत्नी और बच्चे अपना धर्म परिवर्तन कर डालेंगे और अंत में उन्होंने अपनी पत्नी और बेटों के साथ मुस्लिम धर्म को अपना लिया।
- जबकि प्रेमजी के बाकी बेटे हिंदू धर्म में ही रहे।
- इसलिए जिन्ना के पिता यानी कि पुंजालाल ठक्कर ने अपने सभी भाइयों और रिश्तेदारों से दूरी बना ली और काठियावाड़ से कराची चले गए।
मोहम्मद अली जिन्ना की मृत्यु कैसे हुई?
- पाकिस्तान के निर्माण के एक साल बाद यानी कि 11 सितंबर, 1948 को ईरान और अफगानिस्तान की सीमा से लगे पहाड़ी शहर क्वेटा से एक उड़ान उड़ी, जो कि पाकिस्तानी की राजधानी कराची के बाहरी इलाके में स्थित एक वायु सेना के अड्डे पर उतरी।
- उस विमान में और किसी को नहीं बल्कि पाकिस्तान के संस्थापक पिता मुहम्मद अली जिन्ना को लाया गया था, जो कि एडवांस टीवी उन्नत क्षय (Advance Tuberculosis) रोग से पीड़ित थे।
- जिन्ना को लेने के लिए उनके आवास से 30 किलोमीटर दूर कराची एक एम्बुलेंस भेजी गई। लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण एम्बुलेंस आधे रास्ते में ही टूट गयी। जिसके बाद गंभीर हालत में जिन्ना को दो घंटे तक दूसरी एम्बुलेंस की प्रतिक्षा करनी पड़ी। लिहाजा उसी शाम पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना ने अपना दम तोड़ दिया।
उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे द्वारा बतायी गयी जानकारी पसंद आयी होगी। हमें कमेंट करके जरूर बताएं।
YOU MAY ALSO READ
महाराष्ट्र Chief Minister (सरकार) से Online कैसे शिकायत दर्ज करे
जानिए डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इंवाका की ये डाइट सीक्रेट