Complain Online Andaman Nicobar Governor – db.and.nic.in

0

अंडमान और निकोबार द्वीप हिंद  महासागर मे  स्थित एक  केंद्र शासित प्रदेश है । अंडमान और  निकोबार  दो  द्वीपों से  मिलकर  बना  है । इसे 1956 मे केंद्र शासित  प्रदेश का  दर्जा  प्राप्त  हुआ । अंग्रेजो के समय  मे  इसे काला  पानी के  नाम  से  जाना  जाता था । यहाँ  की  जनसँख्या लगभग  3 लाख 80 हजार है । यहाँ की ज्यादतर जनसँख्या अनुसूचित जाति की  है।

आइये आज हम आपको बताते है  की  कैसे  खास कर अंडमान और निकोबार के निवासी अपनी शिकायत या समस्या ऑनलाइन सरकार तक पहुँचा सकते हैँ ।अंडमान और निकोबार के निवासी अपनी समस्या या शिकायत मध्य प्रदेश सरकार की वेबसाइट db.and.nic.in/lghelpdesk/index.php/welcome/lodge  पर जाकर दर्ज करवा सकते हैँ।

शिकायकर्ता सुविधानुसार अँग्रेजी भाषा मे सुविधानुसार अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते है ।

सबसे पहले  db.and.nic.in/lghelpdesk/index.php/welcome/lodge   पर जाकर “शिकायत दर्ज“ ( Lodge Grievance)  पर क्लिक करे । उसके  बाद  शिकायत  के  आधार पर शहरी अथवा ग्रामीण का चयन करे। उसके  बाद निवासी अपना ब्लॉक का चयन करे उसके  बाद  अपना नाम ,  पता , मोबाइल नंबर, और ईमैल id  दर्ज करे।

उसके बाद जिस विभाग के खिलाफ शिकायत करनी है उस विभाग का चयन करे( “Select Department”) । उदाहरण के लिये ,  शिक्षा विभाग , बिजली विभाग ,पेंशन विभाग ,पुलिस विभाग, पंचायत आदि ।

Portal For Citizen Grievance Filing & Redressal अंडमान और निकोबार)

उसके बाद अपनी शिकायत की श्रेणी ( “Grievance Type”) का चयन करे। उदाहरण के लिये ,पानी की शिकायत ,बिजली  की  शिकायत , दूरसंचार की शिकायत आदि

उसके बाद अपनी शिकायत का विवरण लिखकर शिकायत से सम्बंधित जरूरी दस्तावेजो को  upload  कर  सब्मिट  करे ।

सब्मिट  करते  ही  मोबाइल पर otp  प्राप्त होगा ,उसे दर्ज कर अपनी शिकायत दर्ज करे । शिकायत सब्मिट करने  के  बाद मोबाइल और ईमैल पर reference  नंबर प्राप्त होगा ।

Comments

comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here