जेईई, नीट की तैयारी के लिए ऐप लांच, छात्रों को मिलेगी मदद

0
jee app

नई दिल्ली।केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय यानि की (HRD Ministry) विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों को कई तरह से मदद कर रहा है।इंजीनियरिंग और मेडिकल परीक्षाओं की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए HRD मंत्रालय ने खास ऐप तैयार किया है।

jee app
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने प्रतियोगी परीक्षाओं JEE-NEET की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए एक नए ऐप की घोषणा की है। उन्होंने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। बताया कि अब नेशनल टेस्टिंग एजेंसी का ऐप नेशनल टेस्ट अभ्यास के जरिये प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों की मदद होगी।
बता दें कि उम्मीदवार नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा इंजीनियरिंग (जेईई परीक्षा 2020) और मेडिकल (NEET Exams 2020) की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में लगे हैं। ऐसे में NTA की मदद से इन परीक्षाओं की तैयारी के लिए मोबाइल ऐप लांच किया गया है। नेशनल टेस्ट अभ्यास (National Test Abhyas) नामक ये ऐप आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस पॉवर्ड मोबाइल ऐप है। इसके माध्यम से उम्मीदवार रोज संबंधित परीक्षाओं के मॉडल पेपर सॉल्व कर सकेंगे। 3 घंटे के इस पेपर को हल कर छात्र परीक्षा से पहले अपनी तैयारियों को परख सकते हैं। बता दें कि इस पेपर का स्कोर भी उसी समय जारी कर दिया जाएगा। ये ऐप खासतौर से जेईई मेंस, नीट और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों में जुटे उम्मीदवारों के लिए फायदेमंद है।

app
यहां बता दें कि उम्मीदवार इस ऐप के जरिए रोजना मॉक टेस्ट दे सकेंगे। इससे उनकी तैयारियों का पता भी चलेगा और एग्जाम पैटर्न के साथ ही सवालों के स्तर की भी उन्हें जानकारी मिलेगी। इतना ही नहीं स्टूडेंट्स इन मॉक टेस्ट को डाउनलोड भी कर सकेंगे और ऑफलाइन भी पूरा कर सकेंगे।

उम्मीदवारों की जानकारी के लिए बता दें कि एंड्रॉयड बेस्ड स्मार्टफोन और टेबलेट पर इस ऐप को इंस्टॉल किया जा सकता है।डाउनलोड होने के बाद स्टूडेंट्स को अपनी सामान्य जानकारी के बाद पहले साइन अप या रजिस्टर्ड कर अकाउंट बनाना होगा। इसके बाद वे ऐप को एक्सेस कर पाएंगे और फिर वे निशुल्क मॉक टेस्ट को भी एक्सेस कर पाएंगे।
एनटीए के मुताबिक फिलहाल इस ऐप में इंजीनियरिंग की जेईई मेन और मेडिकल की नीट यूजी परीक्षाओं का विकल्प शामिल किया गया है। जल्द ही इसमें एनटीए द्वारा आयोजित की जाने वाली यूजीसी नेट सीएसआईआर नेट और अन्य सभी परीक्षाओं के सवाल शामिल किए जाएंगे। इस ऐप पर NTA से जुड़ी अपडेट जानकारी भी मिलेगी।

Comments

comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here