श्रमिक भरण पोषण योजना उत्तर प्रदेश : मजदूर भत्ता योजना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म

1
मजदूर भत्ता योजना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म
मजदूर भत्ता योजना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म

उत्तर प्रदेश श्रमिक भरण पोषण योजना 

अगर आप श्रमिक हैं तो उत्तर प्रदेश द्वारा चलायी जा रही माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा शुरू की गयी UP श्रमिक भरण पोषण योजना आपके लिए फायदेमंद हो सकती है। इस योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर और गरीब मजदूर को भरण पोषण के लिए हर महीने 1000 रूपये दिए जायेंगे।

इस योजना का लाभ 15 लाख मजदूर ले सकते हैं। कोरोना वायरस के प्रकोप और इससे उपजी रोजगार की समस्या को देखते हुए  मजदूर भत्ता योजना की शुरुआत की गयी है।

इस योजना का लाभ जो रिक्शा चलाते है, रेहड़ी वाले, फेरी वाले आदि को भी दिया जायेगा। क्योंकि कोरोना वायरस के चलते गरीब मजदूरों के पास काम नहीं बचा है  के साधन समाप्त हो चुके है और इसी समस्या को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने मजदूरों को आर्थिक मदद देने की घोषणा की और श्रमिक भरण-पोषण योजना को लांच किया है। आज हम आपको श्रमिक भरण-पोषण भत्ता से जुडी सभी जानकारियों के बारे में विस्तार से बताएँगे।

श्रमिक भरण -पोषण योजना उत्तर प्रदेश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने अपने घोषणा पत्र में कहा की UP के श्रम विभाग में पहले से ही 15 लाख तक दिहाड़ी मजदूरी करने वाले व्यक्ति रजिस्टर्ड है। इन मजदूरों को सरकार हर माह 1000 रूपये उनके खाते में ट्रांसफर करेगी। हर एक परिवार को 1000 रूपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। इस योजना में आवेदन करने के लिए ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों माध्यम द्वारा आवेदन कर सकते है। इस योजना को लांच 21 मार्च 2020 को की गयी थी।

आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिये बताएँगे कि कैसे आप इस योजना का लाभ ले सकते हैं।

ऑफिसियल वेबसाइट http://rahat.up.nic.in/

उत्तर प्रदेश श्रमिक भरण पोषण योजना के लाभ

  • इस योजना का लाभ उत्तर प्रदेश के 35 लाख मजदूरों को मिलेगा।
  • उत्तर प्रदेश श्रमिक भरण-पोषण योजना का लाभ सिर्फ उत्तर प्रदेश के ही लोगो को ही मिलेगा।
  • मजदूर भत्ता योजना के तहत गरीब दिहाड़ी मजदूर, श्रमिक, रिक्शा चालक, रेहड़ी वाले, फेरी वाले, निर्माण कार्य करने वालो को उत्तर प्रदेश सरकार हर माह 1000 रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान करेगी।
  • योगी जी ने घोषणा की श्रमिक भरण-पोषण योजना के अंतर्गत बीपीएल परिवारों को 20 किलो गेंहू और 15 किलो चावल देने की घोषणा की है। ये राशन लाभार्थी पीडीएस केंद्र से ले सकते है।
  • उत्तर प्रदेश सरकार इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी के बैंक खातों में पैसे ट्रांसफर कर दिए जायेंगे। इसके लिए आपके पास बैंक खाता होना अनिवार्य है और साथ ही खाता आधार नंबर से भी लिंक होना चाहिए।
  • उत्तर प्रदेश मजदूर भत्ता योजना के अंतर्गत उन मजदूरों को लिया जायेगा जो श्रम विभाग, नगर विभाग और ग्राम सभाओं में पंजीकृत होंगे।
  • उत्तर प्रदेश राज्य में उपस्थित सभी मजदूरों को उत्तर प्रदेश श्रमिक भरण-पोषण योजना का लाभ प्रदान किया जायेगा।

उत्तर प्रदेश भरण-पोषण भत्ता योजना के लिए पात्रता –

  • आवेदनकर्ता का बैंक में खाता होना अनिवार्य है और आधार से लिंक होना भी जरुरी है।
  • इस योजना के पात्र वही होंगे जिनका नाम श्रम विभाग, नगर विकास या ग्राम पंचायत में जो पंजीकृत होंगे।
    आवेदनकर्ता उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए। यदि आवेदनकर्ता किसी अन्य राज्य का है तो वो योजना के पात्र नहीं होंगे।
  • अगर उम्मीदवार के पास श्रम विभाग, नगर विकास या ग्राम सभाओं में पंजीकृत सर्टिफिकेट या दस्तावेज यदि आपके पास नहीं है तो आप इस योजना के पात्र नहीं होंगे।

मुख्यमंत्री मजदूर भत्ता योजना का उद्देश्य –

जैसे की आप सब जानते ही है की कोविड -19 के कारण पूरे देश में लॉक डाउन कर दिया है। जिस कारण जो लोग दिहाड़ी मजदूरी करते है उनको इसकी मार झेलनी पड़ी। और सारे छोटे -बड़े उद्योग धंधे बंद हो गए है। और गरीब श्रमिकों के पास आय के कोई भी साधन नहीं बचे थे और वे अपनी रोज की आवश्यकताओं को पूरा करने में असमर्थ हो जाते थे। हालांकि आप सब इस समय देश की समस्या को देख ही रहे होंगे की किस प्रकार देश की स्थिति हो रखी है। ऐसी स्थिति को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने मजदूर भत्ता योजना की शुरुआत की है। जिससे की मजदूरों को हर महीने 1000 रूपये की आर्थिक सहायता देने का प्रावधान किया गया है।और साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार गरीब परिवारों को फ्री में राशन भी मुहैया कराएगी। इससे गरीब मजदूरों को काफी सहायता प्राप्त होगी जिससे की वे अपना भरण-पोषण कर सके।उत्तर प्रदेश भरण-पोषण योजना में हस्तांतरित धनराशि –

प्रेस कॉन्फ्रेंस को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री जी ने मजदूर भत्ता योजना के बारे में जानकारी दी की अभी तक कितने लोगो को इस योजना का लाभ प्राप्त हो चुका है। जिन लोगो का परिवार दैनिक कार्य से चलता है यानी जिनको अपना गुजारा करने के लिए रोज मजदूरी करनी पड़ती है जैसे रिक्शा चालक, मोची, फेरी वाले, श्रमिक निर्माण कार्य करने वाले मजदूरों को अभी तक मजदुर भरण-पोषण योजना के अंतर्गत अभी तक 8,17,55,000 रूपये की धन राशि को हस्तांतरित कर दिया गया है। जिन्हे अभी तक 11 लाख से अधिक लोगो के अकाउंट में 1000 रूपये ट्रांसफर कर दिए गए है। और साथ ही जितने भी मनरेगा श्रम विभाग, अंत्योदय योजना के अंतर्गत 1.65 करोड़ व्यक्ति आते है उत्तर प्रदेश सरकार उन लोगो को फ्री में राशन देगी। इसी क्रम में जो श्रम विभाग में पंजीकृत 20.37 लाख लोगो के खाते में भी 1000 रूपये दिए जायेंगे।

मजदूर भत्ता योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करे ?

इस योजना के अंतर्गत जो भी उम्मीदवार ऑफलाइन आवेदन करना चाहते है वे कर सकते है इसके लिए आप अपने नजदीकी नगर निगम/विकास खंड के कार्यालय में जाकर आवेदन कर सकते है। इस योजना के अंतर्गत प्रदेश के लोगो को जिनका नाम श्रम विभाग में व् जिनका नाम मनरेगा कार्ड धारक में नहीं है वे नगर निगम, नगर पालिका, नगर निकाय द्वारा उक्त प्रपत्र जारी किया गया है। जिसमे उन व्यक्तियों के बारे में आवेदन पत्र भरे जायेंगे।

पटरी दुकानदार, रेहड़ी वाले, रिक्शा चालक, तांगा चालक, टेम्पो, दिहाड़ी मजदूरी करने वाले दैनिक कार्य करने वाले को मजदुर भत्ता श्रेणी में रखा गया है। सरकार ने नोडल एजंसी के लिए इसके लिए हर जिले में अधिकारी और नगर निगम को निरिक्षण के लिए रखा गया है।

जिलाधिकारी गरीब लोगो की सूची के लिए ऑनलाइन फीड करने के लिए तहसील स्तर पर इसके लिए अधिकारी को नामित किया जायेगा।

नगर निगम स्तर पर जिला स्तर पर दैनिक जीवन में कार्य करने वाले उम्मीदवारों के नामांकन प्रपत्र भरे जायेंगे।

उत्तर प्रदेश भरण-पोषण योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ?

जो इच्छुक उम्मीदवार योजना का लाभ लेने के लिए इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है उन्हें हम लेख के माध्यम से बताएंगे की किस प्रकार वे आवेदन कर सकते है हम आपको नीचे आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया बता रहे है आप हमारे दिए हुए स्टेप्स फॉलो कर सकते है –

READ ALSO: IGRSUP क्या है? इस पर अपनी संपत्ति की जानकारी कैसे खोजें?

  • सबसे पहले उम्मीदवार लेबर डिपार्टमेंट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
  • इसके बाद आपके सामने एक होम पेज खुल जायेगा आपको पेज पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन एन्ड रिन्यूअल का लिंक दिखाई देगा आपको उस लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुल जायेगा आपको लॉगिन के नीचे रजिस्टर नाउ के विकल्प पर क्लिक करना होगा
    रजिस्टर नाउ के विकल्प पर क्लिक करने के बाद आप अगले पेज पर पहुंच जायेंगे। इसमें सदस्य पंजीकरण के अंतर्गत अनुभाग के अंतर्गत नया पंजीकरण टैब पर क्लिक करना होगा।
  • फिर आप निवेश मित्र पोर्टल पर चले जायेंगे। उसके बाद आपके सामने एक होम पेज खुल जायेगा उसके बाद आपको एंटरप्रेन्योर लॉगिन पर जाकर रजिस्टर हियर पर क्लिक करना होगा।
  • रजिस्टर हियर पर क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुल जायेगा।
  • आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म में दर्ज सारी जानकारी भरनी होगी। जैसे मोबाइल नंबर, नाम, ई -मेल आईडी और वेरिफिकेशन कोड दर्ज करना होगा। सभी जानकारी भरने के बाद आप रजिस्टर पर क्लिक कर दे। इस तरह आपका मजदूर भत्ता योजना ऑनलाइन आवेदन पूरा हो जायेगा।

Comments

comments

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here