कृषि यांत्रिकरण योजना के लिए करें ऑनलाइन आवेदन और कृषि यंत्रों पर पाएं भारी छूट (Apply online for Agricultural Mechanization Scheme in Hindi)

0
कृषि यांत्रिकरण योजना के लिए करें ऑनलाइन आवेदन और कृषि यंत्रों पर पाएं भारी छूट (Apply online for Agricultural Mechanization Scheme in Hindi)

 

आज के इस पोस्ट में मैं आपको कृषि यांत्रिकरण योजना के बारें में बताने जा रही हूं। इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा किसानों को खेती करने के लिए कृषि यंत्रों पर सब्सिडी दी जाती है। किसान इस योजना का लाभ उठाकर अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं। लेकिन इसके लिए पहले उसको (किसान) बिहार डीबीटी पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

जी हां, मैं आपको बताउंगी कि कैसे आप बिहार सरकार की अधिकारिक बेवसाइट पर जाकर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं? आप कैसे आवेदन स्थिति देख सकते हैं? लेकिन इससे पहले यह जानना बहुत जरूरी है कि आखिर कृषि यांत्रिकरण योजना क्या है?

 

कृषि यांत्रिकरण क्या है?

  • कृषि के मशीनीकरण या यांत्रिकरण से तात्पर्य कृषि की परम्परागत तकनीकों के स्थान पर यन्त्रों एवं कृषि उपकरणों का प्रयोग करना है।
  • कृषि यन्त्र व उपकरण उन यंत्रों को कहा जाता है, जो कृषि में काम आते हैं।
  • कृषि यांत्रिकरण की मदद से कृषि क्षेत्र में सतत विकास किया जा सकता है।
  • इसके माध्यम से समय पर कृषि कार्यों को पूरा करके कृषि उत्पादन में बढ़ोतरी की जा सकती है और घाटे या नुकसान को कम किया जा सकता है।
  • कृषि यांत्रिकरण की सहायता से प्राकृतिक संसाधनों की उत्पादकता में वृद्धि होती है और खेती से जुड़ी समस्याएं कम हो जाती है।

 

बिहार कृषि यांत्रिकरण योजना क्या है?

  • बिहार सरकार के कृषि विभाग द्वारा कृषि यांत्रिकरण योजना की शुरूआत की गई है।
  • इस योजना के अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा किसानों को खेती के लिए उपयोग किए जाने वाले  यंत्रों पर भारी सब्सिडी प्रदान की जाती है।
  • कृषियंत्रों का प्रयोग खेतों की जुताई, बोवनी, खाद और कीटनाशक डालने, सिंचाई करने, फसलों की सुरक्षा के लिए, फसल कटाई, मढ़ाई आदि के लिए किया जा सकता है।
  • यदि किसान भाई इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, तो उन्हें बिहार सरकार के डीबीटी पोर्टल जाकर पंजीकरण करना होगा। बता दें इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन किए बिना कोई भी कृषक इस योजना का लाभ नहीं उठा सकता है।
  • बिहार डीबीटी पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करके किसान कृषि यांत्रिकरण योजना के तहत 75 तरह के अलग-अलग कृषि यंत्रों पर मिलने वाले अनुदान का लाभ उठा सकते हैं।

 

चलिए जानते हैं बिहार डीबीटी पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया क्या है? – 

Apply Online For krishi Yantrikaran Yojana on DBT Portal Bihar in Hindi

Step 1- सबसे पहले आपको बिहार कृषि विभाग पोर्टल की अधिकारिक वेबसाइट https://dbtagriculture.bihar.gov.in/  पर क्लिक करना है।

Step 2– जिसके बाद कृषि विभाग द्वारा एक महत्तवपूर्ण संदेश दिया जाएगा। उस मेसेज को ध्याने से पढ़ें और ‘Proceed to Home Page’ पर क्लिक करें।

Step 3- उसके बाद आपकी स्क्रीन पर इस पोर्टल का होमपेज खुलेगा, जहां पर आपको ‘कृषि यांत्रिकरण योजना’ विकल्प के नीचे ‘आवेदन करें’ पर क्लिक करना है।

Step 4 उसके बाद एक नया टैब खुलेगा, जहां पर आपको ‘Farmer Application’ के अभिभाग ‘सब्सिडी प्राप्त करने के लिए आवेदन करें’ के अभिभाग ‘Application Entry’ पर क्लिक करना है।

Step 5 उसके बाद ‘Application Entry Form’ पेज खुलेगा, जहां पर आपको किसान पंजीकरण आईडी डालनी है और ‘Get Registration Detail’ पर क्लिक करना है।

 

नोट- यदि आपकी किसान रजिस्ट्रेशन आईडी नहीं बनी हुई है, तो पहले आईडी बना लें।

किसान ऑनलाइन पंजीकरण करने की पूरी प्रक्रिया जानने के लिए यहां क्लिक करें– Kisan Online Registration Process

 

Step 6- जिसके बाद एक नया पेज खुलेगा, जहां पर आपसे (किसान) जुड़ी सारी डिटेल आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी। उस डिटेल को ध्यान से चेक कर लें और उपयुक्त सूचना सही होने पर ‘हां’ पर क्लिक करें। फिर ‘सूचना भरने के लिए क्लिक करें’ पर क्लिक करें।

Step 7– फिर आपकी स्क्रीन पर आवेदन पत्र दिखाई देगा, जहां पर आपको पूछी गयी सारी डिटेल सही प्रकार से भरनी है।

Step 8– फॉर्म भरने के बाद Finalize बटन पर क्लिक करना है।

Step 9– आवेदन करने के बाद आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर या ई-मेल आईडी पर ‘Reference Number’ प्राप्त होगा। उस नंबर को अपने पास कहीं सुरक्षित कर लें।

 

कृषि यांत्रिकरण योजना से जुड़ी महत्तपूर्ण निर्देश- (Instructions related to krishi Yantrikaran Yojana)

नोट-1– कृषि यांत्रिकरण राज्य योजना में  बिहार राज्य के कृषि यन्त्र निर्माताओं द्वारा निर्मित सूचीबद्ध यंत्रो पर 10 प्रतिशत अतिरिक्त अनुदान दिया जायेगा |

नोट-2– कृषि यांत्रिकरण के सभी योजनाओ में  अति पिछड़ा वर्ग (EBC) के किसानो को अनुसूचित जाति /जनजाति के समान अनुदान दिया जायेगा |

 

 ऐसे चेक करें ‘कृषि यांत्रिकरण योजना’ आवेदन स्थिति (Check krishi Yantrikaran Yojana Application Status)-

Step 1- इस योजना की आवेदन स्थिति देखने के लिए आपको दिए गए इस लिंक http://farmech.bih.nic.in/FMNEW/CheckStatus.aspx पर क्लिक करना है।

Step 2- उसके बाद एक टैब खुलेगा, जहां पर आपको वित्तीय वर्ष का चुनाव करना है और  Reference Number भरना है।

Step 3- जिसके बाद आपको सबमिट पर क्लिक करना है।

Step 4- अब आपकी स्क्रीन पर आवेदन स्थिति आ जाएगी।

 

उम्मीद करते हैं आपको कृषि यांत्रिकरण योजना के लिए आवेदन करने में जरूर मदद मिली होगी। यदि आपको एप्लीकेशन फॉर्म भरते समय कोई स्टेप समझ में न आया हो, तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं। जल्दी ही हमारे एक्सपर्ट आपके सवालों का जबाव देंगे।

 

YOU MAY ALSO READ

पीएम कृषि सिंचाईं योजना के लिए करें ऑनलाइन आवेदन, पाएं कम दामों पर सर्वोत्तम सिंचाई उपकरण 

कृषि विभाग में किसान कैसे दर्ज करें ऑनलान शिकायत 

 

 कृषि यांत्रिकरण योजना के बारें सबकुछ जानने के लिए देखें यह वीडियो-

Comments

comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here