इस लेख में मैं आपको बताने जा रहीं हूं कि आप कैसे महाराष्ट्र में जाति प्रमाण बना सकते हैं? जाति प्रमाण-पत्र (अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ अन्य पिछड़ा वर्ग) बनाने की ऑनलाइन प्रक्रिया क्या है, Maharashtra Caste Certificate बनाने के लिए कौन से जरूरी दस्तावेजों की आवश्यकता होती हैं? जाति प्रमाण-पत्र की पात्रता (Eligibility) क्या है? आप इन सभी प्रश्नों के उत्तर जानने के लिए इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें? चलिए सबसे पहले आपको बताते हैं जाति प्रमाण-पत्र के लिए जरूरी दस्तावेज कौन के हैं?-
महाराष्ट्र जाति प्रमाण पत्र के लिए आवश्यक दस्तावेज (Documents Required For Caste Certificate Maharashtra)
- पहचान पत्र (Identity card)
- आवेदन पत्र
- जन्म प्रमाण-पत्र की कॉपी
- वर्तमान पासपोर्ट साइज फोटो
- राशन कार्ड की फोटो कॉपी
- आधार कार्ड
- आय प्रमाण- पत्र की कॉपी
महाराष्ट्र में जाति प्रमाण-पत्र की पात्रता (Eligibilty of Maharashtra)
- आवेदक महाराष्ट्र का मूल निवासी होना चाहिए।
- अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC SC/ ST/ OBC) श्रेणी में आने वाले व्यक्ति ही यह प्रमाण-पत्र बनवा सकते हैं।
महाराष्ट्र जाति प्रमाण-पत्र ऑनलाइन पंजीकरण के लिए फॉलों करें ये Steps (Online Registration For Caste Certificate Maharashtra )-
Step 1- आपको जाति प्रमाण-पत्र बनाने के लिए महाराष्ट्र राज्य की अधिकारिक वेबसाइट https://aaplesarkar.mahaonline.gov.in/en पर जाना होगा।
Step 2- उसके बाद इस पोर्टल का होम पेज खुलेगा, जहां पर आपको पंजीकरण करना है और अपनी यूजर आईडी बनानी है। उसके लिए आपको ‘New User? Register Here’ पर क्लिक करना है।
Step 3- जिसके बाद नया टैब खुलेगा, जहां पर आपको रजिस्ट्रेशन करने के लिए ‘Option 1’ या ‘Option 2’ में से किसी एक विकल्प को चुनकर उस पर टिक करना है।
नोट: यदि आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक है, तो ‘Option 1’ का चयन करें और नहीं है तो ‘Option 2’ चुनें।
Step 4- यूजर आईडी बनाने के लिए ‘Option 1’ चुनने पर आपको पूछी गयी डिटेल जैसे जिला, मोबाइल नंबर, ओटीपी भरना है।
Step 5- अगर आप ‘Option 2’ पर क्लिक करते हैं, तो आपको ‘Applicant detail’ में अपना नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि, उम्र आदि भरनी है। फिर आपको ‘Applicant Address’ में अपना पता भरें। फिर आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है, जिसके बाद वेरिफिकेशन के लिए आपके नंबर पर ओटीपी आएगा। उसके बाद आपको ओटीपी, पैन कार्ड, यूजर नाम, ईमेल आईडी और पासवर्ड डालना। उसके बाद फोटो अपलोड करें। फिर आपको पता प्रमाण और पहचान प्रमाण अपलोड करें और ‘I accept’ पर टिक करके Register पर क्लिक करें।
Step 6- यदि आपकी लॉगिन आईडी बनी हुई है, आपको अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड डालना और फिर Text भरकर Login पर क्लिक करना है।
Step 7- लॉगिन होने के बाद इस पोर्टल पर दिए गए ‘Caste Certificate’ विकल्प पर क्लिक करें।
Step 8- उसके बाद आपकी स्क्रीन पर Caste Certificate टैब खुलेगा, जहां पर आपको ‘apply’ पर क्लिक करना है।
Step 9- उसके बाद आपको जाति की श्रेणी का चयन करना है।
Step 10- उसके बाद आपकी स्क्रीन पर आवेदन-पत्र दिखाई देगा। इस application form को ध्यानपूर्वक भरें और सारी डिटेल भरने के बाद ‘save’ पर क्लिक करे।
Step 11- जिसके बाद आपको एक रसीद प्राप्त होगी, उसे संभाल कर रख लें। आप चाहें तो फॉर्म का प्रिंटऑउट भी निकाल सकते हैं।
जाति प्रमाण-पत्र में कहां पर दिया होता है प्रमाण-पत्र नंबर ( where is caste certificate number on caste certificate maharashtra)-
जाति प्रमाण पत्र संख्या प्रमाण-पत्र के नीचे बाएं हाथ के कोने पर स्थित होती है।
आपको हमारा यह पोस्ट कैसा लगा, हमें कमेंट करके जरूर बताएं और आपको कोई सवाल है, तो कमेंट के जरिए आप हमसे पूछ सकते हैं।