अटल रैंकिंग ARIIA 2020 की लिस्ट हुई घोषित, IIT मद्रास बना सर्वश्रेष्ठ इंस्टीट्यूट

0
iit madras

नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने हाल ही में देश के शिक्षण संस्थानों के लिए ( ARIIA 2020) यानि की अटल रैंकिंग ऑफ इंस्टीट्यूशन ऑन इनोवेशन अचीवमेंट लिस्ट की घोषणा कर दी है। बता दें कि ARIIA रैंकिंग 2020 के तहत, पिछले साल की तरह ही इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT-Madras) को सर्वश्रेष्ठ स्थान दिया गया है।
NIRF रैंकिंग में IIT-Madras को सर्वश्रेष्ठ संस्थान का स्थान दिया गया था। वहीं, कुल 10 संस्थानों के लिए रैंक की घोषणा भी की गई है। जहां पहले स्थान पर IIT-मद्रास रहा तो वहीं दूसरे स्थान पर IIT-बॉम्बे और तीसरे पर IIT दिल्ली रहा। वहीं, रैंक 4 और 5 में क्रमशः IISc और IIT-खड़गपुर रहे।

iit madras

देश में फैले कोरोना वायरस के कारण सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए यह घोषणा एक वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से की गई। जिसमें उप-राष्ट्रपति के अलावा, शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, राज्य मंत्री संजय शामराव धोत्रे और उच्च शिक्षा सचिव अमित खरे शामिल रहे। अटल रैंकिंग में छह पुरस्कार श्रेणी हैं। रैंकिंग में महिलाओं के लिए विशेष श्रेणी शामिल है। यह महिलाओं को प्रोत्साहित करने और इनोवेशन और एंटरप्रेन्योरशिप(innovation and entrepreneurship) के क्षेत्रों में लैंगिक समानता लाने के लिए शुरू किया गया है।
अन्य पांच श्रेणियां इस प्रकार है।
1) केंद्र द्वारा वित्तपोषित संस्थान
2) निजी संस्थान
3) निजी / डीम्ड विश्वविद्यालय
4) राज्य-वित्तपोषित स्वायत्त संस्थान
5) राज्य द्वारा वित्तपोषित विश्वविद्यालय
बता दें कि, ARIIA रैकिंग के माध्यम से इनोवेशन और संस्थानों की उत्कृष्टता को मापा जाता है। इसका नाम देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखा गया है।

Comments

comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here