नई दिल्ली।गर्मियां शुरु हो चुकी है और ऐसे में सबसे पहले याद आती है गर्मियों के खास फल आम और लीची की। हालांकि देशभर में लॉकडॉउन चल रहा है और ऐसे में सरकार ने लोगों के घरों तक इस फल को पहुंचाने का ऑनलाइन तरीका निकाला है।
लीची और आम की ऑनलाइन बुकिंग करने और होम डिलीवरी की सुविधा देने के लिए राज्य बागवानी मिशन का डाक विभाग के बीच करार हुआ है। डाकघर सिर्फ आम और लीची होम डिलीवरी करेगा। मुजफ्फरपुर और भागलपुर से पटना आम और लीची लाना बागवानी मिशन का हिस्सा है।
पटना जिला में 1 जून से ऑनलाइन बुकिंग शुरू कर दी जाएगी।
उपभोक्ता को http:/horticulture.bihar.gov.in/ पर लॉग इन कर आर्डर देना होगा। फिलहाल इसके लिए लॉगइन कर रजिस्टर करने की प्रक्रिया शुरु हो चुकी है। आप वेबसाइट पर जाकर नाम,मोबाइल नंबर डाल कर खुद को रजिस्टर कर सकते है।
वेबसाइट पर आर्डर करने के 24 घंटे के भीतर आपके घरों तक लीची और आम पहुंचाई जाएगी। होम डिलीवरी के बाद उपभोक्ता डिजिटल पेमेंट कर सकेंगे। हालांकि उपभोक्ता को कम से कम 5 किलो लीची या आम का ऑर्डर देना होगा। इसकी शुरुआत पटना जिला से की जा रही है।
अगले साल से प्रदेश के विभिन्न जिलों में आम और लीची भेजने की तैयारी
फार्मर प्रोड्यूसर नामक कंपनी डाक विभाग के माध्यम से ऑनलाइन व्यवस्था के तहत लीची और आम की होम डिलीवरी करेगी। लीची और आम की वृहद पैमाने पर तुड़ाई शुरू होने वाली है। इसके साथ ही होम डिलीवरी के लिए ऑनलाइन ऑर्डर लिए जाने लगेंगे।
आपको बता दें कि बिहार में लीची और आम हर साल भारी मात्रा में बेचे जाते हैं और इससे सरकार को भी फायदा होता है। लॉकडाउन के बीच इसकी बिक्री पर असर ना पड़े इसलिए सरकार ने यह फैसला लिया है।