बिहार:अब घर बैठे ले सकेंगे आम और लीची का मजा, ऐसे मिलेगी होम डिलिवरी की सुविधा

0
mango order

नई दिल्ली।गर्मियां शुरु हो चुकी है और ऐसे में सबसे पहले याद आती है गर्मियों के खास फल आम और लीची की। हालांकि देशभर में लॉकडॉउन चल रहा है और ऐसे में सरकार ने लोगों के घरों तक इस फल को पहुंचाने का ऑनलाइन तरीका निकाला है।

aam
लीची और आम की ऑनलाइन बुकिंग करने और होम डिलीवरी की सुविधा देने के लिए राज्य बागवानी मिशन का डाक विभाग के बीच करार हुआ है। डाकघर सिर्फ आम और लीची होम डिलीवरी करेगा। मुजफ्फरपुर और भागलपुर से पटना आम और लीची लाना बागवानी मिशन का हिस्सा है।

aam

पटना जिला में 1 जून से ऑनलाइन बुकिंग शुरू कर दी जाएगी।
उपभोक्ता को http:/horticulture.bihar.gov.in/ पर लॉग इन कर आर्डर देना होगा। फिलहाल इसके लिए लॉगइन कर रजिस्टर करने की प्रक्रिया शुरु हो चुकी है। आप वेबसाइट पर जाकर नाम,मोबाइल नंबर डाल कर खुद को रजिस्टर कर सकते है।

mango order

वेबसाइट पर आर्डर करने के 24 घंटे के भीतर आपके घरों तक लीची और आम पहुंचाई जाएगी। होम डिलीवरी के बाद उपभोक्ता डिजिटल पेमेंट कर सकेंगे। हालांकि उपभोक्ता को कम से कम 5 किलो लीची या आम का ऑर्डर देना होगा। इसकी शुरुआत पटना जिला से की जा रही है।

aam litchi
अगले साल से प्रदेश के विभिन्न जिलों में आम और लीची भेजने की तैयारी
फार्मर प्रोड्यूसर नामक कंपनी डाक विभाग के माध्यम से ऑनलाइन व्यवस्था के तहत लीची और आम की होम डिलीवरी करेगी। लीची और आम की वृहद पैमाने पर तुड़ाई शुरू होने वाली है। इसके साथ ही होम डिलीवरी के लिए ऑनलाइन ऑर्डर लिए जाने लगेंगे।

aam litchi
आपको बता दें कि बिहार में लीची और आम हर साल भारी मात्रा में बेचे जाते हैं और इससे सरकार को भी फायदा होता है। लॉकडाउन के बीच इसकी बिक्री पर असर ना पड़े इसलिए सरकार ने यह फैसला लिया है।

Comments

comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here