ब्रूस ली: द मार्शल वॉरियर के बारे में रोचक तथ्य in Hindi – Bruce Lee Biography

1
bruce lee biography

27 नवेंबर की दिनांक शायद भारत में प्रचलित न हो परंतु होंग कोंग में लोग इस तारीख़ को त्योहार की तरह मनाते हैं।जी हाँ इसी तारीख को सन 1940 में महान मार्शल कलाकार “ब्रूस ली“(Bruce Lee) का जन्म हुआ था।

ब्रूस ली के जन्म के रोचक तथ्य:

 ब्रूस ली के जन्म को लेकर भी बहूत सी धारणाएं हैं।कुछ लोग कहते है की इनका जन्म चीन में हुआ,कुछ लोग होंग कोंग बताते हैं परंतु असल मॆं इनका जन्म अमेरिका के छोटे से प्रांत मॆं हुआ।
 ब्रूसली का जन्म 27 नवम्बर 1940 को सैन फ्रांसिस्को के चाइना-टाऊन में स्थित चीनी अस्पताल में हुआ था।उनके पिता “ली होई-च्युएन” चीनी थे और उनकी कैथोलिक मां “ग्रेस हो” चीनी और जर्मन वंश की थीं।
 ली अपने माता पिता की चौथी संतान थे।ली जब तीन महीने के थे, तो उनके माता-पिता हांग कांग लौट आए।ली के पिता होंग कोंग मॆं ओपेरा कलाकार के साथ साथ एक फिल्म अभिनेता थे। उन्होंने कई फिल्मों मॆं अभिनय किया।

ब्रूस ली की शिक्षा और जीवन के रोचक तथ्य :

 ब्रूस ली ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा होंग कोंग के एक छोटी से स्कूल से प्राप्त की।पढाई मॆं कभी उनकी रुचि नही थी।उनका मन मुक्केबाजी मॆं लगता था।

 उनका प्रदर्शन स्कूल मॆं बेहद खरब था।उन्ही दो बार स्कूल से निकला जा चुका था परंतु पिता की सिफारिश से उन्हे दुबारा दाखिला मिल गया।

 इसी तरह कक्षा 9 तक की पढ़ाई ली ने होंगकोंग मॆं ही पूरी की। इसके बाद ली के पिता ने उनको अमेरिका अपनी बहन के पास आगे की पढ़ाई के लिये भेज दिया ।

 सन 1956 मॆं ली अमेरिका चले गये ।वहाँ पर ली ने एडिसान स्कूल ऑफ वाशिंगटन से हाइस्कूल की डिग्री प्राप्त की। वॉशिंग्टन मॆं ही ली को कुंगफू टीचर की नौकरी मिल गयी। वही पर ली की भेंट लिंडा से हुई। लिंडा ली की शिष्या थी। सन 1964 मॆं ली ने लिंडा एमरी से विवाह कर लिया।
 बाद में वे Linda के साथ ओकलैंड और लोस एंजेलेस (Auckland and Los Angeles) गए जहाँ उन्होंने 2 मार्शल आर्ट्स स्कूल खोले।

 उन्होंने अपना सबसे जबरदस्त स्टाइल जो खासकर सिखाया उसका नाम है जीत कुने दो (Jeet Kune Do)

लिंडा ली कैडवेल (Linda Lee Cadwell):

लिंडा का जन्म 1945 मॆं अमेरिका मॆं हुआ। ली की मृत्यु के बाद लिंडा ने टॉम ब्लीमेर से शादी कर ली, 1990 मॆं उनका तलक हो गया 1991 ने लिंडा ने ब्रूस कैडवेल से शादी कर ली, तब से उनका नाम लिंडा ली कैडवेल है।शादी के बाद वो केलिफॉर्निया चली गयी और वही पर रहकर ब्रूस ली फाउंडेशन का संचालन करती हैं।

ब्रन्डोन ली ( Brandon Lee):

1965 मॆं लिंडा ने बेटे को जन्म दिया।उसका नाम ब्रन्डोन ली रखा गया। ।ब्रन्डोन ने कई फिल्मों मॆं बतौर अभिनेता काम किया। 1993 मॆ “द क्रो” के फिल्मांकन के दौरान एक दुर्घटना मॆं उसकी मृत्यु हो गयी।

शैनोन ली (Shannon Lee):

ली और लिंडा की एक बेटी भी है, उसका नाम “शैनोन ली ”है। उसका जन्म 1969 मॆं लॉस एंजल्ज़ मॆं हुआ। शैनोन को बचपन से ही कुँफु और अभिनय दोनो का शौक था। उसने कुँफु अपने पिता से सीखा। शैनोन ने अपना फिल्मी सफर अपने पिता की आत्मकथा “ड्रगोन: द ब्रूसली स्टोरी “ से बतौर सहायक अभिनेत्री शुरू किया।उसके बाद वो चीन चली गयी और वही की नागरिकता प्राप्त कर ली। आज वो चीन मॆं मार्शल आर्ट टीचर और अभिनेत्री के तौर पर काम कर रही है।

ब्रूस ली: द राइज़िंग वॉरियर (Bruce Lee :The Rising Warrior) :

 ब्रूस ली को बचपन से ही मुक्केबाजी का शौक था।वो स्कूल सिर्फ इसीलिए जाते थे ताकि मुक्केबाजी सीख सकें।
 उनका पढ़ाई मॆं मन नही लगता था।एक बार उन्हों ने कई गुंडो को एक साथ मार गिराया ।इस वजह से पोलीस केस भी हुआ, पर उनके पिताजी की वजह से केस बँद हो गया।
 उन्होंने साल 1953 में कुंगफू मास्टर “यिप मैन” के संरक्षण में कुंफू की पूर्ण शिक्षा ली।

 ब्रूस ली कराटे मॆं भी पारंगत थे, पर खासबात ये थी की उन्होंने कराटे का कोई प्रशिक्षण नही लिया था, उन्होंने कराटे अपने से ही सीखा था।

 ब्रूस ली की बिजली सी फुर्ती का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वह आपके हाथ बंद करने से पहले ही आपके हाथ से सिक्का निकालकर अपना सिक्का आपके हाथ में थमा देने की हैरतअंगेज क्षमता रखते थे।

 ब्रूस ली गामा पहलवान और मुहम्मद अली के बहूत बड़े प्रशंषक थे।उनकी तमन्ना थी की वह मुहम्मद अली के साथ एक फाइट लड़े।

 1968 के बाद वो परिवार के साथ वापस होंग कोंग चले गये।

ब्रूस ली के कुंग फू के रोचक तथ्य (Amazing Facts of Bruce Lee’s Kung Fu) :

 ब्रूस ली महज अपने हाथों से सॉफ्ट ड्रिंक्स की कैन में होल कर दिया करते थे। इस स्टंट को करते हुए उन्होंने अपने हाथ को घायल भी कर लिया था।

 ब्रूस ली की किक की ताकत का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि एक बार उन्होंने अपने विरोधी को इतनी तेज किक मारी थी कि उससे वहीं पर खड़े एक शख्स का हाथ टूट गया था क्योंकि ली का विरोधी उस इंसान पर जाकर गिरा था।
 “जीत कूने दो” नाम का मार्शल आर्ट जो पूरी दुनिया मॆं प्रचलित है, इसका आविष्कार ब्रूस ली ने ही किया ह

ब्रूस ली : द फाइटर कलाकार :

 ब्रूस ली को अभिनय अपने पिता से विरासत मॆं मिली
तीन साल की उम्रमॆं एक टीवी शो मॆं बतौर बाल कलाकार
काम किया।उस के बाद 1956 मॆं वह अमेरिका चले गये
और कुंग फू की वजह अभिनय त्याग दिया।
 1964 मॆं उन्ही उनके कुंग फू के लिये एक फिल्म के ऑडिशन के लिये बुलाया गया।उसके बाद से उनका फिल्मी सफर हुआ।
 ब्रूस ली की किक की रफ्तार इतनी तेज थी कि एक फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्हें एक शूट को 34 फ्रेम धीरे करना पड़ता था ताकि स्क्रीन पर यह न लगे कि ब्रूस नकली एक्टिंग कर रहे हैं।
 जैकी चैन ने अपना फ़िल्मी सफर ब्रूस ली की ही फिल्म मॆं बतौर स्टंटमैन शुरू किया था।जैकी चैन ब्रूसली के बहुत बड़े प्रशंसक हैं।
 उनके पैसठवें जन्मदिन पर 2005 में हांगकांग में एक कांस्य प्रतिमा को स्थापित किया गया।

ब्रूस ली की फिल्म्स (Bruce Lee’s Films) :

फिल्में वैसे तो ब्रूस ली की सारी ही फिल्में जबरदस्त थीं लेकिन कुछ ऐसी फिल्में हैं जो बेमिसाल हैं:

 ब्रूस ली: अ वर्रीओर्स जर्नी (Bruce Lee : A Warriors Journey):
ये फिल्म उनके जीवन पर आधारित एक डॉक्युमेंटरी थी।
इस फिल्म मॆं लिंडा ने भी काम किया और उन्होंने पूरे
इंटरव्यू मॆं ली की अनसुनी बाते इस फिल्म मॆं बतायी।ली
ने इस फिल्म का निर्देशन किया था ।इस फिल्म मॆं
उनके शिष्य ताकी कीमुरा ने भी काम किया ।

ली की कुछ अन्य फिल्में :

 एंटर द ड्रगोन(Enter The Dragon)
 फिस्त ऑफ फायर(Fist Of Fire)
 वे ऑफद ड्रगोन(Way Of The Dragon)
 गेम ऑफ डेथ(Game Of Death)
 बिग बौस (Big Boss)
 मार्शल आर्ट्स मास्टर: ब्रूस ली लाइफ(Martial Arts : Bruce Lee Life)
ब्रूस ली की मृत्यु :स्टोरी ऑफ डेथ (Story Of Death)

Bruce lee’s Grave

 1973 मॆं होंग कोंग मॆं ब्रूस की 32 वर्ष मॆं मृत्यु हुई।आज भी ली की मृत्यु एक रहस्यमाला है।

 कुछ लोग कहते है की उनकी मृत्यु ज़हर देने से हुई, कुछ का मानना है की सिर फटने से हुई।

 उनकी पत्नी लिंडा के अनुसार ली की मृत्यु पेन किलर दवाई की वजह से हुई, जिसकी वजह से उनका सिर सूज गया और उनकी मृत्यु हो गयी। उनकी मृत्यु के बाद लिंडा ने दुसरी शादी कर ली।

 ब्रूस ली अपने प्रशंसको और चाहने वालो के दिलों मॆं आज भी अमर हैं और हमेशा रहेंगे।

Comments

comments

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here