Bitcoin एक प्रछन्न या ना दिखाई देने वाली मुद्रा है और भुगतान करने की डिजिटल पद्धति है. Bitcoin की खोज “सातोशी नाकामोतो” नामक समूह ने किया था. ०3 जनवरी सन 2001 को बिटकॉइन को आधिकारिक तौर उन्मुक्त सॉफ्टवेयर की तर्ज पर बाज़ार में लाया गया. इस सॉफ्टवेयर के माध्यम से आप किसी भी बैंक को बिना मध्यस्थी बनाये भुगतान का लेन-देन कर सकते है.