अगर आप कोई बिजनेस करना चाह रहे हो लेकिन आपको समझ में नहीं आ रहा कि कौन सा बिजनेस स्टार्ट करें और कैसे करें तोआपको बता दें कि आपके बिजनेस के लिए फ्लोर मिल की फैक्ट्री खोलना एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है जिसमें आप कम निवेश कर अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं।
ऐसे बिजनेस को सरकार भी सपोर्ट कर रही है जिसमें सरकार प्रधानमंत्री एंप्लॉयमेंट जनरेशन प्रोग्राम या खाद्य विलेज इंडस्ट्री प्रोग्रामके तहत लोन और सब्सिडी दी जाती है जिससे अधिक से अधिक लोग खुद का बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं।
फ्लोर मिल फैक्ट्री एक ऐसा बिजनेस है जो थोड़े समय में ही कम निवेश कर के शुरुआत कर सकते हैं तथा इसको स्टार्ट करने में मैन पावर भी कम लगता है व्हीट फ्लोर मिल का बिज़नेस छोटे व बड़े दोनों स्तर पर कर सकते हैं।
तो आइए जानते हैं इस आर्टिकल के द्वारा व्हीट फ्लोर का बिजनेस छोटे व बड़े स्तर पर कैसे करेंगे।
घर से ही अथवा छोटे स्तर पर फ्लोर मिल का बिजनेस कैसे करें-
अगर आप फ्लोर मिल के बिजनेस को घर से स्टार्ट करना चाहते हैं या किसी छोटे स्तर पर स्टार्ट करना चाहते हैं तो आपको इस बिजनेस में केवल एक ही दो मशीन की आवश्यकता होती है जिसको आप अपने घर के किसी कोने में रख कर भी इस बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं। छोटे स्तर पर इस बिजनेस को आप दो तरह से चला सकते हैं जैसे:-
1- आटा चक्की व्यापार:-
इस व्यापार में आप अपने ग्राहकों से ही गेहूं लेकर उसे पीसकर वापस आप उन्हें देते हैं तो वह आपको बस इसकी पिसाई के रूप में ही रुपए देते हैं इसका मतलब आपको इस व्यापार में केवल 1-2 मशीन की आवश्यकता होती है और 1 मैन पावर की जो इस मशीन को अच्छी तरह से चला सके.इस व्यापार में पिसाई के रूप में अपनी कमाई कर सकते हैं इस प्रकार के व्यापार में आपका शुरू में मशीन का खर्च तथा बाद में केवल बिजली का खर्च ही होता है।
2- मिनी फ्लोर मिल व्यापार:-
इस व्यापार में आप गेहूं को मशीन द्वारा पीसकर उसके आटे को पैक करके अपने आसपास के दुकानों तथा ग्राहकों को डायरेक्ट बेच सकते हैं इस प्रकार के व्यापार में आपको रॉ मटेरियल यानी गेहूं की भी आवश्यकता होती है तथा साथ ही आपको एक बड़े कमरे और कुछ मशीनों की भी आवश्यकता होती है
इस प्रकार के व्यापार में आपको शुरू में ₹60-70 हजार तक का निवेश करना होता है लेकिन इस प्रकार के व्यापार से आप घर बैठे लाखों का बिज़नेस खड़ा कर सकते हैं तथा साथ ही अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं।
बड़े स्तर अथवा इंडस्ट्री लेवल पर इस बिजनेस की शुरुआत कैसे करें:-
गेहूं आटा मिल यूनिट लगाने का बिजनेस शुरू करने के लिए आपके पास केवल ₹80 हजार रूपए चाहिए होता है बाकी लगभग 90% तक लोन आपको सरकार द्वारा मिल जाता है और 15 से 25% तक सब्सिडी भी आसानी से मिल जाती है आप गेहूं आटा मिल यूनिट लगाकर के आटा के साथ-साथ मैदा, सूजी जैसे प्रोडक्ट्स को भी पैक करके बाजार में सप्लाई कर सकते हैं।
इस बिज़नेस के लिए आप लगभग ₹8 से ₹9 लाख रुपए प्रोजेक्ट कॉस्ट से आप फ्लोर मिल आसानी से शुरू कर सकते हैं ₹8 से ₹9 लाख प्रोजेक्ट कॉस्ट में लगभग 90 % आप को लोन मिल सकता है कमीशन द्वारा तैयार किए गए प्रोजेक्ट फाइल में आपको एक से डेढ़ लाख रुपए का वेल्डिंग सेट, ₹4 से 5 लाख का मशीन तथा ₹2 से 3 लाख का वर्किंग कैपिटल खर्च दिखाना होता है इस प्रोजेक्ट रिपोर्ट द्वारा बताया गया है कि इस बिजनेस पर साल भर में लगभग ₹54 लाख 17000 का खर्च आएगा अब बात करते हैं इस प्रोजेक्ट द्वारा हुए मुनाफे के बारे में प्रोजेक्ट रिपोर्ट के मुताबिक साल भर के खर्च में लगभग ₹3 लाख की और भी शामिल है यानी कि आप का साल भर का खर्च जिससे कॉस्ट ऑफ प्रोडक्शन कहा जाता हैं इसके द्वारा लगभग ₹57 लाख17000 आता हैं इसके साथ ही अगर आपका सारा माल बिक जाता है तो आपको 60-82 लाख तक की इनकम होती हैं और यदि आप का 60% ही माल बिकता है तो आपकी इनकम ₹40-59 लाख की होगी।
इस प्रोजेक्ट के बारे अधिक जानकारी लेने के लिए आप KVIC online की वेबसाइट चेक कर सकते हैं।
इस व्यापार के लिए आवश्यक मशीनें:-
अगर आप छोटे स्तर पर यह व्यापार करना चाहते हैं तो आपको केवल दो मशीनों की ही आवश्यकता पड़ सकती है लेकिन अगर आप बड़े स्तर पर इसका व्यापार कर रहे हो तो आपको तीन से चार मशीनों की आवश्यकता होती है तो आइए जानते हैं इस बिजनेस में हमारे लिए कौन-कौन सी मशीनें आवश्यक हैं।
1- Weighing Balance Machine:-
गेहूं व आटा का नाप तोल करने के लिए आपको बड़े भाई मशीन की आवश्यकता होती है जिससे आप अपने ग्राहकों को आसानी से नाप तोल कर आटा दे सकते हैं तथा पैकिंग करते समय भी एक पैकेट में कितने आटे आते हैं इसकी जानकारी भी आप वेइंग बैलेंस मशीन से ले सकते हैं।
अगर आपको वेइंग बैलेंस की आवश्यकता हो तो आप नीचे दिए गए लिंक पे जा सकते हैं-
2- Wheat Cleaning Equipment:-
Wheat Cleaning Equipment की आवश्यकता आपको तब होती है जब आप बड़े लेवल पर फ्लोर मिल का बिजनेस करना चाहते हैं या फिर आपको आटे की जरूरत तीन से चार टर्न पर घंटा हो। Wheat...
क्या है फूड टेक्नोलॉजी
फुड टेक्नोलॉजी विज्ञान की ऐसी शाखा है जिसके अंतर्गत किसी भी फूड प्रोडक्ट के केमिकल फिजिकल वह माइक्रोबायोलॉजिकल का अध्ययन किया...