लड़कियों के प्रति समाज में व्याप्त नकारात्मक सोच में परिवर्तन करने खातिर गवर्नमेंट द्वारा अलग-अलग तरह की स्कीम चलायी जाती है। इन स्कीम के द्वारा भ्रूण हत्या की रोकथाम एवं कन्या शिक्षा को प्रोत्साहन प्रदान किया जाता है।
छत्तीसगढ़ गवर्नमेंट भी ऐसी ही एक स्कीम को संचालित करती है। इस स्कीम का नाम छत्तीसगढ़ धनलक्ष्मी स्कीम है। इस स्कीम के द्वारा लड़कियों की शिक्षा को प्रोत्साहन प्रदान किया जाता है तथा भ्रूण हत्या ( गर्भ में पलने वाले बच्चे की हत्या ) पर लगाम लगाने की कोशिश की जाएगी। आज के इस आर्टिकल के द्वारा आपको स्कीम से जुड़ी सभी जानकारी मिल जायेगी। इस लेख को पढ़कर आपको स्कीम का उद्देश्य, लाभ, विशेषताएं, पात्रता, आवश्यक डॉक्यूमेंट, पंजीकरण करने की प्रक्रिया आदि से जुड़ी जानकारी मिलेगी। अगर आप इस स्कीम का लाभ पाने के इच्छुक है तो आप इस आर्टिकल को अंतिम तक अवश्य पढ़ें।
छत्तीसगढ़ धनलक्ष्मी योजना क्या है?
छत्तीसगढ़ धनलक्ष्मी स्कीम को छत्तीसगढ़ गवर्नमेंट द्वारा शुरु किया गया है। इस स्कीम के द्वारा भ्रूण हत्या की घटनाओं में कमी आएगी एवं लड़कियों की शिक्षा को प्रोत्साहित किया जायेगा। छत्तीसगढ़ धन लक्ष्मी स्कीम के तहत निर्धारित मानक को पूरा करने पर बीमा स्कीम से समन्वय कर एक लाख रूपये तक की धनराशि लड़की की माँ को दी जाएगी। जिसमें कन्या के जन्म पंजीकरण, सम्पूर्ण वैक्सीनेशन, स्कूल में रजिस्ट्रेशन तथा शिक्षा एवं 18 साल की उम्र तक शादी न किया जाना इस योजना में शामिल है। प्रदेश सरकार की इस योजना को पायलट प्रोजेक्ट के रुप में छत्तीसगढ़ राज्य के बस्तर जनपद के जगदलपुर ब्लॉक एवं बीजापुर जनपद के भोपालपटनम ब्लॉक में स्वीकृत प्रदान की गयी है। इस स्कीम के तहत लाभार्थी को लाभ की धनराशि को किस्तों में प्रदान किया जायेगा। इस स्कीम में लड़कियों की उम्र 18 वर्ष पूर्ण होने पर एक लाख रूपये तक की धनराशि भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा लाभार्थी को प्रदान की जाएगी।
छत्तीसगढ़ धनलक्ष्मी योजना का उद्देश्य क्या है?
गर्भ में पलने वाले भ्रूण की हत्या जैसी घटनाओ को रोकने के लिए एवं बालिका शिक्षा के साथ-साथ ही उनके जीवन स्तर में सुधार करना ही इस योजना का प्रमुख उद्देश्य है। जैसा कि आप सबको अच्छे से पता है किसी परिवार में एक लड़की का जब जन्म होता है, तो उस घर में खुशी कम परेशानी अधिक होती है। लड़की के घर वालों को उसकी पढाई शादी आदि की चिंता सबसे अधिक होती है और इस वजह से भ्रूण हत्या अधिक होती है। लिंग परीक्षण और भ्रूण हत्या के मामलों का ग्राफ तीव्र गति से बढ़ता है। प्रदेश सरकार की यह स्कीम लड़कियों को आत्मनिर्भर एवं लड़कियों को सशक्त बनाने में यह योजना कारगर साबित होगी। छत्तीसगढ़ सरकार की इस योजना से उन परिवारों को अब बेटियों की चिंता करने की जरूरत नहीं होगी। अब बेटियों के जन्म से लेकर विवाह तक का सारा खर्च प्रदेश सरकार वहन करेगी। उन परिवारों को प्रदेश सरकार द्वारा आर्थिक मदद प्रदान की जाएगी।
छत्तीसगढ़ धनलक्ष्मी स्कीम के लिए पात्रता एवं महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट क्या है?
- अगर आप भी इस स्कीम का लाभ प्राप्त करना चाहते है तो नीचे बताई गयी प्रक्रिया को फॉलो करें।
- लाभार्थी छत्तीसगढ़ का रहने वाला हों। राज्य के स्थायी निवासी ही इस योजना में आवेदन करने के लिए पात्र है, अन्य राज्यों के लोगों को इस योजना का लाभ नहीं प्राप्त होगा।
- यह योजना केवल छत्तीसगढ़ राज्य की बेटियों के लिए ही मान्य है अन्य राज्यों के लोगों को कोई लाभ नहीं प्रदान किया जायेगा।
- बिटिया का जन्म प्रमाण पत्र होना अति आवश्यक है।
- इस योजना का लाभ मात्र गरीब घर की लड़कियों को ही प्रदान किया जायेगा।
- अगर लड़की के घर की आय दो लाख रूपये वार्षिक से कम होगी तो ही इस योजना का लाभ प्राप्त होगा।
- छत्तीसगढ़ धनलक्ष्मी योजना में आवेदन करते समय लाभार्थी के पास नीचे बताये गये डॉक्यूमेंट का होना जरूरी है।
- लाभार्थी के पास आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण पत्र, पासपोर्ट आकार की फोटो, मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी।
यह भी पढ़ें-उत्तर प्रदेश गौशाला योजना ऑनलाइन आवेदन प्रोसेस क्या है?
धनलक्ष्मी योजना की धनराशि कब मिलेगी?
- लड़की के जन्म से तथा जन्म रजिस्ट्रेशन करने पर-5000 रूपये
टीकाकरण ( Vaccination ) –
- 06 सप्ताह- 200 रूपये
- 09 सप्ताह- 200 रूपये
- 14 सप्ताह – 200 रूपये
- 16 सप्ताह – 200 रूपये
- 24 माह – 200 रूपये
- सम्पूर्ण वैक्सीनेशन होने पर – 250 रूपये
शिक्षा ( Education ) –
- पहली क्लास में रजिस्ट्रेशन होने पर – 1000 रुपये
- पहली क्लास में 85% अटेंडेंस होने पर – 500 रुपये
- दूसरी क्लास में 85% अटेंडेंस होने पर- 500 रुपये
- तीसरी क्लास में 85% अटेंडेंस होने पर – 500 रुपये
- चौथी क्लास में 85% अटेंडेंस होने पर- 500 रुपये
- पांचवीं क्लास में 85% अटेंडेंस होने पर- 500 रुपये
- छठवीं क्लास में रजिस्ट्रेशन करने पर – 1500 रुपये
- छठवीं क्लास में 85% अटेंडेंस होने पर- 750 रुपये
- सातवीं क्लास में 85% अटेंडेंस होने पर- 750 रुपये
- आठवीं क्लास में 85% अटेंडेंस होने पर-750 रुपये
छत्तीसगढ़ धनलक्ष्मी स्कीम में आवेदन करने का प्रोसेस क्या है?
छत्तीसगढ़ धनलक्ष्मी स्कीम के तहत लड़की के पैदा होने पर धनलक्ष्मी योजना का ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरने हेतु अपने पास के जिला आंगनबाड़ी केंद्र से संपर्क करके फॉर्म प्राप्त कर सकते है। राज्य सरकार द्वारा अभी इस स्कीम से संबंधित कोई भी ऑनलाइन लिंक अभी तक विभाग के official website पर नही दिया गया है। विभागीय वेबसाइट पर मात्र योजना की पात्रता नियम एवं शर्त के बारे में ही जानकारी प्रदान की गई है।
[…] यह भी पढ़ें-छत्तीसगढ़ धनलक्ष्मी योजना,ऑनलाइन पंजी… […]