हमारे भारत देश के कृषकों की दशा वर्तमान में आर्थिक तौर पर स्थायी नहीं है। कृषकों की आर्थिक दशा को ठीक करने के लिए गवर्नमेंट द्वारा समय-समय पर अलग-अलग तरह के प्रयास एवं योजनाएं शुरू की जाती है। जिससे देश के किसानों की इनकम में वृद्धि करने हेतु अलग-अलग तरह की योजनाएँ प्रारम्भ की जाती रही है। ऐसी ही एक स्कीम चीफ मिनिस्टर किसान मित्र ऊर्जा स्कीम है। इस स्कीम के द्वारा किसानो के बिजली बिल में छूट प्रदान किया जाता है। आज के अपने इस लेख में किसान मित्र ऊर्जा स्कीम से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में बताने वाले है। जैसे कि मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा स्कीम का उद्देश्य, लाभ, योजना की खासियत, पात्रता, जरूरी डॉक्यूमेंट, अप्लाई करने की प्रक्रिया आदि इस योजना के बारे में विस्तार पूर्वक जानने के लिए आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ें।
Mukhyamantri Kisan Mitra Urja Yojana क्या है?
इस स्कीम को राजस्थान के चीफ मिनिस्टर श्री अशोक गहलोत जी के द्वारा 9 जून 2021 को शुरू की गई थी। मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा स्कीम के द्वारा राज्य के मीटर्ड किसान उपभोक्ताओं को विद्युत् बिल पर छूट दी जाती है। यह छूट राशि प्रत्येक माह अधिकतम एक हजार रूपये एवं प्रत्येक वर्ष अधिकतम बारह हजार रूपये है। इस स्कीम के तहत सभी पात्र कृषि उपभोक्ताओं को विद्युत् वितरण निगम द्वारा दो माह के बिलिंग व्यवस्था के आधार पर विद्युत् बिल जारी किया जायेगा। विद्युत् बिल की 60% धनराशि अनुपात के आधार पर प्रत्येक माह देनी होती है। यह धनराशि अधिकतम एक हजार रूपये प्रत्येक होती है। मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा स्कीम का फायदा सभी किसान उपभोक्ताओं को 2021 मई महीने से प्राप्त होना शुरू हो चुका है। इस स्कीम को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए गवर्नमेंट द्वारा 1450 करोड़ रूपये व्यय किये जायेंगे।
राजस्थान राज्य सरकार द्वारा किसान भाईयों के लिए विविध प्रकार की योजनाएं शुरू की जा रही है। इन्ही योजनाओं में से एक किसान मित्र ऊर्जा स्कीम भी है। इस स्कीम के द्वारा अभी तक 11. 57 लाख किसानों को फायदा दिया जा चुका है। जिसके खातिर राज्य सरकार द्वारा 743.38 करोड़ रूपये व्यय किये गए है। इस स्कीम की वजह से लगभग 7. 21 लाख किसानों के लाइट बिल जीरो हो गया है। इस बारे में जानकारी गवर्नमेंट द्वारा ट्वीट करके प्रदान की गयी है। कोविड-19 के दौरान किसान भाईयों को तमाम प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ा था। प्रदेश सरकार द्वारा किसानो की इन परेशानियों को देखते हुए चीफ मिनिस्टर किसान मित्र ऊर्जा स्कीम को शुरू करने की घोषणा की गयी थी। राजस्थान राज्य सरकार द्वारा इस स्कीम को 17 जुलाई 2021 को लांच किया गया था। इस स्कीम के द्वारा सामान्य श्रेणी ग्रामीण के कृषि कनेक्शन उपभोक्ताओं को 12000 प्रत्येक वर्ष की एक्स्ट्रा सब्सिडी प्रदान की जाएगी।
मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना राजस्थान के मुख्यमंत्री द्वारा कब प्रारम्भ की गई थी?
मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा स्कीम की शुरुआत राजस्थान के चीफ मिनिस्टर श्री अशोक गहलोत जी के द्वारा 17 जुलाई 2021 को की गई। स्कीम की शुरुआत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा की गयी, इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चीफ मिनिस्टर द्वारा विद्युत् विभाग की 308 करोड़ लागत की कई योजनाओं का उद्घाटन किया गया। इस स्कीम के द्वारा किसानो को विद्युत् बिल पर एक हजार रूपये की सब्सिडी गवर्नमेंट द्वारा प्रत्येक महीने दिया जायेगा। यह सब्सिडी सीधे किसान के बैंक अकाउंट में प्रदान की जाएगी। इस स्कीम का लाभ 2021 मई से विद्युत् बिल पर दिया रहा है। सीएम के द्वारा यह भी बताया गया की साल 2024 तक सौर ऊर्जा के लक्ष्य को भी पूरा कर लिया जायेगा। जिसमे बीस हजार मेगावाट विद्युत् उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है। चीफ मिनिस्टर किसान मित्र ऊर्जा स्कीम के द्वारा लघु एवं मध्यम श्रेणी के किसानो के लिए कृषि विद्युत् लगभग मुफ्त हो जायेगी। इस स्कीम के तहत गवर्नमेंट द्वारा वार्षिक 1450 करोड़ रूपये की राशि व्यय की जाएगी।
चीफ मिनिस्टर किसान ऊर्जा मित्र स्कीम का लक्ष्य-
चीफ मिनिस्टर किसान मित्र ऊर्जा स्कीम 2022 का मुख्य लक्ष्य किसानों को विद्युत् बिल पर सब्सिडी प्रदान करना है। इस स्कीम के द्वारा किसानों को विद्युत् बिल पर अधिकतम एक हजार रूपये प्रत्येक माह सब्सिडी प्रदान की जाएगी। जिससे कृषक उपभोक्ताओं को अपने विद्युत् बिल के भुगतान में मदद मिलेगी। इसके अलावा चीफ मिनिस्टर किसान ऊर्जा मित्र स्कीम के द्वारा किसानो को विद्युत् की बचत करने के लिए भी प्रोत्साहित किया जाएगा। जिसके लिए अगर किसानों का विद्युत् बिल एक हजार रूपये से कम आता है तो इस दशा में विद्युत् बिल की राशि एवं सब्सिडी राशि के मध्य का अंतर लाभार्थी के बैंक अकाउंट में भेजी जाएगी।
आवश्यक डॉक्यूमेंट-
मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा स्कीम का लाभ प्राप्त करने के लिए निम्नलिखित डॉक्यूमेंट की जरूरत होती है।
आधार कार्ड, बैंक अकाउंट का डिटेल्स, निवास प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, आय प्रमाण पत्र, पासपोर्ट आकार की फोटो, मोबाइल नंबर।
चीफ मिनिस्टर किसान ऊर्जा मित्र स्कीम की पात्रता-
- लाभार्थी राजस्थान का रहने वाला हो।
- मात्र राजस्थान के कृषि उपभोक्ता ही इस स्कीम का लाभ प्राप्त करने के पात्र होंगे।
- इस स्कीम का फायदा केंद्र एवं राज्य सरकार के कर्मचारियों द्वारा नहीं लिया जा सकता है।
- अगर आप इस स्कीम का लाभ पाना चाहते है तो आपका अकाउंट आपके आधार नंबर से लिंक होना चाहिए।
चीफ मिनिस्टर किसान मित्र ऊर्जा स्कीम के तहत अप्लाई करने का प्रोसेस-
- सबसे पहले आप अपने किसी समीप के विद्युत् विभाग में जायें।
- इसके बाद आपको वहां से चीफ मिनिस्टर किसान मित्र ऊर्जा स्कीम का एप्लीकेशन फॉर्म प्राप्त होगा।
- इस एप्लीकेशन में मांगी गयी सभी जानकारी जैसे- लाभार्थी का नाम, मोबइल नंबर, ईमेल आईडी, आदि को ठीक प्रकार से भरें।
- एप्लीकेशन फॉर्म को ठीक से भरने के बाद सभी जरूरी डॉक्यूमेंट को इस एप्लीकेशन फॉर्म से संलग्न कर दें।
- इसके बाद आपको यह एप्लीकेशन फॉर्म बिजली विभाग में जमा करना होगा।
- इस तरह से आप किसान मित्र ऊर्जा स्कीम के तहत एप्लीकेशन फॉर्म भर पायेंगे।
योजना से सम्बन्धित सवाल-
मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा स्कीम किस राज्य में शुरू की गई है?
मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा स्कीम को राजस्थान प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के किसानों के लिए प्रारम्भ किया गया है।
मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना क्या है?
मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा स्कीम में प्रदेश सरकार समस्त कृषि उपभोक्ताओं को विद्युत् बिल पर हर महीने एक हजार रूपये की सब्सिडी प्रदान करेगी। अर्थात किसान इस स्कीम के अंतर्गत विद्युत् सब्सिडी का फायदा प्राप्त कर सकते है।
इस योजना की शुरुआत कब की गई थी?
मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा स्कीम की शुरुआत राजस्थान के चीफ मिनिस्टर अशोक गहलोत जी ने 17 जुलाई 2021 को की थी।
हमारे द्वारा इस लेख में मुख्यमंत्री किसान मित्र योजना 2022 से संबंधित सभी जानकारी के बारे में बताया गया है। अगर आपको इस स्कीम से जुड़ी अन्य जानकारी चाहिए तो आप कमेंट बॉक्स में अपने सवाल पूछ सकते है। आपके सवालों का जवाब यथाशीघ्र देंगे। इस तरह की केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में जानने के लिए हमारी वेबसाइट से जुड़ें रहे।
[…] यह भी पढ़ें चीफ मिनिस्टर किसान मित्र स्कीम 2022 ऑनला… […]