वर्ष 1966 मे हरियाणा राज्य का गठन हुआ । इसके पहले यह पंजाब का हिस्सा था । खाप प्रथा का जन्म यहीं से हुआ था । भारत मे सबसे कम लिंग अनुपात यहीं का है । यहाँ पर ज्यादतर लोग खेती से जुड़े हुए है । हाल ही मे बाबा राम रहीम का मुद्दा जो काफी प्रचलन मे है इसी राज्य मे. इनका साम्राज्य है । वर्तमान मे यहाँ पर भाजपा के मनोहर खट्टर की सरकार है । 2015 मे यहाँ पर मुख्यमंत्री ने समस्या समाधान प्रणाली पोर्टल का शुभारम्भ किया ।
आइये आज हम आपको बताते है की कैसे हरियाणा के निवासी अपनी शिकायत या समस्या ऑनलाइन सरकार तक पहुँचा सकते हैँ ।निवासी अपनी समस्या या शिकायत हरियाणा सरकार की वेबसाइट http://cmharyanacell.nic.in/ पर जाकर दर्ज करवा सकते हैँ।
INTERACT WITH THE CHIEF MINISTER OF HARYANA
शिकायकर्ता सुविधानुसार हिन्दी या अँग्रेजी इनमे से किसी भाषा मे सुविधानुसार अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते है ।
सबसे पहले http://haryanacmoffice.gov.in/site/login पर पर जाकर ( “Register ”) पर क्लिक करे । उसके बाद अपना नाम , पता , मोबाइल नंबर, Password दर्ज करे।
उसके बाद लॉगिन करके अपनी समस्या का सम्पूर्ण विवरण दे, ध्यान रहे की जिस विभाग ( Department) के खिलाफ शिकायत करनी है उसका नाम जरूर से विवरण में बताये
उसके बाद अपनी शिकायत का विवरण लिखकर शिकायत से सम्बंधित जरूरी दस्तावेजो को upload कर सब्मिट करे ।
सब्मिट करते ही मोबाइल पर otp प्राप्त होगा ,उसे दर्ज कर अपनी शिकायत दर्ज करे । शिकायत सब्मिट करने के बाद मोबाइल और ईमैल पर reference नंबर प्राप्त होगा ।
शिकायत की स्थिति जानने के लिये वेबसाइट पर शिकायत की स्थिति( “ Track Grievance”) पर क्लिक करे । उसके बाद अपना reference नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज करे । मोबाइल पर otp प्राप्त होगा उसे दर्ज करे । उसके बाद शिकायतकर्ता अपनी शिकायत का विवरण देख सकता है।
Kya pachan gupat rakhi jaayegi sir pleas Replay me
सेवा में, मुख्यमंत्री महोदय जी मैं करनैल कौर विधवा श्री मेहर सिंह गांव उगाला जिला अम्बाला की स्थाई निवासी हुं मैं एक गरीब परिवार दलित वाल्मीकि समुदाय से संबंध रखती हुं मेरे पति की मृत्यु 20-10-2005 में हो गयी थी वो दि शाहबाद कोपरेटिव मारकिटिग कम-परसोसेसिग ससहकारी सोसायटी लिमिटेड शाहबाद मारकण्डा में बतौर ट्रक ड्राइवर के पद पर कार्यरत थे हरियाणा सरकार कि एक्स ग्रेसिया सकिम में मेरे पुत्र हरदीप सिंह को नौकरी पर रखा जाना था लेकिन हरियाणा सरकार कि एक्स ग्रेसिया सकिम का लाभ हमें नहीं दिया गया सिर्फ हमारे साथ एक दलित समुदाय के कारण इतने सालों से अधिकारीयों व समिति के कर्मचारियों ने भेदभाव किया हमें उस सकिम का लाभ नहीं दिया गया ओर उच्च वर्ग के होने से बाकी तीन कर्मचारीयों को हरियाणा सरकार कि एक्स ग्रेसिया सकिम का लाभ दिया गया फिर मैंने हरियाणा सरकार द्वारा चलाई गई सीमविन्डो पर शिकायत दर्ज कराई जिस पर विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने यह माना कि एक्स ग्रेसिया सकिम में मेरे पुत्र हरदीप सिंह पात्र था लेकिन अज्ञात कारणों के चलते इसे नौकरी नहीं दी गई बोर्ड की बैठक संपन्न करवाकर हरदीप सिंह को नौकरी दे दी जाएगी लेकिन इसमें भी अधिकारियों ने केवल झुठा आश्वासन दिया ओर इतने सालों से झुठा आश्वासन ही देते आ रहे हैं 2016व2017व2018 में जितनी भी शिकायते की हर बार दो महीने का समय देते हैं लेकिन नौकरी का झांसा देकर हर बार अपमानित करने का प्रयास करते हैं एक दलित समुदाय के कारण हमें झुठे दिलासे देते हैं सीमविनडो पर शिकायत दर्ज ना करने की धमकी भी देते हैं ओर कहते हैं कि कहीं भी जाओ हम नहीं काम करेंगे पैसे की मांग की जाती है मैं विधवा औरत वयस्क एक गरीब परिवार दलित पैसा व सिफारिश कहां से लाऊं अब दोबारा भी दो महीने का समय दिया लेकिन आज तक कोई भी कार्यवाही नहीं हुई ना हमें इंसाफ मिला अधिकारी कर रहे मनमानी व निगरानी कमेटी में भी अपने आप ही रिपोर्ट बनाकर भेज देते हैं लेकिन नौकरी के नाम पर आज तक भेदभाव की नीति ही अपना रहे हैं मेरी आप से विनती है कि आप हमें इंसाफ दिलाने की कृपा करें ताकि मैं अपने परिवार का गुजारा कर सकु आपसे इंसाफ की भीख मांगते हैं या फिर अब तो मुझे ओर मेरे परिवार को मौत का हुक्म ही सुना दिजिए इतने सालों से अधिकारीयों के भेदभाव के रवैया से ओर हो रहें अत्याचार से तो मुक्ती मिल जाएंगी अब तो हद हो गई है सीम साहब व बड़े अधिकारी गण एक गरीब परिवार को मौत या इंसाफ दे दो आपकी बड़ी मेहरबानी होगी धन्यवाद आपका विधवा करनैल कौर गांव वासी डाक उगाला जिला अम्बाला पिन कोड नं 133205 तहसील बराडा