जम्मूकश्मीर को भारत का स्वर्ग कहा जाता है । इसकी सीमा पकिस्तान और चीन दोनो से लगती है । यहाँ पर आए दिन आतंकवादी घटनाएँ होती रहती है । इसीलिय यहाँ पर AFSPA लागू है। जम्मूकश्मीर को स्पेशल दर्जा प्राप्त है जिसके तहत इसके पास खुद का संविधान है । यहाँ की जनसँख्या लगभग 11 करोड़ 25 लाख़ है
आइये आज हम आपको बताते है की कैसे खासकर जम्मूकश्मीर के निवासी अपनी शिकायत या समस्या ऑनलाइन सरकार तक पहुँचा सकते हैँ ।व्यक्ति अपनी समस्या या शिकायत जम्मूकश्मीर सरकार की वेबसाइट http://jkgrievance.nic.in/newcomplaint.aspx पर जाकर दर्ज करवा सकते हैँ।
इस वेबसाइट पर शिकायत दर्ज करने के लिये शिकायतकर्ता का जम्मूकश्मीर का निवासी होना अनिवार्य है।शिकायकर्ता अँग्रेजी भाषा मे अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते है।
- सबसे पहले http://jkgrievance.nic.in/newcomplaint.aspx पर जाकर “शिकायत दर्ज“ ( Lodge Complaint) पर क्लिक करे । उसके बाद अपना नाम ( Applicant Name), पता , मोबाइल नंबर, और ईमैल id दर्ज करे।
- उसके बाद जिस विभाग ( Department) के खिलाफ शिकायत करनी है उस विभाग का का विवरण जरूर से अपनी अपनी शिकायत में करे I उदाहरण के लिये Law & Order, Land Compensation , Roads Connectivity, Electricity Problem, Education Facilities, Agriculture , Health Facility, Natural Calamities , SRO-43 आदि ।
- उसके बाद अपनी शिकायत की श्रेणी ( Type OF Grievance) का चयन करे। उदाहरण के लिये ,पानी की शिकायत ,बिजली की शिकायत , law and order , agriculture I
- उसके बाद अपनी शिकायत का विवरण लिखकर शिकायत से सब्मिट करे ।
- सब्मिट करते ही मोबाइल पर otp प्राप्त होगा ,उसे दर्ज कर अपनी शिकायत दर्ज करे । शिकायत सब्मिट करने के बाद मोबाइल और ईमैल पर reference नंबर प्राप्त होगा ।
समस्या की स्थिति जानने के लिए विभाग की वेबसाइट पर शिकायत की स्थिति ( Track Grievance) पर क्लिक करे । उसके बाद अपना reference नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज करे । मोबाइल पर otp प्राप्त होगा उसे दर्ज करे । उसके बाद शिकायतकर्ता अपनी शिकायत का विवरण देख सकता है।
विवरण मे समाधान कहा तक हुआ और किस अधिकारी के पास स्थानांतरित है निवारण कब तक होगा , इसका पूरा विवरण दिया होता है ।
निवारण के बाद शिकायतकर्ता के मोबाइल पर एक मेसेज प्राप्त होगा। उसमे शिकायत से सम्बंधित विवरण दिया होगा । अगर अपनी शिकायत के समाधान से संतुष्ट नही है तो शिकायतकर्ता दुबारा आवेदन कर सकता है ।
दुबारा आवेदन की स्थिति मे वेबसाइट पर जाकर शिकायत की स्थिति( Track Grievance) पर क्लिक करे । उसके बाद अपना reference नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज करे । मोबाइल पर otp प्राप्त होगा उसे दर्ज करे।
उसके पश्चात फिर से इसी प्रक्रिया को दोहरायें और अपनी शिकायत को दर्ज करे I
Please take a necessary action
Dear Sir, I’m resident of J&k – struggling to get compensation of land at Mada tehsil Chenani distt. Udhampur for the last 4months lying with SDM Chenani — who is demanding 15% of the total compensation & unnecessary harassing for one pretext or the other — kindly intervene & save our right.
Regards
Deteriorated water pipes in Brein Srinagar,near Daragah Bahare-Medina Patti Breain, leakage on daily basis, pipes laid some fifty years back, need immediate action. Exen water works may be asked to rectify the old deteriorated system in order to save the macadamized road pavement & susequently saving state exchequer.
Sir ‘ I m aijaz Ahmad Bhat student of cluster university Srinagar convey that I’m specially abled student and ..the Kashmir university is not taken exams fee from handicapped and Orphan student but the cluster university is taken full fee from handicapped and Orphan student ….Now I request u that Please look this matter as soon as possible……??
STUDENT CLUSTER UNIVERSITY Srinagar……
May i know the progress of my complaint & ViZ a ViZ complaint number for future corrspondence
lives in risk
LOCALS OF SAIDPORA BALLA HARWAN POLLUTES drinking water at shah-i-jeelan institute .imedate action must be taken
As already post a grievance regarding the magdamisation of link road from choora to tarzoo falling under the constituency of sangrama baramulla . Grievance no 999000965923 dated 27th sept. But the said complaint number is still pending. Although as per reply from the grievance cell the said complaint has been farwarded to chief engineer for further process. So requesting to ur goodself plz make process fast so that the said work will b completed by war foot level..
when will be the Kashmir University Council meeting held. it was always held in the month of October.
Dear Sir, I’m resident of J&k – struggling to get compensation of land at Mada tehsil Chenani distt. Udhampur for the last 4months lying with SDM Chenani — who is demanding 15% of the total compensation & unnecessary harassing for one pretext or the other — kindly intervene & save our right.
Regards