चीन से फैलना शुरू होने के बाद कोरोना वायरस (Coronavirus) अब तक दुनिया भर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 5 लाख के करीब पहुंचने वाली है, जिनमें से 21 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। भारत में इस वायरस से अब तक से 640 से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से 16 लोगों की मौत हो चुकी है।
इस कोरोना महामारी के कारण दुनिया भर में लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी पर भी काफी बुरा असर पड़ा है। जिसके चलते लोगों ने अपना मिलने-जुलने का तरीका तक बदल लिया है, ताकि वो सब संक्रमण से बचे रहें जो अच्छा भी है। अब तो देश के पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा पूरे भारत देश में 21 दिनों तक लॉकडाउन की घोषणा कर दी है। जिसके चलते सभी लोगों को घर के अंदर रहने को कहा गया है। इतना ही नहीं अब तो सरकारी और गैर सरकारी कंपनियों ने अपने ज्यादातर कर्मचारियों को घर से ही काम करने को कहा है। ऐसे में अगर आप भी वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी इंटरनेट स्पीड बेहद जरूरी है।
लेकिन इस बीच आपके इंटरनेट की स्पीड बाधित होती है, तो आप परेशान न हों क्योंकि आज मैं आपको बताने जा रहीं हूं, कि कैसे आप अपने नेट की स्पीड को तेज कर सकते हैं।
Internet की Speed करें बूस्ट (Tips for Boosting Internet Speed in Hindi)
Tip 1- सबसे पहले आपको अपने इंटरनेट की स्पीड चेक करनी है, जिसके लिए आपको Speedtest की वेबसाइट पर जाना है या फिर आप किसी और वेबसाइट पर जाकर भी इंटरनेट स्पीड चेक कर सकते हैं।
Tip 2- स्पीड चेक करने के बाद अगर आपको पर्याप्त स्पीड मिल रही है, लेकिन फिर भी आप ठीक से ब्राउज नहीं कर पा रहे हैं, तो इसका मतलब यह है कि आपके कंप्यूटर या लोकल नेटवर्क में दिक्कत है।
Tip 3– इस समस्या से छुटकारा पाने चाहते हैं, तो इसकी शिकायत आप अपने इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर से करें। वही आपकी इस प्रोबल्म को दूर करने में आपकी सहायता करेगा।
नोट- कई कंपनियां ट्विटर पर भी हेल्प देती हैं। आप वहां भी टैग करके अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
Tip 4– राउटर के जरिए आप वाईफाई ऐक्सेस कर रहे हैं और आपकी इंटरनेट स्पीड धीरे है, तो इस समस्या से निजात पाने के लिए आप एक बार अपना राउटर रीबूट कर लें।
नोट- रिबूट करने का तरीका है, आप मेन स्विच ऑफ करके कम से कम पांच सेकंड्स का इंतजार करें और इसके बाद राउटर को दोबारा ऑन करें। अब अपने लैपटॉप से इसे दोबारा कनेक्ट करें।
Tip 4– कई बार राउटर की जगह बदलकर भी एक आप इंटरनेट की गति बढ़ा सकते हैं। अगर दूसरे कमरे में राउटर है और आप वहां काम नहीं कर रहे हैं तो ऐसी स्थिति में देखें की राउटर के पास कोई गतिरोध वाली चीज न हो।
नोट- अगर आप चाहते हैं कि आपकी इंटरनेट स्पीड दौड़े तो इसके लिए हमेशा क्लियर स्पेस में राउटर रखें।
Tip 5– हर वाई-फाई डिवाइस की एक निश्चित रेंज होती है। अगर आप इसकी रेंज के बाहर हैं तो आपको स्ट्रॉन्ग सिग्नल नहीं मिलेगा और आपकी परफॉर्मेंस गिर जाएगी। इसके लिए आप रेंज एक्सटेंडर का प्रयोग कर सकते हैं। ताकि कनेक्टिविटी बेहतर हो और आपकी इंटरनेट की स्पीड तेज हो जाए।
Tip 7– यदि आपके घर में माइक्रोवेव है और आप चाहते हैं कि इंटरनेट कनेक्टिविटी 100% हो या फिर आप वीडियो कॉल कर रहे हैं, उस दौरान अपना माइक्रोवेव का प्रयोग न करें। उसे स्विच ऑफ कर दें।
Tip 8- स्ट्रॉन्ग वाई-फाई कनेक्शन को एंजॉय करने के लिए कोशिश करें कि अपना पासवर्ड किसी से शेयर न करें क्योंकि ज्यादा लोगों के यूज करने से भी स्पीड स्लो हो जाती है. साथ ही, समय-समय पर अपना पासवर्ड बदलते रहें।