कोरोना का कहर पूरी दुनिया में बुरी तरह से बरस रहा है। विदेशों में इसके मरीजों की संख्या काफी ज्यादा तेजी से बढ़ रही है, तो वहीं भारत में भी कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहें हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अब तक 433 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं और 8 लोगों की मौत हो चुकी है। जिसके चलते कोरोना के इस भयानक प्रोकोप की रोकथाम और जांच के लिए सरकार ने एक बड़ा ही अहम फैंसला लिया हैं।
दरअसल, मोदी सरकार ने सरकारी लैब्स के साथ-साथ अब प्राइवेट लैब्स में भी कोरोना वायरस टेस्ट की पर परमिशन दे दी है। इसलिए अगर आपको भी कोरोना संक्रमण का कोई लक्षण महसूस होता है, तो आप निजी लैब्स में जाकर भी अपनी जांच करा सकते हैँ।
NABL मान्यता प्राप्त निजी प्रयोगशालाओं को COVID-19 Test करने की अनुमति
- भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने प्राइवेट लैब को भी कोरोना वायरस की जांच की मंजूरी दे दी है। आईसीएमआर (ICMR) ने शर्तों के साथ यह मंजूरी दी है।
- जबकि अभी तक देश में अभी सिर्फ सरकारी लैब में कोरोना का टेस्ट होता है।
- आपकी जानकारी के लिए बता दें निजी प्रयोगशालाओं में COVID-19 परीक्षण के लिए भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) द्वारा जारी दिशानिर्देशों के अनुसार, NABL मान्यता प्राप्त सभी निजी प्रयोगशालाओं को COVID-19 परीक्षण करने की अनुमति होगी।
ICMR ने इन शर्तों के साथ निजी लैब को दी टेस्ट करने की परमिशन
- प्राइवेट लैब में कोरोना की जांच अधिकतम 4500 रुपये में होगी।
- आईसीएमआर ने कहा है कि कोरोना से संक्रमित संदिग्ध मामलों में प्राइवेट लैब स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए अधिकतम 1,500 रुपये ले सकते हैं।
- कन्फर्मेशन टेस्ट के लिए अतिरिक्त 3,000 रुपये लेने की इजाजत दी गई है।
- आसीएमआर ने कहा है कि निजी लैब सिर्फ डॉक्टर की सलाह पर ही कोरोना का टेस्ट करें।
- अभी देश की 111 सरकारी लैब में कोरोना वायरस का टेस्ट हो रहा है।
- आसीएमआर ने यह भी कहा है कि हो सके तो निजी लैब मुफ्त में कोरोना का टेस्ट करें।
- निर्देशों में यह भी बताया गया है कि जांच की फीस सब्सिडी रेट पर ली जा सकती है।
- सैंपल जुटाने के दौरान बेहद एहतियात बरते जाने की सलाह दी गई है। मरीजों के सैंपल लेते वक्त बायोसेफ्टी और बायोसिक्योरिटी का पूरा ख्याल किया जाना चाहिए
- COVID-19 के मरीजों के लिए अलग से सैंपल कलेक्शन सेंटर बनाए जाने की बात कही गई है।
- निजी प्रयोगशालाएं घरों से सैंपल ले सकती हैं, ताकि कोई मरीज अन्य लोगों के संपर्क में न आए।
ICMR notifies detailed guidelines for #Covid_19 testing by private labs.
Maximum cost should not exceed Rs 4,500 – Rs 1,500 for screening test for suspect cases & additional Rs 3,000 for confirmation test
ICMR, however, has urged free or subsidized testing by private labs pic.twitter.com/2alVhwoVG4
— PIB India (@PIB_India) March 22, 2020
नियमों का उल्लंघन करने पर होगी कार्यवाही
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी इस निर्देश में यह भी कहा गया है कि ICMR द्वारा जारी किए गए नियमों का उल्लंघन करते पकड़े जाने पर निजी टैब पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।