दोस्तों यदि आप काम कर रहें हैं या फिर किसी नौकरी की तलाश में है, तो ऐसे में सीएस सेंटर खोलना आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकता है। यह सिर्फ आपको रोजगार ही प्रदान नहीं करता है, बल्कि आपको पैसा कमाने का अच्छा अवसर भी देता हैं। सीएस पोर्टल के अंतर्गत आपको कई सारी सुविधाएं या Services मिलती हैं, जिन्हें आप एक ही पोर्टल से चला सकते हैं। आज मैं आपके साथ सीएस सेंटर (CSC Center) से संबंधित जानकारी साझा करने जा रहीं हूं जैसे कि सीएस सेंटर क्या है, आप इसे खोलने के लिए रेजिस्ट्रेशन कैसे कर सकते हैं, अपने आस-पास का सीएस सेंटर कैसे चेक कर सकते हैं, VLE (Village Level Entrepreneur) क्या होता है? सीएस खोलकर आप कितना पैसा कमा सकते हैं, इसके लिए पंजीकरण करने के लिए किन-किन दस्तावेजों की आवश्यकता होती है आदि।
सीएससी केंद्र (CSC Center) क्या है?
सीएस केंद्र जिसे डिजिटल सेवा (Digital Seva) के नाम से भी जाना जाता है। लेकिन आप सबको यह जानना बहुत जरूरी है कि आखिर सीएस सेंटर क्या है। दोस्तों Common Service Center सरकारी, निजी और सामाजिक क्षेत्रों से जुड़ी सेवाओं को गांव की जनता तक पहुंचाना का एक दरवाजा है। भारत सरकार ने इसकी शुरूआत इसलिए की है, ताकि कोई भी भारतवासी E-goverence सेवाओं से वंचित न रहे और सभी व्यक्तियों को स्वास्थ, शिक्षा, बैंकिंग आदि सुविधाएं प्राप्त हों।
सीएस के काम (Work Of CSC )-
- आधार कार्ड
- बैंकिंग
- पैन कार्ड
- पासपोर्ट
- बर्थ और डेथ सर्टिफिकेट
- रिचार्ज
- बिल भुगतान आदि।
यूपी में स्थित सीएससी केंद्र (CSC Center) का पता
आप अपने आस-पास या यूपी के सीएस सेंटर की लिस्ट ऐसे निकाल सकते हैं-
- सीएस सेंटर लिस्ट ढूंढने के लिए सबसे पहले आपको Search CSC Center के इस लिंक http://164.100.181.28/edistrict/Centre_Det.aspx पर क्लिक करना है।
- उसके बाद आपके सामने eDistrict Uttar Pradesh पोर्टल का होम पेज खुलेगा, जहां पर आप पिन कोड या फिर क्षेत्र दोनों में से किसी एक के द्वारा सीएस सेंटर लिस्ट चेक कर सकते हैं।
- जब आप अपने क्षेत्र का पिनकोड डालेंगे तो आपको सामने सीएस लिस्ट खुल जाएगी।
- इसके अलावा अगर आप क्षेत्र के द्वारा सीएस सेंटर सर्च करना चाहते हैं, तो आपको तहसील, ब्लॉक, जिला आदि का चुनाव करना है, सारी डिटेल भरने के बाद आपको show पर क्लिक करना है। क्लिक करते ही आपके सामने उस क्षेत्र की सीएस सेंटर की लिस्ट खुल जाएगी।
VLE (Village Level Entrepreneur) क्या होता है?
अधिकतर CSC सेंटर VLE के स्वामित्व में हैं। आपको बता दें कि VLE यानी कि विलेज लेवल एंटरप्रेन्योर एक ऐसा व्यक्ति होता है, जो ग्राम स्तर पर काम करता है और CSC के जरिए उपयोगकर्ताओं को सभी सरकारी और निजी सेवाएं उपलब्ध कराता है।
सीएससी VLE पंजीकरण (Common Service Center VLE Registration) –
- सबसे पहले आपको सीएस रजिस्ट्रेशन पोर्टल के इस लिंक https://register.csc.gov.in/ पर क्लिक करना है।
- फिर आपको सामने टैब खुलेगी, जहां पर दिए गए Apply विकल्प के अभिभाग New Registration पर क्लिक करना है।
- फिर आपको रेजिस्ट्रेशन टैब में मोबाइल नंबर, catcha भरके OTP भरना है। इसके बाद ईमेल आईडी और captcha भरकर सबमिट पर क्लिक कर देना है।
- जिसके बाद आपको ईमेल आईडी पर दिए गए otp और catcha भरना है और Submit कर देना।
- उसके बाद आपके सामने रेजिस्ट्रेशन का होमपेज खुलेगा, जहां पर आपको पूछी गयी सभी जानकारिया भरनी है, जैसे कि- VID number, राज्य का नाम, जिला, नाम ,लिंग, पता, लोकेशन टाइप आदि।
- डिटेल भरने के बाद submit पर क्लिक करना है।
- फिर आपको Authentication पेज पर पूछी गयी जानकारी भरनी है।
- जिसके बाद आपको Validate OTP पर क्लिक करना है और आपके सामने रजिस्ट्रेशना का मेन होमपेज खुल जाएगा, जहां पर आपको पूरा विवरण देना है।
- इस पेज पर आपको अपनी फोटो लगानी है। उसके बाद KIOSK Detail, PAN Detail, Banking Detail भरनी है। उसके बाद आप सारी भरी गयी डिटेल को अच्छे से चेक जरूर कर लें।
- फिर आपको सबमिट पर क्लिक करना है।
- इस प्रकार आपका Acknowlegment Slip मिलेगी, जिसमें Application Refference Number दिया होगा। इस नंबर के द्वारा आप रजिस्ट्रेशन स्टेट्स देख सकते हैं।
- अब आपको district Manager से बात करनी होगी, जिनका नंबर आपको ऑनलाइन मिल जाएगा। आपको जिला अधिकारी से सीएस रजिस्ट्रेशन एक्टिव कराने की प्रार्थना करनी होगी।
CSC Center खोलने के लिए जरूरी दस्तावेज (Documents)
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- बैंक पासबुक या कैंसल चैक
सीएससी वेतन (CSC Income)-
आपको बता दें कि सीएसी सेंटर खोलकर आप कम पैसा निवेश करके अधिक वेतन पा सकते हैं। दोस्तों यदि आप सीएस सेंटर के अंतर्गत मेहनत से काम करें, तो 20 से 30 हजार रूपए आराम से कमा सकते हैं या इससे ज्यादा भी।
दोस्तों आपको हमारा यह पोस्ट कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं। अगर आपको रजिस्ट्रेशन संबंधी कोई सवाल हो, तो वो भी आप पूछ सकते हैं।