फोटो एडिटिंग कर घर बैठे कमाएं महीने के 20 से 40 हजार रूपये, वो भी बिना किसी निवेश के

0
photo editing

नई दिल्ली। आज के समय को यदि मोबाइल वर्ल्ड कहा जाए तो गलत नहीं होगा। यह दुनिया डिजिटल हो गई है और इस दुनिया में सबकुछ पहले की अपेक्षा एडवांस हो गया है। अगर बात करें फोटो खिंचने की तो पहले के जमाने में फोटो खिंचना एक कठिन प्रक्रिया होती थी लेकिन आज के डिजिटल वर्ल्ड में आप आसानी से फोटो क्लिक भी कर सकते है और उसे देख भी सकते है और साथ ही दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते है। आज से कुछ समय पहले तक जब इंटरनेट की सुविधा नहीं हुआ करती थी, तो फोटो क्लिक करने से लेकर फोटो प्रिंट करना तक सारे काम फोटो स्टूडियो वाले किया करते थे, और उन्हें इसके बदले में अच्छे-खासे पैसे भी मिलते थे। लेकिन अब इसकी जगह स्मार्टफोन ने ले रखी है। साथ ही ऐसे कई एप्स है जो आपको फोटो एडिटिंग की सुविधा तक देते है और आप इनके जरिए अपने फोटो को आकर्षक तरह से प्रेजेंट कर सकते है। आज के स्मार्टफोन्स में कई तरह के फोटोशॉप एप्प मौजूद है जिसमें से किसी भी फोटो को किसी भी रूप में एडिट किया जा सकता है और टेक्नोलॉजी इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि लोग सिर्फ इस काम से हजारों की नहीं बल्कि लाखों की कमाई करने लग गये हैं। इस काम को करके पैसा कमाना काफी आसान हैं और यह एक इंटरेस्टिंग करियर ऑप्शन भी है। आप चाहे तो घर से बैठे- बैठे भी इस बिजनेस की शुरुआत कर सकते है।

photo editing

आज फोटो एडिटिंग बिज़नेस की मांग है सबसे ज्यादा
आज के समय में हर कोई अपनी फोटो या परिवार की फोटो या फिर दोस्तों के साथ वाली फोटो की एडिटिंग अवश्य चाहते हैं। फोटो को अच्छे से प्रेजेंट कर लोग इसे गिफ्टिंग का अच्छा ऑप्शन भी मान रहे है। दोस्तो को गिफ्ट करना हो या फिर फैमिली को लोग कोल़ाज बनाकर या फोटो की अच्छी प्रेजेंटेशन बनाकर इसे गिफ्टिंग ऑप्शन के लिए यू ज कर रहे है। ऐसे में यदि आप फोटो एडिटिंग में दिलचस्पी दिखाते है तो यह आपके लिए अच्छा करियर ऑप्शन साबित होगा और एक बार में आप अच्छी कमाई भी कर सकेगे।

जानिए फोटो एडिटिंग करने के लिए एप्प और वेबसाइट्स के बारे में
फोटो एडिटिंग करने के लिए आप कई एप्प का सहारा ले सकते हैं जैसे कि Snapseed, PicsArt, Adobe, Colour Maker, Pic shot आदि। इसके अलावा कुछ वेबसाइट्स भी हैं, जिसके माध्यम से फोटो एडिटिंग बिज़नेस किया जाता है जोकि Fiverr, Upwork एवं Peopleperhour आदि हैं। आप इसके अलावा फोन में मौजूद टूल्स और फीचर्स के जरिए भी फोटो एडिटिंग कर सकते है।

फोटो एडिटिंग बिज़नेस के लिए चाहिए ये महत्वपूर्ण स्किल
यदि आपको फोटो एडिटिंग करके पैसा कमाना है तो इसके लिए जरुरी हैं कि आपको बेहतरीन फोटो एडिटिंग करनी आती हो। इसके लिए महत्वपूर्ण स्किल का होना बहुत आवश्यक है। जैसे कि फोटो में कलर कैसे बदलते हैं, फोटो में किसी दूसरी चीज को ऐड करना, या किसी चीज को ब्लर करना या क्रॉप करना और ऐसे तमाम टेकिनिक्स जिससे आप फोटो से खेल सके और उसे आकर्षक बना सके। यदि आपको यह काम करना नहीं आता हैं तो भी चिंता करने की जरुरत नहीं है। इसे आप इंटरनेट की मदद से विभिन्न एप्प के माध्यम से आसानी से सीख कर भी कर सकते हैं। कई जगह आप इसकी ऑनलाइन क्लासेज भी चलती है आप उसके जरिए भी सीख सकते है।

जानिए फोटो एडिटिंग बिज़नेस करने के तरीको के बारे में

इंटरनेट में कई सारी वेबसाइट हैं जोकि फोटो एडिटिंग का काम करती हैं आप उन वेबसाइट के साथ जुड़कर बिज़नेस कर सकते हैं इसके लिए आपको उन वेबसाइट में पहले खुद को रजिस्टर करना होगा। इसके बाद आप जब इस वेबसाइट में लॉग इन करेंगे तो आपको फोटो एडिटिंग से जुड़े कई तरह के कारम सामने दिखाई देंगे। इन वेबसाइट के साथ दुनिया भर के लोग जुड़े हुए होते हैं। आपको फोटो एडिटिंग से संबंधित जो भी काम करना आता है और उसमें आपका इंटरेस्ट है तो आप उसका चुनाव कर सकते हैं। चुनाव करने के बाद आपको उसमें एक मैसेज करना होगा कि आप वह काम करना चाहते हैं। यहीं पर आपको उस काम को करने में कितने पैसे मिलेंगे यह भी दिया हुआ होता है। तो इस तरह से आप वेबसाइट के माध्यम से फोटो एडिटिंग करके पैसे कमा सकते हैं।

इसके आलावा आप फोटो एडिटिंग का बिज़नेस करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा भी ले सकते है। आप किसी भी सोशल मीडिया जैसे कि फेसबुक, ट्विटर, इन्स्टाग्राम एवं पिनटेरेस्ट आदि में अपना अकाउंट बना सकते हैं। इसके बाद आपको एक एक पेज बनाना होगा जिस पर आप अपने द्वारा की हुई सभी एडिटिंग की हुई फोटो को पोस्ट कर सके। ध्यान रहे कि आप ओरिजिनल फोटो भी इसमें पोस्ट करें ताकि लोग उसे देखें कि आपने ओरिजिनल फोटो को किस तरह से एडिट किया है और लोग इसमें से अंदाजा लगा सके आपकी एडिटिंग स्किल का। अगर आपकी एडिटिंग की हुई फोटो लोगों को पसंद आयेगी, तो वे आपको सोशल मीडिया पर फॉलो करेंगे और आपसे फोटो एडिटिंग कराने के लिए ऑर्डर भी देंगे। आप उनसे इसके बदले में पैसे लेकर अच्छी कमाई कर सकते हैं। लोग आपसे सम्पर्क कर सकें इसके लिए आप अपने पेज में अपनी कांटेक्ट डिटेल भी दें जैसे कि मोबाइल नंबर, ईमेल एड्रेस एवं व्हाट्सअप्प नंबर आदि। इसके जरिए भी आप अपने स्किल को लोगों तक आसानी से पहुंचा सकते है।
यूट्यूब के माध्यम से :-
आप फोटो एडिटिंग किस तरह से करते हैं इसका एक वीडियो बनाकर अपने खुद के एक यूट्यूब चैनल पर अपलोड करके भी पैसा कमा सकते हैं। लेकिन इसके लिए जरुरी है आप खुद का एक यूट्यूब चैनल बनाएं, जिसमें आप अपने वीडियो को अपलोड कर सकें और लोग उसे देख सकें। अपने फोटो एडिटिंग वाले वीडियो में आपको सभी चीजें अच्छे से बतानी होगी कि आप यह कैसे करते हैं किस टूल का इस्तेमाल करते हैं इसे आप पैसे कैसे कमाते हैं आदि और भी, अतः इसका एक पूरा ट्यूटोरियल होना चाहिए। इसके बाद आप अपने यूट्यूब चैनल की मार्केटिंग करी, लोगों को इसके बारे में बताएं जितने ज्यादा लोग आपके वीडियो को देखेंगे एवं सब्सक्राइब करेंगे आपको उतना ही फायदा मिलेगा।

फोटो एडिटिंग करके पैसा कमाने के ये थे कुछ आसान तरीके। ये सभी तरीके ऐसे हैं जिसे आप अपने घर पर बैठे – बैठे भी कर सकते हैं। न ही आपको कहीं बाहर जाने की जरूरत है और न ही कुछ भी निवेश करने की।

जानिए फोटो एडिटिंग बिज़नेस से होने वाली कमाई के बारे में
फोटो एडिटिंग ऐसा बिज़नेस हैं जिसमे शुरुआती दौर में आपको निवेश तो कुछ भी नहीं करना हैं, लेकिन आपकी कमाई होती है कम से कम 20 से 40 हजार रूपये प्रतिमाह। हालांकि शुरुआत में आपको इससे उतना फायदा नहीं मिलेगा लेकिन जब लोगों को आपका काम पसंद आयेगा तो वे आपके साथ जुड़ेंगे, और इससे आपको बहुत फायदा भी होगा और कमाई भी।
तो फिर यदि ये फील्ड आपके इंटरेस्ट की है तो बस शुरु हो जाएं इस करियर में राह तलाशने की।

Comments

comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here