क्या आप जानते हैं तरबूज के इन फायदों के बारे में

0
watermelon

नई दिल्ली।देशभर में लॉकडॉउन चल रहा है। ऐसे में लोग अपने घरों में ही रह रहें है और पूरा समय अपने परिवार के साथ ही बिता रहें है। तो फिर परिवार के साथ क्यों ना कुछ ऐसा किया जाए जो कि स्वास्थ्य को लाभ भी पहुंचाए और सेहत भी बनाए। जी हां, हम बात कर रहें है तरबूज की…यूं तो गर्मियां शुरु हो चुकी है और इस लाल रसीले फल ने बाजार में दस्तक भी दे दी है। तो फिर क्यों ना घर बैठे ठंडे-ठंडे इस फल का परिवार के साथ मजा लिया जाए और लॉकडॉउन को खास बनाया जाए।

watermelon गर्मी के दिनों में ठंडा-ठंडा, मिठास से भरा तरबूज किसे पसंद नहीं होता। लेकिन यह केवल स्वाद में ही बेमिसाल नहीं है बल्कि सेहत के लि‍ए भी बेहतरीन फल है। यकीन न हो, तो जरूर जानिए तरबूज के यह फायदे –

watermelon
1 गर्मी के दिनों में शरीर में पानी की कमी से निपटने के लिए यह बढ़ि‍या विकल्प है। तरबूज में पानी की मात्रा सबसे अधिक पाई जाती है जिसे खाने पर आपके शरीर में पानी की आपूर्ति होती है।
2 वजन कम करने के लिए रोजाना तरबूज का सेवन बेहतरीन विकल्प है। इसे खाने पर पेट भी जल्दी भरता है और शरीर में वसा का संग्रह भी नहीं होता। इतना ही नहीं, यह आपके शरीर को पोषण भी देता है।
3 तरबूज में विटामिन-ए और सी भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं जो आपकी प्रतिरोधक क्षमता में तो इजाफा करता ही है साथ ही आंखों की सेहत के लिए भी फायदेमंद है।

watermelon4 तरबूज का सेवन आपकी त्वचा में ताजगी और नमी बनाए रखने के साथ ही खूबसूरती को बढ़ाने में भी मददगार है। यह झुर्रियों से बचाने में भी कारगर है। तरबूज के टुकड़े को त्वचा पर रगड़ने पर त्वचा की बेहतर सफाई की जा सकती है।

watermelon
5 तरबूज में मौजूद लाइकोपीन कैंसर कोशि‍काओं को समाप्त कर इस गंभीर बीमारी से आपकी रक्षा करता है। तरबूज को काला नमक और काली मिर्च के साथ खाने पर अपचन की समस्या दूर होता है और पाचन तंत्र बेहतर कार्य करता है।
तो फिर इस गर्मियों में आप जरुर खाएं तरबूज और सेहत को बनाए तंदुरुस्त।

Comments

comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here