कोरोना वायरस को लेकर भूल से भी न पालें ये भ्रम, जानें इसकी सच्चाई

0
कोरोना वायरस को लेकर भूल से भी न पालें ये भ्रम, जानें इसकी सच्चाई

आज इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको मन में कोरोना वायरस के प्रति बसे हुए कुछ भ्रम या गलतफमियों को दूर करने की कोशिश कर रहे हैं। यहां पर आपको बताएंगे कि इस घातक और जानलेवा वायरस के जुड़ी सच्चाइयां क्या हैं?

तो चलिए फिर देरी कैसी जानते है कोरोना का सच और झूठ क्या है?-

क्या ठंडी जगह या ठंडी हवा यह वायरस नहीं मारता है?

  •  ठंडी जगहों या फिर ठंडी हवा इस वायरस को खत्म करने में कामयाब है या नहीं इसका कोई सबूत अभी तक नहीं मिल पाया है।
  • जैसा कि आप जानते हैं कि मनुष्य के शरीर का तापमान 36.5 से 37 होता है। यह कोरोना वायरस मनुष्य के शरीर में घर कर जाता है और उसे अपना शिकार बना लेता है।

सावधानियां– बस आप सभी लोग इस जरूरी बात का ध्यान रखें कि कुछ-कुछ समय के अंतराल में अपने हाथों को अच्छी तरह रगड़कर धोएं। साथ ही अल्कोहल से बने साबुन और सैनेटाइजर से अपने हाथों को साफ करत रहें।

 

क्या यह जानलेवा कोरोनावायरस गर्म मौसम में भी फैलता है?

  • आपको बता दें कि कोरोनावायरस हर तरह के मौसम में फैलता है।
  • ठंडे या गर्म मौसम से इस बीमारी का कोई लेना-देना नहीं है।
  • जैसा कि आप देख भी रहे होंगे कि कोरोना संक्रमण के मरीज ठंडे क्षेत्रों के साथ-साथ गर्म और आर्द्रता वाले क्षेत्र में पाया जा रहे हैं।
  • जैसे सिंगापुर, थाईलैंड में पहले से ही गर्मी है। वहां 30 डिग्री से ज्यादा तापमान है। रिपोर्ट के मुताबिक यहां से भी कई केस आये हैं। लिहाज़ा यह बात सही नहीं है कि गर्मियों में यह वायरस खत्म हो जाएगा।

Note: इसलिए खुद को कोरोना से बचाने के लिए कुछ-कुछ समय के अंतराल पर हाथ साफ करें, क्योंकि बार-बार हाथ साफ रखने से आप इस वायरस से बच सकते हैं। यदि आपके हाथ साफ रहेंगे, तो आपके द्वारा अपने आंख, मुंह और नाक छुने पर भी इस इंफेक्शन के होने का खतरा काफी हद तक टल जाएगा।

क्या मच्छर के काटने से कोरोना संक्रमण फैलता है?

  • अभी तक ऐसे कोई प्रमाण नहीं मिले हैं, जिनसे यह पता चले कि मच्छर के काटने से कोरोनावायरस फैलता है।
  • कोरोनावायरस सबसे पहले इंसान के फेफड़े पर हमला करता है और फिर खांसी और छींक के माध्यम से इस वायरस का सलाइवा नाक से बाहर निकलता है।

Note:  अगर इस वायरस से खुद को सुरक्षित रखना है, तो हमेशा अपने हाथ साफ रखें, और उन्हें एल्कोहल से बने साबुन और सेनेटाइजर से साफ करते रहें। साथ ही इस बात का ध्यान रखें कि किसी व्यक्ति को कफ या सर्दी है, तो उससे दूरी बनाकर रखें।

Coronavirus से संक्रमित लोगों का पता लगाने में Thermal scanner कितना कामयाब है?-

  •  थर्मल स्कैनर्स उन लोगों का पता लगाने में प्रभावी हैं, जिन्हें कोरोनोवायरस संक्रमण के कारण बुखार  है।
  • हालांकि, वे उन लोगों का पता नहीं लगा सकते, जो इस बीमारी से संक्रमित हैं और जिन्हें बुखार नहीं हुआ है।

नोट– Corona संक्रमित लोगों को बीमार होने और बुखार आने में 2 से 10 दिन लगते हैं।

 

क्या एंटीबायोटिक्स कोरोनोवायरस की रोकथाम और इलाज में कारगर हैं?-

  • एंटीबायोटिक्स वायरस की रोकथाम करने में सफल नहीं हैं, बल्कि यह बैक्टीरिया में फायदेमंद है।
  • नोवेल कोरोनावायरस एक वायरस है और इसके इलाज के दौरान डॉक्टर द्वारा एंटीबायोटिक्स देने का मतलब यह बिल्कुल नहीं है कि यह इसके इलाज में कारगर है।
  • जब इस वायरस से संक्रमित मरीज को एंटीबायोटिक्स दिया जाता है, तो डॉक्टर की यह कोशिश होती है कि वायरस के साथ जो बैक्टीरिया बीमार कर रहे हैं, उन्हें मार दिया जाए।

 

क्या निमोनिया का टीका कोरोनावायरस से रक्षा कर सकता है?

  • निमोनिया का टीका, जैसे न्यूमोकॉकल वैक्सीन और हीमोफिलस इन्फ्लुएंजा टाइप बी (एचआईबी) वैक्सीन इस कोरोनावायरस से बचाव नहीं कर सकती है।
  • बता दें कि अभी तक इस वायरस को खत्म करने के लिए कोई भी टीका नहीं बन पाया है।
  • शोधकर्ता 2019-nCoV के खिलाफ टीका बनाने की कोशिश कर रहे हैं और WHO उनके प्रयासों का समर्थन कर रहा है।

 

आपको हमारा यह लेख कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

YOU MAY ALSO READ

यहां जानिए क्या है जनता कर्फ्यू और यह आम कर्फ्यू से कैसे अलग है?

जानतें है Coronavirus का Test कैसे किया जाता है, जानें इसकी सारी डिटेल

जानिए कैसे फैलता है कोरोना वायरस और कैसे आप कर सकते हैं  अपना बचाव?

Coronavirus से बचना है, तो ऐसे बनाएं Immune Sytem स्ट्रॉंग

 

Comments

comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here