आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप ऑनलाइन ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट बनवा सकते हैं। इसके अलावा ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट क्या है, इसके क्या फायदे हैं, किस श्रेणी के लोगों को यह प्रमाण पत्र दिया जाता है? कहां से आप ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट बनवा सकते हैं? इसके अलावा ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट बनवाने की पात्रता क्या है? आज ये तमाम बातें आपको इस लेख के माध्यम से बताएंगे।
ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट क्या है?
वे व्यक्ति जो अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग को दिए गए आरक्षण के अंतर्गत नहीं आते हैं। उन्हें यह सर्टिफिकेट दिया जाता है। मोदी सरकार ने हाल ही में ऐलान किया था कि सामान्य श्रेणी (General Category) के अंदर आने वाले अर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को भी आरक्षण दिया जाएगा। जिनके परिवार की सकल वार्षिक आय 8 लाख रुपये से कम है (केवल आठ लाख रुपये) को ही इस आरक्षण का लाभ मिलेगा। इस आरक्षण के तहत केंद्र और राज्य द्वारा निकाली जानी वाली नौकरीयों में 10 प्रतिशत का कोटा यानि आरक्षण का लाभ मिलता है।
EWS की Full Form
ईडब्ल्यूएस की फुल फॉर्म है ‘Economically Weaker Section’, जिसका अर्थ होता है आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग।
किसको मिलाता है ईडब्ल्यूएस श्रेणी (Category) का लाभ
- सामान्य श्रेणी के अंतर्गत आने वाले परिवार इस आरक्षण का लाभ उठा सकते है।
- जिनकी सकल वार्षिक आय 8 लाख रुपये से कम है (केवल आठ लाख रुपये) है, उनको ही इस आरक्षण का लाभ मिलता है।
किसको नहीं मिलाता है ईडब्ल्यूएस श्रेणी (Category) का लाभ
- सामान्य वर्ग के अंदर आने वाले व्यक्ति जिनके पास घर के अलावा 200 वर्ग फीट का प्लॉट है, जो कि अधिसूचित नगरपालिकाओं में आता है। वह लोग इस आरक्षण से वंचित रहते हैं।
- अगर सामान्य श्रेणी में आने वाले लोगों के पास 5 एकड़ जमीन है या फिर उससे ज्यादा है, तो ऐसे व्यक्तिय इस आरक्षण का लाभ नहीं उठा सकते हैं।
- अगर आप अधिसूचित नगरपालिकाओं में रहते हैं और आपका निवास स्थान 100 वर्ग गज या उससे अधिक है तो यह आरक्षण नहीं मिलता है।
- अगर आपका आवासीय स्थान 1000 वर्ग फुट या उससे ज्यादा में बना हुआ है, तो ईडब्ल्यूएस श्रेणी का लाभ नहीं मिलता है।
ईडब्ल्यूएस आरक्षण के लिेए पात्रता (Eligibility)
- ईडब्ल्यूएस आरक्षण पाने के व्यक्ति सामान्य जाति से संबंधित होना चाहिए।
- उसके पारिवारिक आय 8 लाख से कम होनी चाहिए।
- परिवार का कृषि भूमि क्षेत्र 5 एकड़ से कम होना चाहिए।
ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट बनवाने के जरूरी दस्तावेज
- पैन कार्ड (अनिवार्य)
- आधार कार्ड (अनिवार्य)
- जाति प्रमाण पत्र
- बी.पी.ल कार्ड
- बैंक स्टेटमेंट
- आय प्रमाण पत्र (अनिवार्य)
- पासपोर्ट साइज फोटो।
कहां से बनेगा ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट
आप ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों माध्यम से ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट बनवा सकते हैं।
ऑफलाइन फॉर्म बनवाने के लिए-
- आप अपने गांव या नगर की तहसील में जाकर तहसीलदार से यह सर्टिफिकेट बनवा सकते हैं।
- जहां आवेदक (ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट का) अपने परिवार संग रहता है, वहां के उपविभागीय अधिकारी से यह प्रमाण पत्र बनवा सकता है।
- जिला मजिस्ट्रेट या अपर जिला मजिस्ट्रेट/ कलेक्टर या फिर डिप्टी कमिश्नर द्वारा भी ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र बनवाया जा सकता है।
ऑनलाइन ईडब्ल्यूएस (EWS) सर्टिफिकेट बनवाने के Steps–
- सबसे पहले आवेदक को भारत सरकार की अधिकारिक वेबसाइट http://serviceonline.gov.in/ पर जाना है।
- फिर आवेदक को citizen section में जाकर register yourself के ऑपशन पर क्लिक करना है। यहां आपको रेजिस्ट्रेशन करना है लागइन आईडी और पासवर्ड बना लेना है।
जिसके लिए आवेदक को register yourself वाले टैब में पूछी गयी सारी डिटेल भरनी है। जिसके बाद उसकी लोगइन आईडी बन जाएगी।
- फिर आवेदक लोगइन हो जाए । फिर उसे Apply for service के अंतर्गत आने वाले Veiw all Services वाले ऑपशन पर क्लिक करना है, यहां पर आवेदक के सामने बहुत सी Services के विकल्प आएंगे, जिनमें से उसको किसी एक का चुनाव करना है।
- फिर आवेदक को Search ऑपशन में जाकर Issurance of Economically weak section टाइप करना है।
- जिसके बाद आवेदक के सामने दो विकल्प आएंगे
- Issurance of Economically weaker section at CO (Circle Officer) level
- Issurance of Economically weaker section at SDO (Sub Divisional Officer) Level
- आवेदक दोनों में से जिस लेवल पर अप्लाई करना चाहते हैं, उस विकल्प को चुन सकता है। बता दें कि दोनों लेवल की आवेदन प्रक्रिया एक जैसी है।
- लेबल चुनने के बाद आवेदक के सामने एक फॉर्म आएगा, जिसमें आपको पूछी गयी सारी निजी जानकारियां सही प्रकार से भरनी हैं। फॉर्म में नाम, पता, लिंग पंचायत का नाम, जाति, जन्म तिथि, राज्य का नाम, माता-पिता का नाम, पति का नाम, मोबाइल नंबर आदि सारी जानकारीयां पूछी गयी होंगी।
- फिर इसके बाद आवेदक को अपनी फोटो अपलोड करनी है।
- फिर आवेदक को captcha भरके submit के विकल्प पर क्लिक करना है।
- उसके बाद आवेदक के सामने भरा गया फॉर्म आएगा, जिसमें भरी गयी सारी डिटेल एक बार जरूर चेक कर लें।
- फिर आवेदक को Attach Enclosure(s) वाले विकल्प पर क्लिक करके जरूरी दस्तावेज लगाने है। दस्तेवेज के विकल्प दिए हुए होंगे। उसके बाद submit का विकल्प दबा देना है। आपका फॉर्म जमा हो जाएगा।
- यह प्रमाण पत्र कब तक बना जाएगे, वह तिथि भी फॉर्म submit करते ही मिल जाएगी।
- इस तरह से ईडब्ल्यूएस (EWS) सर्टिफिकेट के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया पूरी होती है।
यदि आपको किसी प्रकार की सरकारी योजना के लिए कोई आवेदन करना है, तो हमें कमेंट के द्वारा अवश्य बताएं, आशा करते है कि आपको बताए गए इन आसान चरणों से आवेदन करने में सहायता मिली होगी।
[…] […]
[…] […]