लॉकडाउन में इन चीजों को खाने से बिगड़ सकती है आपकी सेहत

0

नई दिल्ली।पिछले कुछ दिनों से लोग कोरोना वायरस के कारण घर में लॉकडाउन है और घर में ही रह रहें है। कई लोग देशभर में वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं यानि की घर से ही काम का संचालन। जाहिर सी बात है किसी को घर से बाहर निकलना नहीं है तो घर में ही बैठे-बैठे काम करते रहना है। ऐसे में लोगों को घरों में और ज्यादा भूख लगती है और लोग कुछ भी दिन-ब-दिन खाते ही रहते है। तो आपको बता दें कि ऐसी कई खाने की चीजें है जो कि आपके सेहत को काफी नुकसान पहुंचा सकती है और हम बिना इसकी परवाह किए इसे खाते ही रहते है।

french friesपूरे दिन घर में कुर्सी पर बैठकर काम करना कितना मुश्किल है ये बात तो अब तक आप लोगों को समझ में आ ही चुकी होगी। फिजिकल एक्टिविटी शून्य होने और डाइट में सेहत के लिए हानिकारक चीजें खाना आपको काफी मुश्किल में डाल सकता है। वर्क फ्रॉम होम के दौरान कुर्सी पर जमकर घंटों तक लगातार काम करने वाले लोगों को इस दौरान अपनी डाइट का खास ध्यान रखना चाहिए। डाइट से कुछ चीजों को दूर रखकर आप सेहतमंद बने रह सकते हैं और खुद को फिट रख सकते है।
शुगर ड्रिंक-
इस दौरान शुगर ड्रिंक को एवॉयड करें। ऐसी चीजें शरीर में इंसुलिन की मात्रा बढ़ाती हैं जो बाद में नॉन एल्कोहॉलिक फैटी लिवर डिसीज या टाइप-2 डायबिटीज जैसी बीमारियों को कारण बन सकती है।

juice
जूस-
ज्यादातर लोग अपने दिन की शुरुआत जूस के साथ करते हैं। क्या आप जानते हैं बहुत से फलों के जूस में बाजार में मिलने वाली कोल्ड ड्रिंक जितना ही शुगर मिला होता है, जो आपकी सेहत के लिए बेहद घातक है।
व्हाइट ब्रेड-
ब्रेकफास्ट में बहुत से लोग व्हाइट ब्रेड खाना पसंद करते हैं। ब्लड शुगर बढ़ाने वाली व्हाइट ब्रेड में फाइबर और न्यूट्रिशन की मात्रा भी काफी कम होती है। कम से कम वर्क फ्रॉम होम होने तक तो इन चीजों का बिल्कुल सेवन न करें।

breadफ्रायड या ग्रिल फूड-
फ्रायड या ग्रिल फूड शरीर में हाई कैलोरी का कारण बन सकते हैं। इस कैलोरी को बिना वर्कआउट या एक्सरसाइज के बर्न करना मुश्किल काम है। दूसरा, उच्च ताप पर बनी ऐसी चीजें कैंसर या हार्ट डिजिज का कारण भी बन सकती हैं।
फ्रेंच फ्राइज या चिप्स-
काम करते वक्त हो सकता है आप फ्रेंच फ्राइज या चिप्स जैसी चीजें खाना पसंद करते हों, लेकिन ये भी आपके शरीर को नुकसान देंगे। फ्रेंच फ्राइज या चिप्स में भी काफी ज्यादा कैलोरी होती है। फिजिकल एक्टिविटी शून्य होने के कारण ऐसी चीजें आपका वजन भी बढ़ा सकती हैं।

chipsऑफ सीजन फ्रूट-जिस वक्त शरीर बहुत ज्यादा न थका हो उस समय शरीर को ऑफ सीजन फ्रूट्स से दूर रखें। क्योंकि फ्रेश ना होने की वजह से ऐसे फल सेहत के लिए हानिकारक हो सकते हैं।

alcoholअल्कोहल-बहुत से लोग दिनभर का स्ट्रेस दूर करने के लिए एल्कोहल का सेवन करते हैं। क्या आपको मालूम है कि एल्कोहल शरीर को डी-हाइड्रेट करता है, जो आपके लिए काफी खतरनाक हो सकता है।
तो फिर आप भी लॉकडॉउन में अपनी सेहत का ध्यान रखिए और खुद को इन चीजों से दूर रखिए ताकि आपका स्वास्थ्य सही बना रहें।

Comments

comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here