दोस्तों Facebook के बारे में कौन नहीं जानता है. सारी दुनिया में Facebook का इस्तेमाल किया जाता है. शायद हमारे भारत देश में तो कुछ ज्यादा ही इस्तेमाल किया जाता है. Facebook profile picture guard की प्रशंसा में कुछ भी कहना ठीक वैसा ही होगा जैसे कि सूरज को रौशनी दिखाना. सारी दुनिया ही इस सामाजिक तंत्र साईट कि दीवानी हुई पड़ी है. क्या कहे इस साईट के बारे में. हमारे भारत देश में शायद ही ऐसा कोई वर्ग होगा जो Facebook का इस्तेमाल ना करता हो. क्या बच्चे, युवा, बूढ़े और औरतें. इस Facebook ने तो सभी को अपने मोहजाल में ऐसा बाँध के रखा है कि पूछिए मत. सच कहे तो आज Facebook के मायाजाल से निकलना मुश्किल ही नहीं बल्कि नामुमकिन भी है. ऐसा नहीं है कि Facebook से पहले कोई भी सामाजिक तंत्र साईट नहीं थी लेकिन जब से Facebook अस्तित्व में आया है इसने सारी दुनिया में जैसे भूचाल ही ला दिया है. इस Facebook ने तो दुनिया में एक नवीन क्रांति को ही जन्म दे दिया है.
Facebook एक सामाजिक तंत्र साईट है जिसकी स्थापना ०४ फरवरी सन २००४ को हुई थी इसके संस्थापक और खोजकर्ता मार्क ज़ुकरबर्ग है. इसका मुख्यालय यू.एस. मेलनो पार्क, कैलिफ़ोर्निया में है. Facebook कि सबसे दिलचस्प बात ये है कि इसे कंप्यूटर, लैपटॉप, टेबलेट कंप्यूटर पर इन्टरनेट और मोबाइल नेटवर्क के माध्यम से आसानी से चलाया जा सकता है. Facebook पर स्वयं को रजिस्टर कर लेने के बाद इसमें आसानी से अपनी प्रोफाइल को बना सकते है और उसमे समयनुसार परिवर्तन भी कर सकते है. इसमें आप अपनी व्यवसाय, स्कूल, कॉलेज और भी बहुत कुछ की जानकारी डाल सकते है.
वैसे तो Facebook में समय–समय पर कई परिवर्तन हुए है और आये दिन नए–नए परिवर्तन होते ही रहते है. लेकिन आज हम जिस परिवर्तन कि बात करने जा रहे है वो महिलाओं की सुरक्षा की दृष्टि से बेहद ही अहम् है. अब महिलाओं को Facebook में अपनी तस्वीरों को लेकर घबराने की या डरने की कोई आवश्यकता नहीं है. अब से जो भी युवतियां या महिलायें Facebook में अपनी फ़ोटोज़ को अपलोड करेंगी उन फ़ोटोज़ को कोई डाउनलोड नहीं कर पायेगा और न ही कोई उनका दुरुपयोग नहीं कर पायेगा. बहुत समय से सामाजिक मिडिया में महिलायें ये शिकायत करती आ रही थी कि उनकी तस्वीरों को लेकर उनकी झूठी आईडी बनाई जा रही है और उन झूठी आईडी से गलत काम किये जा रहे है. उन्हें बदनाम किया जा रहा है.Facebook ने हमेशा ही अपने उपयोगकर्ताओं कि सुरक्षा और निजता का पूरा ध्यान रखा है और काफी समय से महिलाओं के सन्दर्भ में मिल रही इन शिकायतों को दूर करने के लिए प्रयासरत भी था.
प्रोफाइल पिक्चर गार्ड
फेसबुक ने प्रोफाइल पिक्चर गार्ड नामक एक नए फीचर को जारी किया है. profile picture guard फीचर का इस्तेमाल कर महिलायें स्वयं की फ़ोटोज़ को सुरक्षित कर पाएंगी और फेसबुक का पूरा-पूरा आनंद उठा पाएंगी. इस फीचर के माध्यम से अब कोई उनकी फ़ोटोज़ को डाउनलोड नहीं कर पायेगा. आज भी कई लोग ऐसे है जो अपनी फ़ोटोज़ को सार्वजनिक तौर पर फेसबुक पर दिखलाना पसंद नहीं करते है. इसकी सबसे बड़ी वजह उनकी फ़ोटोज़ को लेकर छेड़छाड़ होने का डर है जो कि पूरी तरह से गलत भी नहीं है. कुछ असामाजिक तत्वों की असामाजिक कृत्यों कि वजह से बेवजह ही महिलाओं को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. उनकी तस्वीरों का गलत इस्तेमाल न हो इसीलिए कोई भी सभ्य महिला अपनी तस्वीर सार्वजनिक नही करना चाहती है.
Go To Profile Picture, Click on edit button, there is a option Turn On / Off the Profile Picture Guard, After activating Turn On feature, you can protect your picture
Profile picture guard फीचर की विशेषता है कि जब आप अपनी प्रोफाइल पिक्चर पर जा कर “टर्न ऑन प्रोफाइल पिक्चर गार्ड” को एक्टिव करेंगे तो आपकी प्रोफाइल पिक्चर के आस-पास एक ब्लू बॉर्डर और एक ढाल दिखाई देगी जिसका मतलब है कि आपकी प्रोफाइल पिक्चर पूरी तरह से सुरक्षित हो चुकी है.
इतना ही नहीं इस फीचर की एक मुख्य विशेषता ये भी है कि कोई भी उपयोगकर्ता आपकी प्रोफाइल पिक्चर की स्क्रीन शॉट भी नहीं ले पायेगा. है ना ये एक मजेदार फीचर. फेसबुक का ये फीचर सिर्फ एंड्राइड मोबाइल पर ही उपलब्ध है.
फिलहाल तो Facebook profile picture guard फीचर अभी केवल भारत में ही आया है और इसका परीक्षण किया जा रहा है. यदि परीक्षण सफल रहा तो फिर इसे अन्य देशों में भी चालू किया जाएगा. फेसबुक के इस फीचर को विशेषकर महिलाओं के लिए ही लाया गया है.
फेसबुक के इस नए फीचर को हर कोई पसंद कर रहा है. इस तरह से कहा जा सकता है कि भारत में तो ये पूरी तरह से सफल हो चुका है. ये फीचर पूरी तरह से महिलाओं के सुरक्षा से सम्बंधित है. आज भी देखा जाए तो फेसबुक पर कई ऐसी फ़र्जी आईडी चल रही है जिनमे नाम तो किसी और का ही दिखता है और फोटो किसी और की ही दिखती है. महिलाओं के साथ-साथ अन्य वर्गों के लोग भी इस तरह कि धोखाधड़ी से परेशान था. लेकिन फेसबुक ने अब इस तरह के फर्जीवाड़े पर लगाम कस दी है.
फेसबुक के इस फीचर को सोशल मीडिया के कई संगठनों ने सेंटर फॉर सोशल रिसर्च लर्निंग लिंक्स फाउंडेशन के साथ मिलकर बनाया है. दरअसल ये संगठन भी महिलाओं की चिन्ताओ से वाकिफ था. इस फीचर से अब महिलायें ये तय कर सकती है कि उनकी फोटो को कौन डाउनलोड कर सकता है और कौन शेयर कर सकता है. इस फीचर के माध्यम से महिलाओं कि फ़ोटोज़ पूरी तरह से सुरक्षित रहेगी. यदि आप अपने किसी दोस्त, रिश्तेदार और पडौसी को फेसबुक में ढूँढना चाहते है तो जाहिर सी बात है कि आप उन्हें उनकी प्रोफाइल पिक्चर से ही ढूंढेंगे लेकिन कई बार ऐसा होता है कि फेसबुक पर महिलाओं कि फ़ोटोज़ से होने वाले फर्जीवाड़े के डर से आपके किसी परिचित ने अपनी प्रोफाइल पिक्चर नहीं लगाया है तो आप उन्हें कभी भी फेसबुक पर नहीं ढूंढ पायेंगे.
सबसे दिलचस्प बात ये है कि इस नए फीचर के साथ एक और नया फीचर आया है. इस नए फीचर के माध्यम से आप अपनी प्रोफाइल पिक्चर में तरह-तरह के डिजाइन भी जोड़ सकते है ताकि आपकी प्रोफाइल पिक्चर और भी अधिक सुन्दर और आकर्षित लगे.
आपको बताते चले कि केरल के मुख्यमंत्री श्री पिनरई विजयन ने फेसबुक के profile picture guard फीचर की बेहद ही प्रशंसा की है. उन्होंने फेसबुक द्वारा महिलाओं की सुरक्षा के लिए उठाये गए इस कदम को एक सराहनीय कार्य की संज्ञा दी है. मुख्यमंत्री विजयन ने फेसबुक के सीओओ शेरिल सेंडबर्ग को लिखा है कि
“हम महिलाओं की ऑनलाइन सुरक्षा के लिये जो कर सकते हैं, वह कर रहे हैं। क्योंकि जब आप महिला की सुरक्षा करते हैं, तो आप समाज की सुरक्षा करते हैं।”