रिटायरमेंट हर इंसान की ज़िन्दगी का वो अवसर होता है। जब इंसान अपनी ज़िन्दगी में एक सुनहरे पल को छोड़ देता है जिस पल के साथ उसने अपनी जिंदगी सवारी हो । उस समय उसकी आँखे गमो के सागर में डूबे होते हैं।
रिटायरमेंट पर स्पीच – विदाई समारोह भाषण
दोस्तों आज आप सभी ने हमारे लिए जो एक खूबसूरत शाम रखी है इसके लिए मै आप सभी को दिल से धन्यवाद देता हूँ। विसेष कर मेरे साथ काम कर रहे अपने सहपाठियों को जिन्होंने हर कदम पर मेरा साथ दिया। इस कंपनी के मनेजर साहव को और सारे स्टाप लोगों को जिन्होंने हमेसा मेरा मार्गदर्शन किया।
दोस्तों मैं जब पहली बार इस कंपनी में आया था तब से ले कर आज तक का मेरा ऐ सफर बहुत शानदार रहा। मैंने हमेसा इस कंपनी के लिए जो कुछ भी किया पूरी मेंहनत और ईमानदारी से किया। आज मेरी आँखे थोड़ी नम है पर थोड़ी ख़ुशी भी क्योकि मै आगे का अपना पूरा वक्त अब मैं अपनी फैमिली को दे पाउँगा जिसके वो हक़दार हैं ।
दोस्तों मेरी ज़िन्दगी हमेसा उतार चढ़ाओ सी रही लेकिन आप लोगो का साथ हमेसा मुझे साहस देती रही जिससे मैंने अपनी ज़िन्दगी को सबार पाया। आज मैं जो कुछ भी हूँ आप लोगों की बदौलत हूँ, आप न होते तो मेरी जिंदगी अंधेरों के सागर में डूबे रात की तरह होती। आपका सहयोग, आपका अपनापन मुझे हमेसा आपकी याद दिलाएगी।
आज हमारी ऐ कंपनी जिस मुकाम पर है ऐ हम सभी लोगो की आपसी सहयोग और आपसी भाईचारा के बदौलत है। मुझे उम्मीद है की मेरे जाने के बाद भी आपलोग वैसा हीं माहौल बनाये रखियेगा जिससे हमारी कंपनी बुलंदियों को छूता रहे।
मित्रों मैं आज एहा से कुछ मीठी कुछ खट्टी यादें ले कर जा रहा हूँ। लेकिन वो यादें मुझे हमेसा उस पलों की याद दिलाएगी जो पल मैंने आप लोगो के साथ रह कर बितायी है।
मै आज जो कुछ भी हूँ, जो कुछ भी मैंने हासिल किया है वो मेरी मेहनत और इस कंपनी के सभी लोगों का सहयोग है। मै ऊपर वाले का शुक्रगुजार हूँ जिसने मुझे आपलोगों जैसा दोस्त दिया। मैं हमेसा चाहुँगा की मेरे जाने के बाद भी आपलोगों से मेरा साथ जुड़ा रहे।
मैं एक बार फिर से मेरे लिए इतनी खूबसूरत शाम देनें के लिए आप सभी लोगों को बहुत बहुत धन्यवाद।
very useful
maja aa gya,…..jai hind