बिटकॉइन का भविष्य (FUTURE OF BITCOINS)

बिटकॉइन का भविष्य

दोस्तों विज्ञान के इस सरपट दौड़ते समय में लगातार नये-नये आविष्कार हो रहे है। और वर्तमान समय के साथ चलने के लिए व्यक्ति को चाहिये कि वह रोजमर्रा में हो रहे प्रसिद्ध आविष्कारों से अवगत रहे।

 यदि आप bitcoin से परिचित नहीं हैं तो यह लेख पढने से पहले आप बिटकॉइन क्या है? How Many Bitcoins Are There Now लेख अवश्य पढ़ें

ऐसे ही एक नए आविष्कार के बारे में आपको बताना चाहते है जो कि है बिटकॉइन (Bitcoin) । आज के समय में सबसे प्रचलित शब्द है Bitcoin। Bitcoin वर्तमान की सबसे अधिक मूल्य वाली Decentralized Global Cryptocurrency है । परन्तु अन्य मुद्रा (जैसे कि भारत में रूपया, अमेरिका में डॉलर, यूरोपीय यूनियन के देशों में यूरो) की तरह हम बिटकॉइन को अपनी जेब में नहीं रख सकते और ना ही तिजोरी के ताले में सुरक्षित कर सकते है एवं इसे एक विशेश Digital Bitcoin Wallet में ही सुरक्षित कर सकते है। वर्तमान समय में निवेश करने का सबसे नया तरीका है बिटकॉइन, इंटरनेट पे निर्भर होने के कारण इसे Virtual Currency एवं Digital Currency भी कहते है।

बिटकॉइन से कमाई कैसे (Earning from Bitcoins)

बिटकॉइन से भारत में कमाई करने के लिए सबसे पहले हमें बिटकॉइन प्राप्त करना होगा तथा उसे हमारे बिटकॉइन वालेट (Bitcoin Wallet) में सेव करना होगा, फिर उसे भारतीय मुद्रा में परिवर्तित करके हम उसे अपने बैंक में ऑनलाइन जमा करवा सकते है या अन्य लेनदेन कर सकते हैं। बिटकॉइन वालेट बनाने, बिटकॉइन का लेनदेन करने (Transaction of Bitcoin) के लिए वर्तमान में बहुत सी वेबसाइट एवं मोबाइल एप्पलिकेशन है जिनके जरिये हम बिटकॉइन प्राप्त कर सकते है।

यूँ तो बिटकॉइन की दर उसी तरह निरंतर परिवर्तित होती रहती है, जिस तरह मुद्रा दर परिवर्तित होती है। एक बिटकॉइन की तुलना अगर भारतीय मुद्रा से करें तो वर्तमान में एक बिटकॉइन 336532.51 Indian Rupee है, जो कि शेयर मार्केट की तरह निरन्तर बदलती रहती है। घबराऐं नहीं दोस्तों बिटकॉइन प्राप्त करने या इसमें निवेश करने के लिए आपको इतनी बड़ी राशि लगाने की जरूरत नहीं है। बिटकॉइन का सबसे छोटा हिस्सा (जिसे mBTC अथवा सातोशी कहते है) होता है 0.00000001 इपजबवपद । अर्थात 100000000 सातोषी मिलकर एक बिटकॉइन बनाते है।

एक अज्ञात व्यक्ति जिसका नाम सातोशी नाकामोतो ने इस virtual currency बिटकॉइन का आविष्कार किया अतः उनके नाम पर बिटकॉइन का सबसे छोटा हिस्सा रखा गया है। Bitcoin के सारे Transactions blockchain द्वारा रिकोर्ड किये जाते है।

https://pixabay.com/en/bitcoin-btc-cryptography-1813507/

बिटकॉइन का भविष्य/ FUTURE OF BITCOINS

मित्रों जिस तरह पुरातन काल में मुद्रा के आविष्कार के सदियों पहले जीवन यापन हेतु आवष्यकता की वस्तुएं प्राप्त करने के लिए बार्टर पद्धति (Barter System) का इस्तेमाल करते थे। फिर मुद्रा के प्रवेश से जीवन यापन और आसान हो गया और लोगों ने मुद्रा को अपने जीवन में उतार लिया। समय समय पर मुद्रा के प्रचलन में नवीनीकरण होता रहा और नई मुद्राऐं प्रवेश में आती रही जिनको लोगों ने ना सिर्फ अपनी आवष्यकताओं की पूर्ति के लिए मुद्रा का इस्तेमाल किया परन्तु विलासिता और जीवन स्तर बढ़ाने में भी मुद्रा को बेहद योगदान रहा।
सन् 1875 में भारत में सर्वप्रथम बोम्बे शेयर एक्सचेंज (BSE) की स्थापना की गयी। और बहुत समय से शेयर मार्केट देश की जरुरत बन गया है।
आज देश में इंटरनेट इस तरह छाया है जैसे जमीन पर नीला अम्बर। ब्लॉग्स, ऑनलाइन शोपिंग, ऑनलाइन मार्केटिंग, यू ट्यूब, सोशल मीडिया ये सभी आज देश की अर्थव्यवस्था एवं आसान जीवन यापन को आसान बनाने में टॉनिक का कार्य करते है।

इसी तरह ये नई आभासी मुद्रा ‘बिटकॉइन’(Bitcoin) भी दुनियाभर में अपनायी जा रही है और देश के लोग भी इससे बेहद तेजी से परिचित हो रहें है। बिटकॉइनअर्न करना (To earn Bitcoin), रिसेल (Resell) करना, भारतीय मुद्रा में कनवर्ट (Convert into INR) करना बेहद आसान होने और इसमें अच्छे रिर्टन/मुनाफा होने के कारण लोग इसे पसन्द कर रहे हैंA

आइये बात करते है इस नई virtual cyptocurrency की कुछ संभावनाओं की

  •  Bitcoins Transactions (बिटकॉइन में लेनदेन): बिटकॉइन का लेन देन आसान और नगद की आवष्यकता न होने की वजह से इसका प्रचलन बढ़ेगा। वर्तमान में वैष्विक स्तर की कई कम्पनियाँ बिटकॉइन को स्वीकार करती है जैसे Microsoft, Intuit, overstock.com, Dish Network, Paypal, WordPress.com आदि।

  • जापान ने बिटकॉइन को वैध मुद्रा घोषित कर दिया है, जिससे लोग आसानी से इससे transactions कर रहें है। इसी चरण को देखते हुए रूस व कुछ अन्य देश भी इसे वैध मुद्रा (Legitimate currency) घोषित करने की तैयारी में है।
  •  भौतिक स्वरुप नहीं होने से चोरी की संभावना नहीं: Digital Currency का भौतिक स्वरुप नहीं होने के कारण इसकी सुरक्षा की टेंशन से व्यक्ति मुक्त रह सकता है। Cyber Crime से बचने के लिए इसे blockchain तथा Digital coding के द्वारा पूरी तरह से सुरक्षित किया गया है।

  • सीमाओं से परे लेन देन अधिक (Borderless Transactions) इन्टरनेट आधारित लेनदेन होने की वजह से अन्तर्देषीय सरहदें इस Virtual cryptocurrency की रूकावट नहीं होगीं। तथा अन्तर्राट्रीय लेन देन में बढ़ोतरी होगी।
  • काले धन को सफेद करने की आषंका बढ़ेगीः भारत सहित कई देषों की सरकारें बिटकॉइनके बढ़ते व्यापक प्रयोग से चितिंत है, क्योंकि इसमें निवेश कर कई Black Money holders अपनी Black Money को White Money में आसानी से परिवर्तित करा सकेंगें।

  • दुरुपयोग की आषंका: किसी सरकार का नियंत्रण न होने की वजह से इसके दुरुपयोग की आषंका हमेषा बनी रहती है, कई आतंकवादी गतिविधियों और अपराधों को भी ये बढ़ावा दे सकती है।
  •  बिटकॉइनके समान अन्य और करेंसी का प्रचलन: वर्तमान में बिटकॉइनके व्यापक प्रचलन से कई अन्य डिजिटल मुद्राओं के प्रचलन में आने की भी खबरें सामने आ रही हैं। जिनमें Ethereum, lite coin, Zcash, Dash, Ripple, Monero मुख्य है।

     

 

 

Cryptocurrency श्रृंखला के ये लेख आपको इसके बारे में विस्तार से बताएँगे 

बिटकॉइन क्या है? How Many Bitcoins Are There Now

Bitcoin (बिटकॉइनकैसे काम करता है ? Bitcoin में माइनिंग कैसे करते है

बिटकॉइन में निवेश कैसे करें 

बिटकॉइन का भविष्य

Comments

comments

4 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here